Year Ender 2022: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से लेकर शौर्या और अनोखी की कहानी तक बंद हुए ये 8 शो

टीवी इंडस्ट्री में कई बढ़िया शोज आए और गए हैं. यूं तो हर महीने टीवी पर नए सीरियल शुरू होते हैं लेकिन हर शो की किस्मत में लंबे समय तक चलना नहीं होता है. तो आज हम ऐसे ही कुछ शो लेकर आए है जो शुरु होते ही खत्म हो गएं. शो ज्यादा दिन अपनी पकड़ नहीं बना पाएं और बदकिस्तमी से बंद हो गए.

1. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस के सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीजन 3 को लेकर खबर है कि यह बंद होने जा रहा है. शो को शुरू हुए एक महीना हुआ है और अब यह बंद हो चुका है.

2. शौर्या और अनोखी की कहानी

सीरियल  शौर्या और अनोखी की कहानी सात महीने में बंद हो गया था. दिसंबर 2020 में शुरू हुआ शो कम टीआरपी  की वजह से  नहीं चल पाया था. इस बात से एक्टर करणवीर शर्मा काफी परेशान हुए थे.

.3. इश्क पर जोर नहीं

इश्क पर जोर नहीं सीरियल मार्च 2021 में शुरू हुआ था और इसके पांच महीने बाद ही यह बंद हो गया था. शो को लेकर परम सिंह ने कहा था, ‘हमने इस साल मार्च में इस शो को शुरू किया था और मुझे लगा था कि कम से कम यह 8-9 महीने तक चलेगा, लेकिन यह पांच ही महीनों में बंद हो रहा है. मुझे इसका कारण नहीं पता लेकिन मेकर्स ने निणय ले लिया है तो हम कुछ नहीं कर सकते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ishq par zor nahin (@ishqi_ahaan)

4.शादी मुबारक

रति पांडे और मानव गोहिल का सीरियल शादी मुबारक अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और नौ महीनों के अंदर बंद हो गया था. कोरोना महामारी को शो के बंद होने की वजह बंद होने की वजह बताया गया था. मानव ने कहा था कि ‘नए एपिसोड ना आने की वजह से जनता इससे दूर हो गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)

5. स्टोरी 9 महीने की

IVF प्रेग्नेंसी पर बना सुकीर्ति कांडपाल का यह शो नवंबर 2020 में शुरू हुआ था और छह महीने में बंद हो गया था. शो की कहानी तो दर्शकों के लिए नई थी लेकिन  इसे ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया. साथ ही कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग पर भी असर पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Story 9 Months Ki (@story9monthski)

6. ऐ मेरे हमसफर

दंगल टीवी का सीरियल ऐ मेरे हमसफर भी अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और आठ महीने के अंदर बंद हो गया था. शो में नमिश तनेजा और टीना एन फिलिप ने काम किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DiPu❤ (@piku_editz)

7. गुप्ता ब्रदर्स

हितेन तेजवानी का सीरियल गुप्ता ब्रदर्स अपनी शुरुआत के चार महीने में ही बंद हो गया था. हितेन ने इस बारे में कहा, ‘मुझे अपने शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद में उसको रिप्लेस करने वाले शो के प्रोमो को देखकर पता चला था. तब मैंने शो के प्रोड्यूसर को कॉल किया था और पूछा था कि ये सब क्या हो रहा है.वो भी खबर सुनकर हैरान थे. यह निर्णय रातोंरात लिया गया था.

8. सरगम की साढ़े साती

सीरियल सरगम की साढ़े साती फरवरी 2021 में ऑन एयर होने के दो महीने में बंद हो गया था. शो को लेकर लीड एक्ट्रेस Anjali Tatrari ने एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था, ‘मैं इस शो को काफी एन्जॉय कर रही थी. सेट का माहौल बहुत हल्का और मस्तीभरा रहा करता था. लेकिन जब मुझे पता चला कि शो बंद हो रहा है तो मैं काफी परेशान हो  गई थी. मैं नहीं चाहती थी कि शो इतनी जल्दी बंद हो.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sargam.ki.sadhe.satti

‘शादी मुबारक’ से लेकर ‘शौर्य और अनोखी की कहानी’ तक, 1 साल के अंदर ही बंद हुए ये 9 TV शोज

बीते साल कई नए सीरियल्स लौंच हुए लेकिन कुछ ही सीरियल्स फैंस के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो पाए. वहीं कुछ सीरियल्स पर थोड़े ही दिनों में ताला लग गया. आइए आपको बताते हैं किन सीरियल्स को झेलनी पड़ी लौकडाउन की मार…

  1. लॉकडाउन की लवस्टोरी

बीते दिनों बौयफ्रेंड संग शादी करने वाली एक्ट्रेस सना सैय्यद का  स्टार प्लस का सीरियल लॉकडाउन की लवस्टोरी (Lockdown Ki Love Story) भी बंद हो गया. सीरियल में मोहित मलिक संग रोमांस करते हुए सना सैय्यद का सीरियल केवल 125 एपिसोड ही चल पाया, जिसके बाद मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, पोर्नोग्राफी बनाने व बेचने के लगे आरोप

2. शादी मुबारक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by surbhi tyagi (@angelic.tyagi19)

टीवी एक्टर मानव गोहिल (Manav Gohil) और रति पांडे (Rati Pandey) का स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला सीरियल शादी मुबारक (Shaadi Mubarak) ने औडियंस के दिल में खास जगह बना ली थी. लेकिन बावजूद इसके मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया.

3. गुप्ता ब्रदर्स

हितेन तेजवानी के सीरियल गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers) को कम टीआरपी के चलते 4 महीने बाद ही बंद करना पड़ा था. हालांकि इसमें कई बड़े अभिनेता भी नजर आए थे.

4. सरगम की साढ़े साती

अहम रोल में नजर आने वाली अंजलि तिवारी सरगम की साढ़े साती (Sargam Ki Sadhe Satii) शो को कम टीआरपी के चलते 2 महीने में ही बंद करने का फैसला लिया गया.

5. स्टोरी 9 मंथ्स की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TV lover (@_tv_ke_duniya)

सोनी टीवी पर लॉकडाउन के दौरान स्टोरी 9 मंथ्स की (Story 9 months ki) शो भी लॉन्च हुआ, जो कि जल्द ही बंद हो गया. हालांकि शो की कहानी औडियंस को पसंद आने लग गई थी.

 6. शौर्य और अनोखी की कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @karan_ki_deba

करणवीर शर्मा और देबात्तमा साहा के सीरियल शौर्य और अनोखी की कहानी (Shaurya Aur Anokhi Ki Kahani) बीते साल दिसम्बर में लॉन्च किया गया था. लेकिन मेकर्स ने इस सीरियल को 7 महीने में ही बंद करने का फैसला ले लिया.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

7. इश्क पर जोर नहीं

लौकडाउन के दौरान मार्च में लॉन्च किए गए सीरियल इश्क पर जोर नहीं (Ishk Par Zor Nahi) 5 महीने के अंदर ही इसे ऑफ एयर हो गया था. हालांकि लीड एक्टर का कहना था कि उन्हें लगा था कि ये शो कम से कम 9 महीने तो चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इसके अलावा स्टार भारत पर आने वाला शो मेरी दुर्गा (8) भी कम वक्त में ही ऑफ एयर कर दिया गया.

बता दें, लौकडाउन के कारण जैनिफर विंगेट के पौपुलर सीरियल बेहद-2 (9) के दूसरे सीजन को बंद कर दिया था. हालांकि फैंस को ये सुनकर बहुत बुरा लगा था.

पटियाला में फिल्माया गया सीरियल ‘शौर्य और अनोखी की कहानी‘, जानें क्या है वजह

इन दिनों मनोरंजन जगत में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है. इसी वजह से अब सभी चैनल अपने सीरियल की कहानी की पृष्ठभूमि के अनुसार कुछ शुरूआती एपीसोड वास्तविक जगहों पर फिल्माने लगे हैं. इसी वजह से कोरोना महामारी के वक्त भी ‘स्टार प्लस’पर अतिशीघ्र प्रसारित होने वाले सीरियल ‘शौर्य और अनोखी की कहानी‘ का फिल्मांकन छोटी टीम के साथ पंजाब के पटियाला हर में किया गया.

इस सीरियल में शौर्य का किरदार निभा रहे अभिनेता करणवीर शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान आउटडोर में शूटिंग करने के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहते हैं-‘‘यूं तो हमने इस सीरियल की शूटिंग कुछ ही दिनों पहले मुंबई में शुरू की थी,  हालांकि शुरुआती दृश्यों के कुछ सिक्वेंस को ही फिल्माया गया था, क्योंकि उन्हें वास्तविक लोकेशंस में फिल्माना आवश्यक था. ताकि दर्शकों को इसका प्रामाणिक एहसास हो सके. इसके अलावा इस सीरियल की कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर है, इसलिए इसकी आउटडोर शूटिंग को पटियाला में करने का फैसला किया गया. मेरी सह-कलाकार,  देबतमा और मैंने एक छोटी  क्रू टीम के साथ पटियाला की यात्रा की. हमने वहां कुछ दिनों तक शूटिंग की और सुरक्षित मुंबई लौट आए. यह वास्तव में एक यादगार अनुभव था. ”

ये भी पढ़ें- गरीबों की मदद के कारण दोबारा सुर्खियों में आए सोनू सूद, प्रॉपर्टी गिरवी रखकर कर रहे लोगों की मदद

पटियाला में शूटिंग के दौरान अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अनोखी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री देबतमा साहा ने कहा-“मैं यह सुनकर बहुत खुश और उत्साहित थी कि हम पटियाला में शूटिंग करने जा रहे थे. पटियाला एक खूबसूरत जगह है, बहुत कलरफुल और इन सबसे ऊपर यह कि यह जगह मुझे अपने होम टाउन असम की याद दिलाता है. सभी सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करते हुए यूनिट ने हमारी बहुत देखभाल की. कुल मिलाकर यह एक सुखद अनुभव था और मैं खुद को इस अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए भाग्यशाली मानती हूं. ”

पटियाला में ‘‘शौर्य और अनोखी की कहानी’’के फिल्मांकन में दीपा परब,  पंकज कालरा,  फलक नाज और प्यूमोरी घोष जैसे अन्य कलाकारों ने भी हिस्सा लिया.

कहानीः

सीरियल की कहानी पंजाब के एक छोटे शहर की लड़की अनोखी भल्ला (देबतमा साहा) की है, जिसके करियर बनाने और आत्मनिर्भर होने जैसे बहुत ही साधारण सपने हैं.  हालाँकि, वह पुरुष प्रधान समाज और रूढ़िवादी सोच के चलते कई  विभिन्न चुनौतियों का सामना करती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा से बदला लेने के लिए काव्या चलेगी नई चाल, बेटी पाखी को बनाएगी मोहरा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें