चेहरे पर पिंपल्स के ब्लैक मार्क्स हैं, ठीक करने के लिए घरेलू उपाय बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 26 साल है. मेरी रंगत सांवली है. मेरे चेहरे पर पिंपल्स के ब्लैक मार्क्स हैं. कृपया ठीक करने के लिए घरेलू उपाय बताएं?

जवाब

अगर दाग गंभीर, पुराने और गहरे हैं, तो उन्हें हटाने के लिए आप को किसी विशेषज्ञ की सलाह की जरूरत होगी. चेहरे के दागधब्बों को हटाने के लिए 1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका, 2  छोटे चम्मच शहद, आवश्यकतानुसार पानी को मिला कर पेस्ट तैयार कर लें और इस का प्रयोग करें. सेब के सिरके में ऐंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं.  इस मिश्रण को रुई की मदद से अपने चेहरे और मुंहासे के दाग पर लगा कर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. आप इसे हर रोज या हर दूसरे दिन लगा सकती हैं.

आज की भागदौड़ भरी और व्यस्त जीवनशैली का विपरीत असर चेहरे की स्किन पर पड़ता है, जिससे स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. इन समस्याओं में पिंपल्स का होना सबसे आम है और इससे निपटने के लिए हम कई उपाय भी करते हैं.

अक्सर हम इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि किस तरह हमारा फेशियल क्लेन्जर पिंपल्स से छुटकारा दिलाने के बजाय और भी नुक्सान पहुंचा रहा है. साधारण टॉयलेट सोप पिंपल्स के लिए नुक्सानदायक होने के साथ-साथ उन्हें बढ़ा भी सकता है.

सोप पिंपल्स से निपटने के लिए सही उपाय क्यों नहीं हैं?

यदि चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो ऐसे में साबुन का इस्तेमाल करना पिंपल्स के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. चेहरे की स्किन शरीर की बाकी स्किन की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होती है. साबुन चेहरे के पीएच स्तर को प्रभावित करता है, जिससे स्किन रूखी नजर आने लगती है. चेहरा जब ज्यादा ड्राई हो जाता है, तब यह तेल ग्रंथियों को सक्रिय कर देता है. ऐसे में पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया स्किन पर पनपने लगते हैं और पिंपल्स की समस्या भी बढ़ने लगती है.

स्किन टोन के हिसाब से खरीदें नेल पौलिश 

आपकी फ्रेंड ने बहुत गहरे रंग की नेल पोलिश लगाई , जिसे देखकर आप उसके हाथों की दीवानी बन गई. और बिना कुछ सोचें आपने भी उसे खरीदने का मन बना लिए. लेकिन जब आपने उसे पने नाखूनों पर टाई किया तो आपको न कोई तारीफ मिली और न ही आपके हाथों की रौनक बढ़ी , जिसे देखकर आप निराश हो गई. लेकिन क्या आपने सोचा  है कि आपके साथ ऐसा क्यों हुआ? इसका कारण है कि जिस तरह स्किन टोन व स्किन टाइप को ध्यान में रखकर क्रीम्स का चयन किया जाता है, ठीक उसी तरह नेल पौलिश का भी. ताकि वो आपके हाथों को भद्दा नहीं बल्कि उसकी रौनक को बढ़ाने का काम करें. तो चलो जानते हैं कि किस स्किन टोन पर कैसी नेल पौलिश अच्छी लगेगी.

स्किन टोन को ध्यान में रखें 

– अगर आपकी स्किन वाइट है और आप बहुत अधिक ग़हरे शेड्स लगाना चाहती हैं तो आपके हाथों पर डार्क ब्लू, रेड, मजेंटा , ऑरेंज, रूबी शेड्स काफी ज्यादा फबेंगे. क्योंकि ये आपके हाथों को और ब्राइट बनाने का काम करते हैं. आप ट्रांसपेरेंट शेड्स को  टाई न करें, क्योंकि ये आपकी स्किन में मिल जाने के कारण आपके हाथों को डल दिखाने का ही काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- मास्क के साथ मेकअप में किन बातों का रखें ध्यान

– अगर आपका स्किन टोन डस्की यानि सांवली स्किन है तो आप ज्यादातर नेल पैंट्स टाई कर सकते हैं. क्योंकि डस्की ब्यूटी का कोई मुकाबला जो नहीं है, उन पर ज्यादातर चीजें फबती हैं.  इन पर ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स जैसे पिंक, येलो, ऑरेंज के साथसाथ मैटेलिक कलर्स जैसे गोल्ड और सिल्वर कलर भी काफी अच्छे लगते हैं. क्योंकि ये स्किन टोन को और उभारने का काम जो करते हैं.

– आपका स्किन टोन अगर डार्क है और आप यह सोच रही हैं कि मेरे नेल्स पर तो कोई भी नेल पौलिश सूट नहीं करेगी तो आपकी ये सोच बिलकुल गलत है. क्योंकि अगर आप डीप रेड, पिंक और नियोन  कलर्स अपने नेल्स पर लगाती हैं तो ये कलर्स अच्छे से ब्लेंड होकर आपकी स्किन को वाइब्रेंट लुक देने का काम करते हैं.

अलग अलग प्रकार की नेल पौलिश   

अभी हमने बात करी थी स्किन टोन के हिसाब से नेल पौलिश खरीदने की, लेकिन आपको बता दें कि नेल पौलिश भी कई तरह की होती हैं. जैसे मैट, शीर फिनिश, ग्लोसी, क्रीमी, ग्लिटरी, मेटालिक, टेक्सचरड फिनिश, जो हर स्किन टोन पर सूट करती है. इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज़ करके अपने हाथों की खूबसूरती को बड़ा सकती हैं. वैसे आजकल जैल और लौंग लास्टिंग ग्लोसी फिनिश वाली नेल पौलिश काफी डिमांड में हैं.

कैसे लगाएं नेल पौलिश 

भले ही आपने अपनी स्किन टोन के हिसाब से नेल पौलिश का चयन किया हो , लेकिन अगर उसे सही तरीके से नहीं लगाया तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है. इसलिए जब भी नेल पौलिश लगाएं तो सबसे पहले नेल्स को अच्छे से फाइल कर लें, ताकि नेल पौलिश उभर कर आ सके. साथ ही आप हमेशा ड्राई नेल्स पर ही नेल पौलिश अप्लाई करें , क्योंकि इससे उसके हटने का डर नहीं रहता है. नाखूनो पर हमेशा नेल पोलिश की फिनिशिंग नजर आए , इसके लिए आप पहले सिंगल कोट लगाएं, फिर उसके सूखने के बाद ही दूसरा कोट अप्लाई करें. आप चाहें तो क्यूटिकल आयल का इस्तेमाल नेल पेंट अप्लाई करने के बाद जरूर करें, क्योंकि इससे नेल्स हाइड्रेट रहते हैं. समय समय पर मेनीक्योर करवाती रहें , क्योंकि इससे नेल्स क्लीन रहेंगे, जो न सिर्फ दिखने में अच्छे लगेंगे बल्कि नेल्स को मजबूत बनाने के साथसाथ उनकी ग्रोथ में भी मददगार साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- 6 TIPS: खूबसूरत स्किन के लिए ग्रीन टी फेस पैक

खरीदें हमेशा ब्रैंडेड नेल पौलिश 

जितना जरूरी होता है स्किन टोन के हिसाब से नेल पौलिश को खरीदना, उतना ही जरूरी होता है ब्रैंडेड नेल पौलिश को खरीदना. क्योंकि लोकल नेल पौलिश भले ही आपको सस्ते दामों और डिफरेंट कलर्स में मिल जाए , लेकिन वो नेल्स को कमजोर बनाने के साथसाथ उनके मोइस्चर को चुरा लेती है. साथ ही बहुत ज्यादा केमिकल्स  वाली नेल पौलिश इस्तेमाल करने  से नेल्स पर पीलापन आने लगता है. इसलिए जब भी खरीदें हमेशा ब्रैंडेड नेल पौलिश ही खरीदें.

किस स्किन टोन पर कैसा मेकअप फबेगा, जानिए यहां

महिलाओं को यह गलतफहमी होती है कि वे चेहरे पर क्रीम, पाउडर औैर कौस्मैटिक के दूसरे उत्पादों को लगा कर खूबसूरत दिखने लगेंगी. लेकिन ऐसा नहीं है. मेकअप चेहरे के आकार और त्वचा के रंग को ध्यान में रख कर ही करना चाहिए. तभी वह आप को खूबसूरत दिखाने में मदद कर सकता है.

बीते दिनों दिल्ली प्रैस भवन में गृहशोभा की फेब मीटिंग में प्रतिभागियों को मेकअप के इन्हीं गुरों को सिखाने के लिए शिल्पी ब्यूटी सैलून की मेकअप आर्टिस्ट शिल्पी कपूर ने बताया कि मेकअप हमेशा ऐसा होना चाहिए जिस से खूबसूरती निखर कर सामने आए.

गोरी त्वचा का मेकअप

सैशन की शुरुआत हुई फेयर स्किन यानी गोरी त्वचा के मेकअप टिप्स से जिस में शिल्पी ने बताया कि ज्यादातर पेल या फेयर स्किन वाली महिलाओं की त्वचा नाजुक होती है. जरा सी भी ईचिंग या स्क्रैच से उन का चेहरा लाल हो जाता है और उन की त्वचा पर मार्क्स दिखाई देते हैं. इसलिए इस रंग की महिलाओं को अलग तरह के मेकअप की जरूरत होती है.

पेल या फेयर स्किन पर मेकअप के दौरान गलती होने के बहुत चांसेज होते हैं. साथ ही गलत तकनीक से किए गए मेकअप से चेहरा भद्दा लगने लगता है.

ये भी पढ़ें- मानसून और कोविड-19 महामारी में त्वचा का रखें खास ख्याल

रंगों का इस्तेमाल

गोरे रंग या फेयर स्किन पर ब्राइट कलर हमेशा ही अच्छे लगते हैं. इसलिए मेकअप में भी इस बात का ध्यान रखें. फेयर कलर की महिलाओं को मेकअप में हमेशा डार्क और थोड़े चमकीले रंगों का प्रयोग करना चाहिए. वैसे ब्रौंज कलर फेयर कलर वालों पर बहुत खूबसूरत लगते हैं. खासतौर पर होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए.

फाउंडेशन

कई बार रंग साफ होेने की वजह से महिलाएं मेकअप बेस नहीं बनातीं. लेकिन यह गलत है. फाउंडेशन के इस्तेमाल से त्वचा को स्मूथ बेस मिलता है. साथ ही इस से स्किन टोन भी एक जैसा हो जाता है. यहां एक बात पर ध्यान देना जरूरी है. वह यह कि फेयर कलर वालों को फाउंडेशन चुनते वक्त बहुत सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि यदि वे गलत फाउंडेशन का चुनाव करेंगी, तो उन का रंग काला या फिर ग्रे दिखने लगेगा. खासतौर पर रोशनी में गलत फाउंडेशन का असर ज्यादा दिखाई देता है. इसलिए फाउंडेशन लगाने से पहले उसे एक बार त्वचा पर लगा कर टैस्ट कर लेना चाहिए.

आंखों के लिए साधारण मेकअप

गोरे रंग वाली महिलाओं को आंखों का मेकअप जहां तक हो साधारण रखना चाहिए. वैसे तो इन के लिए काजल, आईलाइनर और मसकारा ही पर्याप्त होता है, लेकिन हलके रंग का आईशैडो भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- DIY डीटोक्स फेस मास्क

ब्लशर जरूर लगाएं

गालों पर कभी भी ब्लशर का इस्तेमाल करना न भूलें. इस के बिना आप का मेकअप पूरा नहीं होगा. पेल स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग दिखाने के लिए हलके ब्लशर की जरूरत होती है.

सांवली त्वचा का मेकअप

डार्क स्किन यानी सांवली त्वचा वाली महिलाओं को हमेशा इस बात की शिकायत रहती है कि वे अपनी त्वचा की रंगत को निखार नहीं सकतीं. इस के लिए वे बाजार में उपलब्ध बहुत सारे उत्पादों का प्रयोग करती हैं. कभीकभी इस की वजह से वे हीन भावना का शिकार भी होती हैं. लेकिन डार्क स्किन वाली महिलाएं भी मेकअप के जरीए अपनी त्वचा की रंगत को निखार सकती हैं और किसी भी समारोह में अलग दिख सकती हैं. ऐसी त्वचा वाली महिलाओं को मेकअप के दौरान अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना चाहिए. इस के अलावा अपने चेहरे से मिलताजुलता कलर लिपलाइनर और ब्लशर का इस्तेमाल कर वे खूबसूरत दिख सकती हैं.

लिक्विड फाउंडेशन करें इस्तेमाल

सांवली महिलाएं मेकअप के लिए लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल करें, क्योंकि यह त्वचा के रंग से मिल जाता है. यदि आप को अपनी स्किन टोन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन नहीं मिलता है, तो आप 2 रंगों के फाउंडेशन को मिला कर अपनी टोन का रंग बना सकती हैं. फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मौइश्चराइजर लगाना न भूलें.

ब्लशर का इस्तेमाल कभीकभी

डार्क स्किन वाली महिलाओं को हमेशा चेहरे पर ब्लशर नहीं लगाना चाहिए. हां, कभीकभार पार्टी आदि में आप इस का प्रयोग कर के एक सुंदर सा लुक पा सकती हैं. चेहरे को ब्लश करने के लिए डीप औरेंज, वाइन या कोरल रंगों का प्रयोग करें.

लिपस्टिक का प्रयोग

सांवली त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक का चुनाव भी रंग के हिसाब से करना चाहिए. जिन महिलाओं का रंग डार्क हो उन्हें पेल कलर्स यानी हलके रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. अगर आप को लिपस्टिक लगाना पसंद है तो आप डार्क कलर की ही लिपस्टिक लगाएं, जैसे वाइन, रैड, प्लम और ब्राउन आदि रंग आप की सुंदरता निखारेंगे.

ये भी पढ़ें- खीरा है स्किन के लिए हीरा

आईब्रोज के लिए

ऐसी महिलाओं को मेकअप के दौरान अपनी आइब्रोज को नजरअंदाज बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. अपनी आईब्रोज को शेप देने के लिए पैंसिल और पाउडर का प्रयोग करना बेहतर होगा. ये आप की आंखों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें