56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे Arbaaz Khan, देखें फोटो

 Arbaaz Khan-Sshura Khan Wedding: बॉलीवुड के अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज खान काफी समय से सुर्खियों में है. पिछले कई हफ्तों से दावा किया जा रहा था कि अरबाज खान जल्द ही 24 दिंसबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी करने जा रहे है. यह रिपोर्ट एकदम सच निकली. बीती रात अरबाज खान ने बहन अर्पिता खान के घर पर फैमिली की मौजूदगी में शूरा खान के साथ निकाह किया. 56 साल के अरबाज खान अपने 15 साल छोटी शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए है.

शूरा खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं. अरबाज खान ने देर रात इंस्टाग्राम पर शूरा खान के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में शूरा और अरबाज बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

अरबाज खान ने शेयर की शादी की तस्वीर

अरबाज खान और शूरा खान ने फ्लोरल आउटफिट पहने हुए. फोटों में देख सकते है कि बैकग्राउंड में भी फ्लोरल डेकोरेशन किया हुआ है. अरबाज ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ”अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरी प्रेमिका इस दिन से जीवन भर प्यार और एकजुटता की शुरुआत करते हैं! हमारे विशेष दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

बेटे अरहान ने भी नई मां के साथ दिए पोज

सोशल मीडिया पर अरबाज खान और शूरा खान की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. न तस्वीरों में अरहान अपने पापा अरबाज और नई मम्मी शूरा खान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, मलाइका अरोड़ा इस शादी में शामिल नहीं हुईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सलमान ने किया डांस

अरबाज खान और शूरा खान की शादी का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है कि ‘दिल दिया गल्ला’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नही सलमान ने ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ पर भी डांस किया. सलमान खान के साथ-साथ इस वीडियो में अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी नजर आ रहे हैं. सलमान खान इस दौरान कुर्ता-पजामा पहने नजर आए. सलमान खान के डांस स्टेप्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. इस वीडियो में हर्षदीप गाने को गाती हुई दिखाई दीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nir_haan (@nir_haan)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें