स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं ये टेनिस की 8 हसीनाएं

जब बात ग्लैमर की हो तो आप टेनिस खेलने वाली खूबसूरत बालाओं को कैसे भूल सकते हैं.  दुनिया भर में कई ऐसी फीमेल टेनिस प्लेयर्स हैं जिन की खूबसूरती और सेक्सी बौडी उन के खेल से ज्यादा चर्चा में रहती है. टैलेंट और सुंदरता दोनों ही मामले में इन महिला खिलाड़ियों का कोई जवाब नहीं है.

1. सानिया मिर्जा

 

View this post on Instagram

 

Strength. ?? @lofficielindia @avigowariker

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

सानिया मिर्जा का नाम टेनिस प्लेयर की जिंदगी में सबसे बड़ा नाम है. खेल में जितना सानिया का नाम फेमस है उतना ही फैशन के मामले में भी सानिया कम नही है. सानिया इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में खूबसूरत लगती हैं.

2मारिया शारापोवा

 

View this post on Instagram

 

A few photos from today’s practice @wimbledon. Who’s excited?? ?

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

टेनिस लवर्स की पहली पसंद हैं खूबसूरत मारिया शारापोवा. शारापोवा कई बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले नंबर पर आ चुकी हैं. अपने फिट और आकर्षक बौडी की वजह से शारापोवा कई फैशन ब्रांड्स की अंबैस्डर भी रह चुकी हैं. शारापोवा काफी फ्लेक्सिबल और खूबसूरत बौडी की मलिका हैं. कोर्ट में उन के शौट्स लोगों को दीवाना बना देते हैं.

3 – अन्ना कुर्निकोवा

 

View this post on Instagram

 

??????

A post shared by ? Anna ?Аня (@annakournikova) on

अन्ना कुर्निकोवा अब भले ही टेनिस फील्ड में नही खेलती लेकिन एक समय था जब उनके खेलने का अंदाज और उन की खूबसूरती दोनों ही चर्चा में रहती थीं.

4 – अना इवानोविक

 

View this post on Instagram

 

??????

A post shared by Ana (@latalancon) on

साल 2016 के टौप 20 बेस्ट टेनिस प्लेयर में अपना नाम दर्ज करवाने वाली सर्बियन प्लेयर अना इवानोविक भी कम खूबसूरत नहीं. उन की लचीली और आकर्षक बौडी व स्टाइल देख कर कोई भी उन्हें मौडल समझने की भूल कर सकता है. यही वजह है कि खेल के साथ साथ उन का हुस्न भी चर्चे में रहता है.

5 – एशले हार्क्‍लेरोड

Ashley-Harkleroad

एशले हार्क्लेरोड अमेरिकी टेनिस प्लेयर हैं. टेनिस फील्ड में एशले के शौट्स के अलावा उनकी ड्रेस भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. एशले 2012 में आस्कमेन डौट कौम  की लिस्ट में टौप 99 वुमेंस में से 77 नंबर पर रह चुकी हैं.

6 – मारिया किरिलेंको

Maria-Kirilenko

रूसी टेनिस प्‍लेयर मारिया किरिलेंको को सब से स्टाइलिश प्लेयर के रूप में जाना जाता है जो टेनिस कोर्ट में अपने अंदाज और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती है.

7 – ऐलेना डेमिनटीवा

Elena-Dementieva

ऐलेना की खूबसूरती और फ्लेक्‍सिबिलिटी का आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं. ऐलेना हाल ही में रिटायर हुईं हैं. ऐलेना को टेनिस कोर्ट में खेलते हुए देखना हर मर्द का सपना होता है. महज 13 साल की उम्र से ऐलेना टेनिस फील्‍ड की चैंपियन बनी हुईं हैं.

8 – सेरेना विलियम्‍स

 

View this post on Instagram

 

Let the games begin!

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams) on

खूबसूरत महिला खिलाडियों के लिस्ट में सेरेना की बौडी सब से ज्यादा फ्लेक्सिबल और खूबसूरत है. फैशन के साथ-साथ टीवी पर भी सेरेना का जलवा देख सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें