Christmas 2023: कियारा को बाहों में लेकर Kiss करते हुए नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें रोमांटिक फोटो

Kiara Advani and Sidharth Malhotra Christmas Photos: बॉलीवुड के क्यूट और सबसे प्यारे कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी ने शादीशुदा जोड़े के रुप में पहली बार क्रिसमस साथ में मनाया. कपल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. क्रिसमस के मौके पर पत्नी कियारा ने सिद्धार्थ के साथ  रोमांटिक तस्वीर साझा की और फैंस को बधाई दी.

इस तस्वीर में सिद्धार्थ ने पत्नी कियारा को बाहों में कसकर पकड़ा हुआ है और उनके गालों पर प्यारा सा किस कर रहे हैं. बीते रात जब यह तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की तो लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आनी शुरु हो गई है. फैंस कियारा-सिद्धार्थ की रोमांटिक फोटो पर ढ़ेर सारा प्यार लूटा रहे है.

करण जौहर ने किया कमेंट

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की रोमांटिक फोटो पर फिल्म मेकर करण जौहर ने किया कमेंट. करण जौहर ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी बनाए हैं. इस तस्वीर में कियारा ने रेड कलर की सुंदर ड्रैस पहनी है वहीं सिद्धार्थ ने ब्लैक शर्ट और रेड कलर की पैंट पहन रखी है. इसके साथ ही कियारा ने अपने हैड पर रेंडियर वाला क्यूट सा हेयरबैंड लगाया हुआ है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इसी साल हुई थी कियारा- सिद्धार्थ की शादी

दरअसल, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवारी 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी. ‘शेरशाह’ मूवी के दौरान दोनों में प्यार का परवान चढ़ा था. इसी फिल्म के गाने पर कियारा ने शादी में एंट्री ली थी, जो काफी वायरल हुई थी.

कियारा और सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ अपनी फिल्म ‘योद्धा’ पर काम कर रहे हैं और वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे है. वहीं कियारा आडवाणी की पाइपलाइन में ‘गेम चेंजर’ और एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ है.

Holi 2023: सिड-कियारा से लेकर रणबीर-आलिया तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगे ये 5 कपल

देशभर में होली 8 मार्च को धूमधाम से मनाई जाने वाली है, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. होली का यह त्यौहार फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी धमाकेदार तरह से मनाया जाता है. खास बात यह है कि इस साल मनोरंजन की दुनिया में कई सेलेब्स शादी के बाद पहली बार अपने पार्टनर के साथ होली मनाते हुए दिखाई देंगे. आज हम आपको ऐसे ही सेलिब्रिटी इसके बारे में बताने वाले हैं, जिनकी यह पहली होली होने वाली है.

1- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

आलिया और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी. आलिया की शादी का इंतजार फैंस से लेकर उनके बॉलीवुड के फ्रेंड्स तक को था. यह जोड़ी एक दूसरे को पिछले 5 सालों से डेट कर रही थी, जिसके बाद एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी कर ली और यह कपल इस साल अपनी पहली होली मनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि ये कपल पहली होली अपनी बेटी राहा कपूर के साथ सेलिब्रेट करेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

2- आथिया शेट्टी और केएल राहुल

सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने जनवरी महीने में मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है. आथिया की शादी काफी प्राइवेट थी, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. आथिया और केएल राहुल एक दूसरे को सालों से डेट कर रहे थे. ये कपल भी अब एक साथ होली सेलिब्रेट करने के लिए बेहद उत्साहित हैं और फैंस भी उनकी तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

3- कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में रॉयल वेडिंग की, जिसके बाद दिल्ली से लेकर मुंबई में उनका ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ है. यह कपल भी एक-दूसरे से फिल्म के सेट पर मिला था और वहीं से प्यार का सिलसिला शुरू हो गया. इस जोड़े को होली सेलिब्रेट करना काफी पसंद है. पहले भी दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हो चुकी है और शादी के बाद पहली बार ये कपल आपको एक साथ होली मनाते हुए दिखाई देगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

4- ऋचा चड्ढा और अली फज़ल

बॉलीवुड की बिंदास गर्ल ऋचा चड्ढा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अली फज़ल से पिछले साल शादी की थी. ऋचा ने अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई लखनऊ और दिल्ली में भी आयोजित किया था. हालांकि, अभिनेत्री का दावा है कि उन्होंने अली से ढाई साल पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. लेकिन, वो इस बात का खुलासा नहीं करना चाहती थी. वहीं, ये कपल भी अपनी शादी के अलाउंसमेंट के बाद पहली बार होली एक साथ मनाएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

5- हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया

‘शाका लाका बूम बूम’ में संजना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने भी अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से 4 दिसंबर को जयपुर में शादी की थी. हंसिका की शादी एक बेहद ग्रैंड वेडिंग थी, जिसपर एक वेब सीरीज़ भी जल्द अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली है। इसमें आपको कपल की रॉयल वेडिंग की कुछ झलकियां दिखाई देंगी . हालांकि, ये कपल भी मार्च में पहली बार साथ में होली सेलिब्रेट करने के लिए बिलकुल तैयार है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें