स्लीवलेस स्वेटर: न्यू फैशन ट्रेंड्स

फैशन का ट्रेंड हर वक्त बदलता रहता है. इस बदलते ट्रेंड को फॉलो करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि महिलाएं फैशन ट्रेंड को ना सिर्फ फॉलो करती हैं बल्कि फैशनेबल दिखने के लिए बढ़िया जुगाड़ भी बिठा लेती हैं. आज का हमारा ये खास लेख कुछ हटकर है, हम आपको विंटर फैशन के उस ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. हम बात कर रहे हैं स्लीवलेस स्वेटर की.

1. स्लीवलेस स्वेटर-

सर्दियों के मौसम में पुरुष हमेशा हाफ यानि की स्लीवलेस स्वेटर पहनना प्रीफर करते हैं. अब आप जान लीजिये कि इस समय स्लीवलेस स्वेटर महिलाओं में ट्रेंड है. जो ना आपको स्टाइलिश दिखाएगा बल्कि फैशनेबल भी दिखाएगा. तो हमारी आपको यही राय है कि यही सही मौका है आप अपने घर के किसी मेल सदस्य का स्वेटर पहनकर ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं.

ये भी पढ़े- विंटर के मौसम मे बने और भी ज़्यादा खूबसूरत और फ़ैशनेबल

2. कैसे करें कैरी-

हालांकि सर्दियों के दिनों में फैशन ट्रेंड क्या है, और इसे फॉलो करना आसान नहीं है. ऐसे में आपके पास इस समय स्लीवलेस स्वेटर पहनने का परफेक्ट आप्शन है. अब ये भी जानिए की इसे कैरी कैसे करना है. आप एक परफेक्ट फिटिंग की शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं. इस समय ऐसा ट्रेंड सोशल मीडिया में काफी पसंद भी किया जा रहा है.

3. बात पुराने समय की-

देखा जाए तो स्लीवलेस स्वेटर का प्रचलन पुराने समय से ही रहा है. हालांकि पुरुष इस तरह के स्वेटर पहनना काफी पसंद करते हैं. 18वीं शताब्दी में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला ये सतलये भारत के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों में छाया रहा है. जहां आपको लगभग हर अलमारी में एक बिना आस्तीन का यानि के स्लीवलेस स्वेटर आराम से मिल जाएगा.लेकिन समय बदलने के साथ अब ये फैशन पुरुषों की आलमारी से निकलकर महिलाओं की आलमारी में अपनी जगह बना रहा है. अगर हम ये कहें कि पुराना फ्काइश फिर से लौटकर आ रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा.

4. नॉन ब्रांड की डिमांड-

फैशन के इस दौर में सभी महिलाएं खुद को अपडेट रखने में पीछे नहीं हटती. वो समय अब जा चुका है जब महिलाएं सिर्फ महंगे ब्रांड के पीछे ही भागती थी. आजकल की महिलाएं कम दाम में मिलने वाले नॉन ब्रांडेड कपड़ों पर खर्च करना पसंद करती हैं. क्योंकि इसमें आप्शन भी उपलब्ध होते हैं. स्मार्ट शॉपिंग के साथ ट्रेंडी फैशन करने का ये विकल्प बजट में है.

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की शादी में छाए मौनी रॉय से लेकर शक्ति मोहन के लुक्स, फोटोज वायरल

5. कैसा हो सलेक्शन-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVANGI KUKREJA (@shivangikukreja)

स्लीवलेस स्वेटर का ट्रेंड इस विंटर जोरों पर हैं. अगर आपके पास स्लीवलेस स्वेटर नहीं है तो आप अपने घर के किसी पुरुष सदस्य का स्लीवलेस स्वेटर पहन सकती हैं. इसके अलावा आपको ये भी जानने की जरूरत है कि, आप अपने लिए ट्रेंडी स्वेटर का सलेक्शन कैसे करें. इसके आप ब्राईट कलर और प्रिंट में स्वेटर खरीदें. सर्दियों में ब्राईट कलर काफी चलन में होते हैं.

तो आप भी स्लीवलेस स्वेटर के साथ इन सर्दियों में खुद को परफेक्ट ट्रेंडी लुक दे सकती हैं. इससे आप काफी फैशनेबल दिखेंगी. और इस ट्रेंड को कैसे फॉलो करना है, उसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये खास टिप्स को आजमा सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें