फेमस शो ‘अनुपमा’ को सभी उम्र के लोगों का प्यार मिला है. इस शो में सिर्फ रुपाली गांगुली ही नहीं बल्कि एकएक किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस बीच इस शो में वनराज का रोल प्ले करने वाले सुधांशु पांडे को लेकर एक खबर आ रही है कि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है.
इंस्टाग्राम पर सुर्खियों में खबर-
सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने की खबर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी. इस खबर के बाद से ही लोगों में बेचैनी बढ़ गई, उनकी पोस्ट पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं और वापस शो में आने के लिए कह रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच सुधांशु और ‘अनुपमा’ सीरियल के निर्माता राजन शाही ने एकदूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफौलो भी कर दिया है. जिसके बाद फैंस को चिंता हो रही है कि उनदोनों के बीच आखिर ऐसा हुआ क्या है.
सुधांशु पांडे का इंस्टाग्राम पर बयान
सुधांशु पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव कहा, उनका ‘बैंड ऑफ बौयज’ वापस आ गया है और उसका पहला वीडियो सौंग जारी कर दिया गया है. हमारा पूरा एल्बम रिलीज हो चुका है, जिसमें कुल 5 सौंग है. उनको बहुत सारा प्यार मिल रहा है. मैं चाहता हूं आप सारे सौंग्स को बहुत सारा प्यार देते रहे. हमारे सौंग्स आपको बहुत पसंद आएंगे. आपको हम लोग अपना वो रूप दिखाएंगे, जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा.”
एकदूसरे को किया अनफौलो
रिपोर्ट के मुताबिक सुधांशु पांडे और अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने इंस्टाग्राम पर एकदूसरे को अनफौलो कर दिया है. बताया जा रहा है कि पहले राजन ने सुधांशु को उनके बर्थडे पर विश भी नहीं किया था.
फैंस का कयास
इन सब खबरों के मुताबिक सुधांशु के फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि उनके बीच कुछ तो अनबन हुई है
हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है कि आखिर क्या मामला है, कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि इसकी वजह रुपाली गांगुली हैं, क्योंकि दोनों की सेट पर बनती नहीं थी. साल 2022 में सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच अनबन की खबरें भी सुर्खियों में रहीं. कहा गया कि दोनों कलाकार एकदूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. अब ये कहा जा रहा है कि सुधांशु ने प्रोड्यूसर राजन शाही को इंस्टाग्राम से अनफौलो कर दिया है. यानी साफ है कि दोनों के बीच अनबन है. इस बारे में तो राजन शाही और सुधांशु ही सही बता सकते हैं की बात आखिर है क्या.
सुधांशु की शो में जर्नी
सुधांशु पांडे ने फेमस शो’अनुपमा’ में 4 सालों तक काम किया. अनुपमा के पहले पति के ग्रे शेड कैरेक्टर में सुधांशु पांडे के काम को लोगों ने काफी पसंद किया और उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. सुधांशु ने अपने फैंस का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें इन चार सालों में इतना प्यार दिया. आपको बता दें 2 साल पहले सुधांशु की तरह ही पारस कलनावतऔर आशीष मेहरोत्रा ने भी अचानक शो छोड़ दिया था.