टीवी को अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए रिलेटेबल और कम ड्रामा वाली कंटेंट दिखाना चाहिए – सुबुही जोशी

3 साल की उम्र में दूरदर्शन की शो ‘निमंत्रण’ से अभिनय क्षेत्र में कदम रखने वाली सुबुही जोशी दिल्ली की है. अभिनय के अलावा वह एक मॉडल, सिंगर और डीजे भी है. उसकी माँ मीनू जोशी भी टीवी से जुडी थी और दूरदर्शन पर शो को होस्ट करना या एंकरिंग किया करती थी, लेकिन उन्होंने सुबुही को शिक्षा पूरी करने के बाद अभिनय क्षेत्र में आने की सलाह दी थी.

सुबुही पढाई पूरी करने के बाद अभिनय के क्षेत्र में आई और स्प्लिटविला सीजन 6 और 8 में काम किया है, इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज भी किये है. टीवी शो ‘ये उन दिनों की बात है’ में भी सुबुही काम कर चुकी हैं, जो लॉकडाउन की वजह से बंद हो गयी. उनके काम में परिवार का बहुत सहयोग रहा है. उन्होंने कभी उसे रोका या टोका नहीं है. अभी उन्होंने एक वेब सीरीज ‘आपातकालीन बैठक’ की है, जो रिलीज पर है.वर्ल्ड टेलीविजन डे के लिए उन्होंने खास बातचीत की, पेश है कुछ अंश.

सवाल-वर्ल्ड टेलीविजन डे पर आप क्या कहना चाहती है?

जब से लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन आया है, टीवी के बारें में लोगों का रुझान कम हुआ है. मेरे लिए टीवी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं मुंबई में अकेले रहती हूं. जब तक टीवी न चलाऊं,नींद नहीं आती. मेरे सो जाने पर भी टीवी रातभर चलता रहता है. मेरे जीवन में टीवी बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अलावा वेब में कई ऐसी चीजे है, जो आप घरवालों के साथ नहीं देख पाते है, लेकिन टीवी पर दिखाए गए कंटेंट पूरा परिवार देख सकता है. बचपन से मैंने खाना खाते हुए सबके साथ बैठकर टीवी देखा है. टीवी पर दिखाए गए मैच मुझे बहुत पसंद है. टीवी सालों साल बच्चों से लेकर बुजुर्गोंतक  जरुरी माध्यम मनोरंजन का रहेगा.

सवाल-वेब में सर्टिफिकेशन नहीं है, जो अभी लाने की योजना चल रही है, आपके हिसाब से निर्माता, निर्देशक को कंटेंट अच्छी हो, इस बात का कितना ध्यान रखने की जरुरत है?

ये सही है कि आजकल बहुत सारे कंटेंट में वायलेंस, न्यूडिटी और एब्युजिंग होती है, जिसे माता-पिता के पास बैठकर देखने में डर लगता है. फ़िल्टर करना बहुत जरुरी है. इसके अलावा अधिकतर वेब सीरीज में जरुरत से अधिक सेक्स और गाली-गलौज होती है. मैं इस सर्टिफिकेशन को अच्छा समझती हूं, ताकि अच्छी वेब सीरीज बने.

सवाल-आप किसी वेब सीरीज को करते वक़्त किस बात का ध्यान रखती है?

मैं सौ प्रतिशत ध्यान रखती हूं कि वेब की कंटेंट अच्छी हो. मैने ऐसे कई वेब सीरीज छोड़े है, जिसमें बहुत अधिक न्यूडिटी और सेक्स वाले कंटेंट थे, क्योंकि मैं ऐसा नहीं कर सकती और आगे भी नहीं करना चाहूंगी.

सवाल-टीवी के कंटेंट बहुत ही पुराने रीतिरिवाज, साप, बिच्छू, राक्षस आदि को लेकर बनाये जाते है, जो आज के परिवेश में कोई खुद से रिलेट नहीं कर सकता, ऐसे में टीवी का भविष्य कितना सुरक्षित है?

ये सही है कि टीवी पर सुपरनेचुरल, सांप, बिच्छू आदि दिखाए जाते है. मैंने एक दिन टीवी पर एक शो में एक इंसान को मक्खी बनते देखा है. ये मुर्ख बनाने वाली कंटेंट है. आज प्रैक्टिकल कंटेंट की आवश्यकता है. फिल्में भी आज वैसी ही बन रही है, जिससे लोग खुद को जोड़ सकें. सीरियल भी रिलेटेबल होना चाहिए. मुझे अगर कोई कहे कि मेरे घर में रहने वाली सास चुड़ैल है, तो मैं नहीं मानूंगी, क्योंकि वह नहीं हो सकता. यही वजह है कि लोग वेब सीरीज की तरफ भाग रहे है, क्योंकि उसमें काफी हद तक रियल चीजें दिखाते है. टीवी को अपना भविष्य सुधारने के लिए अच्छी और रिलेटेबल कंटेंट बनाने की जरुरत है. ड्रामा को थोडा कम दिखाया जाना चाहिए.

सवाल-अभिनय में कैसे आना हुआ?

मैं जब 3 साल की थी तो मैंने दूरदर्शन की एक शो में काम किया था, जिसे पसंद किया गया, लेकिन मेरी माँ की इच्छा थी कि मैं अपनी पढाई पूरी कर अभिनय में कदम रखूं. ग्रेजुएशन के दौरान एम टीवी की शो ‘स्प्लिटविला’ के लिए कॉल आया. मैंने पढाई के साथ-साथ उस शो को किया. इसके बाद कई ऑफर मिलने लगे. मैंने पढाई पूरी की और दिल्ली से मुंबई आ गई.

सवाल-कोई संघर्ष था?

शुरू-शुरू में मुंबई आने पर बहुत समस्या आई, क्योंकि मुझे यहाँ का कुछ अधिक पता नहीं था. धीरे-धीरे पहचान हुई और पहली शो ‘लव, दोस्ती दुआ’ मिली और काम के दौरान दूसरी शो ‘भ से भदे’ मिली. मैं काम के साथ-साथ ऑडिशन भी देती जाती थी और जहाँ भी गयी काम मिल जाता था. ‘कॉमेडी क्लासेस’ एक बड़ी शो मिली. ऐसे काम मिलता गया.

सवाल-किस शो ने आपकी जिंदगी बदली?

शो ‘स्प्लिटविला’ ने मेरी जिंदगी बदली, क्योंकि इस शो में मैं 7 दिन दिखाई पड़ती थी, इससे पहचान बनी.

सवाल-आपका वजन बहुत बढ़ गया था, उसे आपने कम कैसे किया?

मुझे पीसीओडी और थायरोइड हो गया था, जिससे मेरा वजन बहुत अधिक बढ़ गया था. मैंने20 से 25 किलो वजन बढ़ गया था. मैं डिप्रेशन में चली गयी थी. मोटापे की वजह से इंडस्ट्री में काम मिलना भी मुश्किल था. लॉकडाउन के समय मैंने घर में पूरा डाइट को फोलो किया, वर्कआउट किया और 4 से 5 महीने में मैने 25 किलो कम किया. अभी भी नियमित डाइट का ध्यान रखना पड़ता है.

सवाल-आप कितनी फैशनेबल और फूडी है?

मैं दोनों में एक्सट्रीम हूं. मैं किसी डिज़ाइनर को फोलो नहीं करती, जो पोशाक आरामदायक हो उसे पहनती हूं. मैं बहुत फूडी हूं. हर तरह के फ़ूड पसंद है, लेकिन अभी वजन को काबू में रखने के लिए एहतियात बरतती हूं.

सवाल-अभिनय के अलावा क्या करना पसंद करती है?

मैं समय मिलने पर डीजे का काम करती हूं. इसके अलावा कई पंजाबी एल्बम भी किया है. क्रिकेटर हरभजन सिंह के गाये एक एल्बम में भी मैंने काम किया है. आगे मुझे वेब सीरीज ही करने है.

सवाल-कोई मेसेज जो आप देना चाहे?

कोरोना संक्रमण की वजह से ये साल बहुत ख़राब गुजरा है. आगे सब अच्छा होगा, इसकी उम्मीद है. आप सब निराश न हो और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें