सुपर पॉवर मिलने पर अभिनेत्री रिया शर्मा क्या करना चाहती है, पढ़े इंटरव्यू

अभिनेत्री रिया शर्मा महाराष्ट्र के नागपुर की है. उनकी मां प्रतिमा शर्मा एक यूट्यूबर हैं. उन्होंने नागपुर, महाराष्ट्र के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने ‘सात फेरो की हेरा फेरी’, से कैरियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने “ये रिश्ते हैं प्यार के”, “तू सूरज मैं साँझ पियाजी”, “इतना ना करो मुझे प्यार के लिए” आदि कई धारावाहिकों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं. आज उनका नाम टेलीविज़न जगत में बड़ी अभिनेत्रीयों में गिना जाता हैं. इसके अलावा वह हिंदी फिल्म रिया “एम.एस धोनी” में छोटा सा रोल निभा चुकी हैं. अभी रिया सोनी सब टीवी पर ‘ध्रुव तारा – समय सदी से परे’ यह एक फेंटासी शो है, जिसमें रिया ने तारा की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे है. इस शो के प्रमोशन पर रिया ने अपनी जर्नी के बारें में बात की,पेश है कुछ अंश.

मिली प्रेरणा

रिया का कहना है कि मेरा अभिनय में आना एक इत्तफाक था. मुझे बचपन से ही परफोर्मेंस पसंद रहा, स्कूल से आने के बाद मैं आइने के सामने खड़ी होकर डायलाग बोलती थी. खुद से बातें करती थी और मुझे दर्शकों की वाहावाही बहुत पसंद थी, लेकिन मुझे ये पता नहीं था कि मैं एक्ट्रेस ही बनूँगी. दूर -दूर तक कभी मुंबई आने के बारें में नहीं सोचा था. अचानक मुझे शो ‘फियर फाइल्स’ एपिसोड की लीड के लिए बुलाया गया था, मैंने ऑडिशन दिया और चुनी गई और मुंबई आ गयी, जबकि मेरी पूरी फॅमिली एजुकेशन बैकग्राउंड से है.

मिला सहयोग

रिया कहती है कि मेरी माँ प्रतिमा शर्मा बहुत सपोर्टिव थी, बचपन में मुझे पोएट्री रिसाईटिंग, स्टेज ड्रामा आदि में ले जाती थी. उन्हें पता था कि मुझे ये सब पसंद है. कॉलेज में आने के बाद मैंने अभिनय को लेकर सोचना शुरू किया, लेकिन इतने बड़े शहर में अकेले जाना मेरे लिए बड़ी बात थी, लेकिन जब इत्तफाक से मैं अभिनय के लिए चुनी गई, तो मेरे पेरेंट्स ने साथ दिया. 17 साल की उम्र से मैंने अभिनय शुरू किया.

रिलेटेबल है ये कहानी

रिया कहती है कि मैंने इस तरह के फेंटासी शो पहले भी किये है और इसे सुनकर मैं बहुत उत्साहित थी. इसमें कॉमेडी, ड्रामा और अलग तरीके की बातचीत सबकुछ शामिल है. जो मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं हमेशा ही कुछ न कुछ आगे के लाइफ के बारें में सोचती रहती हूँ और उसे इमेजिन भी करती हूँ. मुझे लगता है सभी जीवन में ऐसी बातें हमेशा ही सोचते है,

आगे क्या होगा, पीछे क्या हुआ था, लोग तब कैसे थे ये सब जानने की इच्छा होती है.

मुझे पास्ट और फ्यूचर में जाने की भी बहुत इच्छा है. इस चरित्र से मैं कुछ अवश्य रिलेट करती हूँ, जैसे छोटी-छोटी हाव-भाव जो मुझसे मेल खाती है. मैंने पहले जो भी भूमिका निभाई है, हर चरित्र से खुद को रिलेट कर पाई हूँ. इसमें तारा हर चीज को देखकर उत्साहित हो जाती है. मैं भी रियल लाइफ में छोटी-छोटी चीजो से खुश हो जाती हूँ.

होती है अनुभव की कमी

कोविड की वजह से लोगों ने भविष्य की प्लानिंग करना छोड़ दिया है, क्योंकि कल के बारें में किसी को पता नहीं, लेकिन टाइम लाइन पर अगर कोई भविष्य को जान पाता है, तो उसे लाइफ की प्लानिंग करना आसान होगा क्या? इस बारें में रिया कहती है कि अगर फ्यूचर देखकर उसमे कुछ सुधार कर सकती थी, तो जीवन में आये उतार-चढ़ाव का सामना करने के अनुभव को पाने में समर्थ नहीं होती.

था संघर्ष

रिया आगे कहती है कि रियलिटी यहाँ का अलग ही था, मैं नागपुर जैसे छोटे शहर से आई थी, जहाँ ट्राफिक नहीं थी, लाइफ इजी थी. कभी मैंने इतना संघर्ष नहीं किया, थोड़े पैसे जो घर से मिले थे. जब वह खत्म होने लगी, तब चिंता सताने लगी, इससे पहले मुंबई इसकी ग्लैमर से बहुत प्रभावित थी, यहाँ समस्या यह थी कि शूट की पेमेंट 40 दिन बाद होती है और मुझे पैसों की जरूरत थी, लेकिन मैंने पेरेंट्स से पैसे नहीं मांगे और अपने पैसे से गुजारा करना चाहती थी. हालाँकि पेरेंट्स ने कभी पैसे के लिए मना नहीं किया, बल्कि ख़ुशी से देते थे, पर मेरे लिए अपने दम पर घर चलाना एक चुनौती थी और मैं वह कर पाई, जो मेरे लिए बड़ी बात रही. मैंने जिंदगी के बहुत कठिन समय को नजदीक से देखा है, इसलिए

आज जो भी मुझे मिलता है, उसमें खुश रहती हूँ.

इसके अलावा संघर्ष हमेशा रहता है, ये सही है कि अब चीजे थोड़ी आसान हुई है, लेकिन हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिश में संघर्ष है. असल में इंडस्ट्री के बारें में पता कर पाना आसान नहीं, क्योंकि यहाँ कभी काम है, कभी नहीं. कई बार एक काम मिलने के बाद आगे अच्छा मिलेगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. मेरी माँ ने हमेशा कहा है कि लाइफ में रिस्क नहीं लेने से व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता और मुझे भी वह ऐसी ही सलाह देती आई है.

करना है हिंदी वेब और फिल्मों में काम

रिया हंसती हुई कहती है कि मैं हर शो के बाद मैं हिंदी फिल्मों और वेब में काम करने की इच्छा रखती हूँ, लेकिन कोई ढंग का काम नहीं मिलता. इसके अलावा मैं सोचती हूँ कि जब मुझे अच्छी शो में काम मिल रहा है, तो मैं मना कैसे कर सकती हूँ, क्योंकि आज बहुतों के पास एक अच्छा काम नहीं है. मुझे आगे चलकर हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज को भी एक्स्प्लोर करना है. मुझे को-स्टार अभिनेता संजय दत्त और निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की बहुत इच्छा है.

फैशन है पसंद

रिया को वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरीके की पोशाक पसंद है. ये अधिकतर उनके मूड पर निर्भर होता है. वह हर तरीके की ड्रेस पहनती है.

रिश्तों को सहेजना है जरुरी

रिया कहती है कि रिश्तों में आजकल बहुत सारे बदलाव आ चुके है, आज रिश्तों में एक एडवेंचर या चुनौती होती है. मेरे हिसाब से किसी रिश्ते को संबंधों में बाँध लेने से उसे जीने में आसानी होती है, पर आज ऐसा नहीं है, बिना शर्तों के प्यार चलती है, शर्तों से वे बिगड़ जाती है. सपनो का राजकुमार मेरे जीवन में नहीं है. अभी सपने सिर्फ कैरियर ही है. तनाव होने पर मैं खुद को समझा लेती हूँ कि मुझे एक अच्छा काम मिला है और मुझे इसे दिल से करना है. अधिकतर मुझे पेरेंट्स की याद आती है और समय की कमी की वजह से जा नहीं पाती. फ़ोन पर बात कर लेती हूँ.

दिया सन्देश

युवाओं को मेरा मेसेज है कि सभी को अपने पेरेंट्स को देखकर, उनके मेहनत को देखकर सीख लेनी है, किसी चीज के न मिलने पर परेशान न हो, बल्कि धीरज धरे और आगे बढे, तनाव न लें. इससे सफलता अवश्य मिलेगी. मुझे कोई सुपर पॉवर मिलने पर असहाय लोग और जानवरों के लिए कुछ काम करना चाहती हूँ.

रूपाली गांगुली ने अपने पति संग मनाई 11वीं वेडिंग एनिवर्सरी, फोटोज ने जीता फैंस का दिल

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में एक है. रुपाली अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती है. एक्ट्रेस की कल यानि 6 फरवरी को शादी सालगिरह थी. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. पति के साथ एक्ट्रेस की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. रुपाली ने इस खास मौके पर पति के संग एक तस्वीर शेयर की है.

समंदर किनारे घूमती नजर आईं रुपाली- अश्विन

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति अश्विन के वर्मा संग काफी बेहद खुश नजर आ रही हैं. वहीं ये तस्वीरें मुंबई के किसी बीच की हैं. तस्वीरों के बैक ग्राउंड में समंदर साफ दिख रहा है.

रुपाली ने पति संग दिए पोज

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की बीते दिन 6 फरवरी को वेडिंग एनिवर्सरी थी. इस खास मौके पर एक्ट्रेस अपने पति संग टाइम स्पेंड करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरे साझा की हैं. रुपाली पति अश्विन संग समंदर किनारे एन्जॉय करती नजर आ रही है. यहां पर रुपाली गांगुली और अश्विन वर्मा ने खूब मस्ती की. दोनों अपनी फोटो में एक से बढ़कर एक पोज देते हुए दिख रहे हैं, फैंस ने लुटाया प्यार. इन फोटोज में रुपाली और अश्विन एकदूसरे के आंखों में सपने में खोए हुए है. वहीं रुपाली ग्रीन ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin K Verma (@ashwinkverma)

 

फैंस ने लुटाया प्यार

रुपाली गांगुली और उनके पति अश्विन की फोटोज को काफी पसंद कर रहे है. इन तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं. वहीं इन फोटोज से पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमे उन्होंने बताया कि हर रिश्ते में दो लोग होते हैं, जिसमें एक शांत होता है और दूसरे एक्टिव. एक्ट्रेस के मुताबिक, अपने रिश्ते में वह एक्टिव हैं.

अभिनेत्री श्रुति आनंद के आंखों में आंसू आने की वजह क्या रही, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

खूबसूरत, हंसमुख और स्पष्टभाषी श्रुति आनंद एक टीवी एक्ट्रेस है, उन्होंने शो ‘मन सुंदर’ से कैरियर की शुरुआत की है. इसके बाद उन्होंने शो ‘तेरी लाडली मैं’ और कई फिल्मों, वेब सीरीज में भी अभिनय किया है. उन्हें बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी, इसलिए मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी कर उन्होंने जॉब ज्वाइन किया और इस इंडस्ट्री की ओर मुड़ी. यहाँ उनका कोई गॉडफादर नहीं था, जिसके परिणामस्वरुप उन्हें बहुत अधिक संघर्ष करने पड़े, लेकिन उन्होंने शुरू में जो भी काम मिला करती गई. कैमरे के आगे रहना उन्हें हमेशा से पसंद था. इसलिए अभी भी ओटीटी और विज्ञापनों के लिए ऑडिशन देती रहती है. आगे उनकी एक फिल्म भी रिलीज होने वाली है, जिसमे उन्होंने अभिनेत्री साक्षी तनवर के साथ काम किया है.

इन दिनों सोनी टीवी पर उनकी शो मेहंदी वाला घर है, जिसमें उन्होंने मौली की भूमिका निभाई है, वह काफी खुश है. उन्होंने खास गृहशोभा के लिए बात की. पेश है कुछ खास अंश.

परिवार पहली पसंद

इस शो को करने की खास वजह के बारें में श्रुति कहती है कि ये कहानी एक संयुक्त परिवार की है, जिसमे संयुक्त परिवार की शक्ति को दिखाया गया है, जो बहुत सही है, क्योंकि अगर परिवार में कोई बीमार पड़ता है, तो पूरा परिवार उसके साथ खड़ा हो जाता है, जो एक अजनबी से उम्मीद नहीं की जा सकती. काम के बाद जब मैं घर जाती हूँ और पूरा परिवार मिलता है, तो एक अलग तरीके की सुकून और ख़ुशी मिलती है. इसके अलावा पूरा परिवार मिलकर किसी भी त्यौहार को मनाने की जो ख़ुशी होती है, उसे बयान करना मेरे लिए संभव नहीं. मैं अपने परिवार को मुंबई में बहुत मिस करती हूँ, क्योंकि मेरा परिवार बिहार में रहता है. वहां मुझे जाना बहुत पसंद होता है. देखा जाय तो आज कल सोशल मीडिया की दुनिया चल रही है, जो दिखावे की दुनिया है, अगर कोई उनसे जाकर बात करें, तो पता चलेगा कि उनके अंदर कितना खालीपन और खोखलापन है. बहुत सारी एक्टिविटीज को कर वे खुद को खुश दिखाने की कोशिश करते है कि वे बहुत खुश है, जबकि वे नहीं होते. शो में की चरित्र मौली का मुझसे बहुत मेल खाता है, क्योंकि मैने परिवार में भी किसी मनमुटाव को ठीक किया है और वही परिस्थिति यहाँ भी करती हूँ. परिवार मेरे लिए बहुत मायने रखती है. दोस्त और दोस्ती एक हद तक सही होती है, उसके बाद परिवार की भूमिका ही अहम् होती है.

करती हूं परिवार को मिस

इस शो से मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिल रहा है, क्योंकि इस शो के ऑडिशन के वक्त मेरे आँखों में आंसू आ गए थे, क्योंकि मैं परिवार को बहुत मिस करती हूँ और चाहती हूँ कि सब साथ मिलकर मुंबई में रहूं. शूटिंग से घर जाने पर बहुत अकेलापन महसूस होता है. मैंने देखा है कि आज के यूथ अकेले रहना पसंद करते है, मुझे भी पहले लगता था, अब नहीं लगता. इस शो में एक्टिंग ही सही, पर मौली की भूमिका से मुझे अच्छा महसूस होता है, जो एक परिवार में रहती है.

जौब के साथ किये अभिनय

बिहार से मुंबई आकर काम की तलाश करना श्रुति के लिए आसान नहीं था, पर वह इसे संघर्ष नहीं एक प्रोसेस मानती है. वह कहती है कि काम हो या न हो, दिल से मेहनत करना जरुरी है. मैंने जब शो नहीं मिला था, तो जॉब कर रही थी. छोटी – छोटी एक्टिंग जो भी मिले करती रहती थी. पहला शो जब मुझे मिला था, तो मैं गुडगांव से मुंबई ऑडिशन देने आई थी. वहां नाईट शिफ्ट में मैं जॉब करती और दिन में शूट करती थी. कोई सपोर्ट नहीं था, क्योंकि मैं अपने परिवार से पैसे नहीं मांगना चाहती थी, ऐसे ही मैंने कई बार जॉब छोड़ा और शो किया. कोविड का आना भी मेरे लिए बड़ी समस्या थी, लेकिन इतनी उतार – चढ़ाव के बीच मैंने अपनी जर्नी तय की है कि अब इसका कोई असर मुझपर नहीं पड़ता. मुझे पता है कि ये समस्याए आएगी और मुझे इससे निकलना पड़ेगा.

स्किन के रंग को लेकर सुनी कई बातें  

पहले जब यहाँ आई थी तो लोगों के हाँव – भाव बहुत अलग हुआ करते थे, मुझे कास्टिंग और ऑडिशन के बारें में कुछ भी जानकारी नहीं थी और मेरा रंग भी थोडा डस्की है, उन लोगों के हिसाब से मैं ऐसी थी कि मुझे काम नहीं मिल सकता या फिर वजन कम करों आदि सुनने को मिलते थे. मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे मेरे माइंड सेट को स्ट्रोंग रखने की सलाह दी है. शुरू से ही कैमरे के ऑन होते ही मैं अपने संघर्ष के सब कुछ भूल जाती हूँ. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं यहाँ तक पहुँच सकती हूँ, लेकिन धीरे – धीरे थिएटर ज्वाइन करने के बाद लगा कि मैं कुछ कर सकती हूँ. पेरेंट्स ने मुझे कभी मना नहीं किया, हमेशा सहयोग दिया. मैंने जॉब कर अपना बैंक बैलेंस बनाया, फिर एक्टिग में आई, मेरे हिसाब से हर न्यू कमर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे एक्टिंग में अवश्य आये पर पढ़ाई पूरी कर अपना बैंक बैलेंस लेकर ही आये, तभी वे आगे बढ़ सकते है.

फूडी नहीं

श्रुति बहुत अधिक फूडी और फैशनेबल नहीं है, वह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती है, ताकि वह मोटी न हो जाय. वह नियमित जिम जाती है, मीठा नहीं खाती, चावल पसंद है, पर नहीं खाती. इसके अलावा समय मिलने पर श्रुति डायरी लिखती है, ताकि किसी प्रकार की तनाव को कम किया जा सकें.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रुति का कहना है कि संविधान और कानून को फोलो करना हर नागरिक का कर्तव्य होता है, इससे ही देश में शांति बनी रहती है और मैं भी इसे हमेशा मानती हूँ.

New Year 2024: नए साल में क्या है, सेलेब्स की नई सोच, जानें यहाँ

नया साल 2024 की शुरुआत होने वाली है, हर कोई अपने ढंग से इस साल को नए रूप में मनाने की कोशिश करने वाले है. होटलों, दुकानों और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ की कमी नहीं है, ऐसे में फिल्म हो या टीवी सेलेब्रिटी थोड़े सुकून की जिंदगी अपने परिवार के साथ बिताना पसंद कर रहे है और एक नई और ताजगी के साथ आगे आने वाले वर्ष का स्वागत भी करना चाहते है. इस बार उन सभी ने नए साल में नई सोच को प्राथमिकता दी है, जिससे हर तरफ लोग खुश रह सकें, जो आज के तनाव भरे माहौल के लिए बहुत जरुरी है. इस साल को वे खुशियों से भर देना चाहते है, जिसमे वे अपने साथ अपने परिवार और अपने आसपास के सभी को नई सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए कहते  है, क्या है उनके सुझाव, आइये जानते है.

रीवा अरोड़ा

‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री रीवा अरोड़ा कहती है कि मैं नए साल में हर बार कुछ नई सोच के साथ प्रवेश करना चाहती हूँ. इस बार मैं अपने परिवार के साथ वृन्दावन में हूँ और सर्दी के मौसम को महसूस कर रही हूँ, मुझे ये खिला – खिला मौसम बहुत पसंद है. इस बार मैं दर्शकों को आने वाली दो फिल्मों में काम कर उन्हें खुश करना चाहती हूँ. शारीरिक रूप से इस बार मुझे थोडा बैकपैन है, जो मुझे डांस और वर्कआउट के दौरान हुआ था, उसे ठीक करने में लगी हूँ और रेस्ट कर रही हूँ. मैं नए साल में फिट रहना चाहती हूँ, ताकि मुंबई जाकर शूटिंग शुरू कर सकूँ. आगे मैं पूरे साल भारत के विभिन्न स्थानों पर घूमकर एक्स्प्लोर करना चाहती हूँ, मुझे वृन्दावन बहुत पसंद है, क्योंकि यहाँ के लोगों की सादगी बहुत अच्छी लगती है. पर्यावरण की बात करें तो हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने आसपास और देश को स्वच्छ रखने की कोशिश करें. इधर – उधर न थूंके. इतनी सुन्दर वृन्दावन में भी हायजीन की कमी मुझे कई बार दुखी करती है.

सुमित राघवन

वागले की दुनिया फेम सुमित राघवन कहते है कि नए साल में सामाजिक रूप से मैं एक एलर्ट सिटीजन रहना चाहता हूँ, जिसमे अगर कोई राह चलते थूकता है तो मुझे उसे समझाना पड़ेगा कि ये गलत है, अगर कोई चलती हुई गाडी से खिड़की खोलकर कुछ बाहर फेंकता है, तो उसे रोकना पसंद करूँगा और यहाँ मैं अपने चेहरे का प्रयोग करूँगा, जिसे दर्शकों ने हमेशा चाहा है. शारीरिक रूप से नए साल में मैं फिट और हेल्दी रहना पसंद करूँगा. बीच – बीच में बड़ा पाँव, पिज़्ज़ा और चोकलेट केक भी खाऊंगा, लेकिन आधा घंटे की वर्कआउट मैं अवश्य करना चाहूँगा, जिससे मैं मानसिक रूप से स्वस्थ रहूँ. पर्यावरण की अगर मैं बात करूँ तो नए साल में जो लोग पर्यावरण को ख़राब अपनी गलत आदतों की वजह से कर रहे है, कचरा इधर – उधर फेंक रहे है, उन्हें बंद करने की कोशिश करूँगा. इसके अलावा मैंने अपनी स्टूडियों के आसपास प्लांट्स लगवाए है और आगे भी लगाता रहूँगा. मैंने अपने मेकअप रूम के आगे एक किचन गार्डेन भी बनाया है, ताकि क्लाइमेट चेंज को कम किया जा सकें.

इंद्राक्षी कांजीलाल

पुष्पा इम्पॉसिबल धारावाहिक में अभिनय कर रही कोलकाता की इंद्राक्षी कांजीलाल कहती है कि नए साल में सभी को अपने आसपास और परिवार से एक अच्छी बोन्डिंग बनाए रखने की जरुरत है, क्योंकि आजकल लोग बहुत अधिक सेल्फ सेंटर्ड होते जा रहे है. मैं भी यही कोशिश करूंगी, कि मैं अपनी उपस्थिति को समाज और परिवार में एक सम्मानजनक रूप में दर्ज करवा सकूं, गलत का समर्थन न करूँ. शारीरिक रूप से हेल्दी रहने की कोशिश करूँगी, क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे उत्तम धन है. पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाऊं, आसपास पेड़ लगाकर लोगों को प्रेरित करूँ, ताकि मौसम में आये इस अचानक बदलाव और पृथ्वी को गर्म होने से बचा सकूँ.

राकेश कौल

अभिनेता राकेश कौल कहते है कि आज विश्व में सभी लोगों पर काम का दबाव अधिक हो चुका है. हर स्माइल के पीछे एक संघर्ष की कहानी है, जिसे हम नहीं समझ पाते, इसलिए ऐसे लोगों के लिए मैं नए साल में दयावान रहना पसंद करूँगा और चारों तरफ खुशियाँ बिखेरना चाहूँगा. अगर किसी ने कुछ अच्छा काम मेहनत से किया है, तो उसे शाबासी देने में कंजूसी नहीं करूँगा. कोई अंजान अगर मुझे देखकर मुस्कुराये, तो एक स्माइल मैं भी करूँगा. एक मुस्कराहट हर किसी को एक सुकून देती है और इससे मैं नए साल में अधिक से अधिक बिखेरना चाहूँगा.

महेश ठाकुर

अभिनेता महेश ठाकुर का वर्ष 2024 के लिए सभी को नई सोच के साथ प्रवेश करने को कहते है, जिसमे अपने स्वास्थ्य, समाज और पर्यावरण प्रदूषण पर ध्यान देना जरुरी समझते है. वे कहते है कि आगे आने वाले साल में सभी को समवेत रूप से समाज को बदलने के लिए आगे आना पड़ेगा. तभी हमारे फ्यूचर जेनरेशन को आगे आने में मदद मिलेगी. जहाँ भष्टाचार है, अन्याय है, उसे दूर से नहीं, सामने आकर समन्वित रूप से दूर करें. जब तक सब साथ मिलकर आवाज नहीं उठायेंगे, बदलाव होना संभव नहीं हो सकता. पर्यावरण में बदलाव के लिए हर एक इंसान को एक या दो पौधे निश्चित स्थान पर लगाते रहना है, तभी जाकर जलवायु परिवर्तन की समस्या 20 साल में ख़त्म हो सकती है. ये मुश्किल नहीं, जहाँ आप रहते है, अपने पास एक प्लांट लगाकर उसकी सेवा कर बड़ा करें. 20 साल बाद पर्यावरण प्रदूषण में कमी अवश्य आएगी.

‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने शेयर किया कास्टिंग काउच एक्सपीरिंयस

घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वे अपने सीरियल की वजह से लाइमलाइट में नहीं है बल्कि अपने इंटरव्यू की वजह से चर्चा का विषय बन गई है. रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच एक्सपीरिंयस शेयर किया है. रुपाली ने बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी कास्टिंग काउच की वजह से बना लीं थी.

सबसे स्ट्रेसफुल दिन थे वो- रुपाली

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि मेरे लिए वे दिन सबसे ज्यादा कठिन थे जब मैं घर में बैठी हुई थी. मैने 6.5 साल होममेकर का काम किया था. सबके जागने से पहले उठती थी. वो बात अलग थी कि किसी ने मुझे जल्दी उठने के लिए नहीं कहा था. मेरे पति तो मुझे बहुत पैम्पर करते है. लेकिन हमारी परवरिश ही ऐसी हुई थी. वे दिन मेरे जिंदगी के सबसे हेक्टिक और मेहनत वाले दिन थे. अब ये सारे काम मेरे पति करते है. आज वो होममेकर है, मैं बहुत ही गर्व महसूस करती हूं.

इस वजह से बनाई फिल्म इंडस्ट्री से दूरी

रुपाली ने आगे कहा, उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच था. हो सकता है कि कुछ लोग को इसका सामना नहीं करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा है. हालांकि, हमने ये विकल्प न चुनने का फैसला किया और फिल्म इंडस्ट्री का दूरी बनाने का फैसला कर लिया. हां, दूरी बनाने के बाद जब काम नहीं था तब छोटापन महसूस होता था, लेकिन आज मुझे गर्व महसूस होता है. ‘अनुपमा’ की वजह से मैनें जो मुकाम हासिल किया है मैनें हमेशा उसका सपना देखा था.

टीवी ऐक्ट्रिस नीलू कोहली के पति का निधन, बाथरूम में मिली लाश

टीवी जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं फेमस एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया. वो पूरी तरह से स्वस्थ थे. लेकिन आज दोपहर गुरुद्वारे से घर वापस लौटने के बाद वो बाथरूम गए और वहीं पर गिर पड़े. उस समय घर में सिर्फ हेल्पर मौजूद था. उसने बाथरूम जाकर देखा तो उन्हें अचेत अवस्था में पाया. जब तक उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nilu Kohli (@nilukohli)

बाथरूम में गिर पड़े और चली गई जान

Nilu Kohli के फोन पर नंबर पर उनकी बेस्ट फ्रेंड वंदना अरोड़ा ने हमसे बातचीत में इस दुखद खबर की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘आज दोपहर करीब 1.30 बजे की बात है. वो सुबह गुरुद्वारा जाकर आए. वो वापस आए, बाथरूम गए और वहीं पर गिर पड़े. घर पर उनका सिर्फ हेल्पर था. वो भी खाने की तैयारी कर रहा था कि अभी आएंगे तो लंच लगा देगा, लेकिन काफी देर हो गई तो उसने सोचा कि वो कहीं कमरे में जाकर सो तो नहीं गए. रूम में नहीं मिले तो बाथरूम में देखा. उन्होंने बाथरूम का दरवाजा लॉक नहीं किया था. अंदर देखा तो वो मृत अवस्था में पड़े थे.’ नीलू की दोस्त ने ये भी बताया कि उन्हें डायबिटीज थी, लेकिन ऐसी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. वो चल-फिर रहे थे और हेल्थ भी ठीक थी. सबकुछ अचानक ही हो गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nilu Kohli (@nilukohli)

रविवार को होगा पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार

नीलू कोहली की दोस्त ने ये भी बताया कि हरमिंदर सिंह कोहली का अंतिम संस्कार रविवार को होगा, क्योंकि उनका बेटा अभी बाहर है. उनके आने के बाद ही पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी जाएगी.

टीवी और फिल्मों में किया काम

59 साल की नीलू कोहली को पहला एक्टिंग ऑफर तब मिला था, जब उनकी बेटी का दांत टूट गया था और वो उसे लेकर डेंटल क्लिनिक गई थीं.  वो साल 1999 में ‘दिल क्या करे’ में सपोर्टिंग रोल में दिखीं. उन्होंने पंजाबी सीरियल ‘निम्मो ते विम्मो’ में भी काम किया. उन्होंने हिंदी सीरियल ‘जय हनुमान’ में भी एक्टिंग की. वो साल 2022 में पीरियड ड्रामा मूवी ‘जोगी’ में दिखी थीं. इसके अलावा वो ‘हिंदी मीडियम’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘रन’ जैसी मूवीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका बनीं दुल्हन, देखें वेडिंग फोटोज

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा शिमला के होटल में शादी की. शादी में सिर्फ में परिवार के लोग, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. ज्योतिका ने शादी के बाद की पहली तस्वीर खुद शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है.

ज्योतिका दिलैक की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

Rubina Dilaik’s Sister Jyotika Dilaik Rajas Sharma Wedding Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग शादी रचाई, जिसमें परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए. ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने लोगों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. खास बात तो यह है कि शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बेहद प्यारे लगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी की तस्वीरों पर-

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Sharma (@rajatsharma_rj)

ज्योतिका ने शेयर की पहली तस्वीर

फेरों के बाद रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की पहली तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में रजत अपनी दुल्हनिया में खोए नजर आए

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

बेहद प्यारी लगी रजत और ज्योतिका की जोड़ी

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की जोड़ी बेहद प्यारी लगी. फोटोज में कपल एक-दूजे की आंखों में खोया नजर आया. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

पहाड़ी रीति-रिवाजों से हुई ज्योतिका दिलैक की शादी

बता दें कि ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी हिमाचली रीति-रिवाजों से हुई. दोनों ने शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच फेरे लिये

लाल जोड़े में बेहद प्यारी लगीं ज्योतिका

ज्योतिका दिलैक ने शादी के मौके पर लाल जोड़ा पहनना बेहतर समझा. इस लाल जोड़े में ज्योतिका दिलैक का लुक भी देखने लयक रहा. वहीं उनके पति रजत शर्मा गहरे हरे रंग की शेरवानी में नजर आए.

मेहमानों संग भी कपल ने दिये पोज

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा ने शादी में आए मेहमानों के साथ भी एक से बढ़कर एक पोज दिये। फोटोज में दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Sharma (@rajatsharma_rj)

ज्योतिका-रजत के रिसेप्शन की फोटोज भी हुई वायरल

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा का रिसेप्शन भी उसी दिन हुआ, जिससे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. फोटो में ज्योतिका गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

पिंक सूट में बेहद प्यारी लगी थीं ज्योतिका

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने हल्दी पर पिंक सूट पहना था, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा. हल्दी पर रुबीना और उनका पूरा परिवार साथ में पोज देता दिखाई दिया

इन्फ्लूएंजा बी वायरस की चपेट में आईं टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी, मासूम बेटियों से रहना पड़ रहा है दूर

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी हाल ही में श्रीलंका की ट्रिप से लौटी हैं. वह यहां अपने पति गुमीरत चौधरी और दोनों बेटियों दिविशा-लियाना के साथ गई थीं. वहां से तो वह राजी खुशी वापस आ गई थीं लेकिन अब उनके साथ एक गोची हो गई है. वह इन्फ्लूएंजा बी से संक्रमित हो गई हैं. ऐसे में वह अपने परिवार से अलग रहेंगी. साथ ही बेटियों के भी संपर्क में भी नहीं आएंगी. क्योंकि वह सभी सुरक्षित हैं और ये इन्फेक्टेड हो गई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अब जल्द ठीक होने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वह सभी प्रिकॉशन्स भी ले रही हैं.

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थीं. उनकी तबीयत नासाज थी. वह सभी सावधानियां बरत रही थीं. पहले से ही सारे प्रिकॉशन्स ले रही थीं लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ. सर्दी-झुकाम बेहतर नहीं हुआ तो ‘चिड़िया घर’ एक्ट्रेस ने टेस्ट करवाया. इसके बाद उन्हें पता चला कि वह ‘इन्फ्लूएंजा बी’ वायरस से संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. उसमें इसकी जानकारी दी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

देबिना की तरफ से जारी स्टेटमेंट

एक्ट्रेस की तरफ से जारी स्टेटमेंट में लिखा है- ‘मैं बताता चाहूंगा कि वह रिकवर कर रही हैं. वह पूरे अच्छे तरह से प्रिकॉशन्स ले रही हैं. अच्छा खा-पी भी रही हैं. साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान दे रही हैं कि उनकी बच्चियां उनसे दूर रहें. उनकी अच्छी देखभाल होती रहे. जल्द ही वह ठीक होकर दमदार वापसी करेंगी. ऐसी उम्मीद है.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

बेटियों संग गुरमीत-देबिना की पहली इंटरनेशन ट्रिप

बता दें कि देबिना और गुमीरत ने बेटियों के साथ ये पहली इंटरनेशनल ट्रिप प्लान की थी. कपल वैलेंटाइन डे और वेडिंग एनिवर्सरी दोनों ही सेलिब्रेट करने के लिए परिवार और बच्चों के साथ श्रीलंका गए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बात उनकी हेल्थ पर बन आएगी. खैर एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया भी था कि ये ट्रिप उनके लिए कितनी मुश्किल रही थी. उनकी बड़ी बेटी लियाना फ्लाइट में लगातार रो रही थी. इतना ही नहीं, वह अपना फोन भी श्रीलंका के होटल में भूलकर इंडिया वापस आ गईं. हालांकि बाद में उन्हें वो फोन मिल जाएगा. उनकी बात होटलवालों से हो गई है. फिलहाल फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

अभिनेत्री अनन्या खरे किताबें कम पढने को लेकर क्यों है उदास, पढ़े इंटरव्यू

दूरदर्शन की प्रसिद्ध धारावाहिक ‘हमलोग’ और ‘देख भाई देख’ से अभिनय क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री अनन्या खरे से कोई अपरिचित नहीं. उन्होंने कई पोपुलर शो में काम किया, जिसमे ‘आहट’, ‘पुनर्विवाह’, ‘रंग रसिया’आदि है. अनन्या ने सिर्फ टीवी शो ही नहीं फिल्मों में भी जबरदस्त भूमिका निभाई है, जिसमे ‘चांदनी बार’ फिल्म की दीपा से ‘देवदास’ फिल्म की कुमुद है. कई शानदार किरदारों से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनन्या खरे ने पर्दे पर कुछ नकारात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाये है और हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्होंने दर्शकों का प्यार हमेशा पाया है. टेलीविजन हो या हिंदी फिल्में उन्होंने अपने अभिनय से सबको मोहित किया है.

क्रिएटिव माहौल में जन्मी अनन्या के पिता विष्णु खरे एक पत्रकार हुआ करते थे,उनके दादा संगीतज्ञ थे. हालाँकि अनन्या ने कभी अभिनय के बारें में सोचा नहीं था, लेकिन क्रिएटिव फील्ड उन्हें पसंद था और यही वजह थी कि वह मुंबई आई और अभिनय की शुरुआत की. काम के दौरान उन्होंने 10 साल का ब्रेक लिया और पति डेविड के साथ रहने विदेश चली गयी, लेकिन बाद में वह फिर आकर इंडस्ट्री से जुड़ गयी. वह स्पष्टभाषी है और समय के साथ चलना जानती है.

अनन्या स्क्रीन पर निगेटिव किरदार निभाकर अधिक प्रसिद्ध हुई और इस चरित्र में उन्हें काफी पसंद भी किया गया. फिल्म ‘देवदास’ के बाद उन्हें नकारात्मक किरदार के लिए पहचाना गया और उनकी एक अलग पहचान बनी. उनके लिए हर भूमिका को निभाना एक चुनौती होती है. जी टीवी पर उनकी शो ‘मैत्री’ आने वाली है, जिसमे उन्होंने एक देसी पर बुद्धिमान सास की भूमिका निभाई है, जो किसी बात को आज की परिवेश के हिसाब से मानती है और इस भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित है. अनन्या ने अपनी इस सफल जर्नी के बारें में गृहशोभा के साथ शेयर की. वह इस पत्रिका के प्रोग्रेसिव विचार से बहुत प्रभावित है और चाहती है कि इसमें महिलाओं के लिए कैरियर आप्शन पर लगातार कुछ लेख दिए जाय, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अधिक अग्रसर हो. इसे वे खुद ही नहीं, बल्कि उनकी दादी को भी पढ़ते हुए देखा है.

सही मित्र का होना जरुरी

इस शो में काम करने की उत्सुकता के बारें में पूछे जाने पर वह कहती है कि मुझे फॅमिली शो करना पसंद है, जिसे दर्शक पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकें. मैत्री एक ऐसा कांसेप्ट है, जो हर किसी उम्र या वर्ग के लिए अहम होता है. हर किसी को एक अच्छी दोस्ती और दोस्त की जरुरत होती है. विषय काफी रोचक है, इसमें काफी उतार-चढ़ाव है, तीन दोस्त कैसे अपनी दोस्ती को परिवार के साथ बनाये रखने में सफल होते है, उसे दिखाने की कोशिश की गयी है. मेरी भूमिका इसमें देसी सासूमाँ की है. पढ़ी-लिखी नहीं है और देहाती चरित्र है, जो मूर्ख नहीं, प्रैक्टिकल, आत्मविश्वासी, समझदार और चुनौती लेने वाली है. इसके अलावा वह स्ट्रोंग हेडेड भी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Ojha (@jayaojha_)

आवश्यकता है सही लिखावट की

देसीपन को पर्दे पर लाने के लिए अनन्या ने काफी तैयारी की है, लेकिन इस चरित्र को लिखने वाले ने काफी मेहनत से इसे लिखा है, जिससे उन्हें अधिक तैयारी नहीं करनी पड़ी. इसके अलावा वह दिल्ली की है, जहाँ हर तरह की भाषा बोलने वाले लोग साथ रहते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya Bellos (@ananyakhare1)

बदला है जमाना

सासूमाँ की कल्पना पहले से आज काफी बदल चुकी है और इस बदलाव को अनन्या जरुरी भी मानती है. वह कहती है कि मैंने अपने आसपास जो चाची और मामियां है, वे काफी रिलेक्स रहती है. बहू का अपनी मर्जी से काम करना, बच्चों को पालना, जॉब करना आदि को बहुत ही साधारण तरीके से लेती है, किसी में दखलंदाजी नहीं करती. सामंजस्य बनाये रखती है. पहले की सास की तरह कम पढ़ी-लिखी नहीं, आज की सास कॉलेज तक जा चुकी है.

इत्तफाक था अभिनय करना

अपनी सफल जर्नी के बारें में अनन्या का कहना है कि अभिनय मेरे लिए एक इत्तफाक था, क्योंकि मैं इस प्रोफेशन में आना नहीं चाहती थी. मुझे टीचर या आई ए एस बनना था. उसके बाद मैंने ट्रांसलेशन करने की इच्छा रखती थी. मैंने जर्मनी भाषा में मास्टर किया है, मैंने उस दिशा में बहुत कोशिश की, लेकिन कोई ढंग का काम नहीं मिला. इसके बाद मैंने इंडस्ट्री की ओर रुख किया और धीरे-धीरे आगे बढती गई. मैंने अपने काम को लेकर कभी कोई रिग्रेट नहीं किया है. जो नहीं मिला, उसकी कोई वजह होगी, इसे मैंने हमेशा माना है, इसलिए मलाल नहीं हुआ. खास समय पर खास जगह पर होना मेरे लिए जरुरी होता है और मैं वहां पहुँच जाती हूँ.

एक्टर डायरेक्टर की

अनन्या खुद को डायरेक्टर की एक्टर मानती है, वह कहती है कि फिल्म और कैमरा, राइटर और डायरेक्टर का ही माध्यम है. एक्टर एक टूल है, जिससे पॉलिश किया जा सकता है. इसलिए एक एक्टर जितना खुद को पॉलिश करेगा, डायरेक्टर उसका उतना ही अच्छे से प्रयोग कर सकेगा.

बदलाव हमेशा अच्छी हो जरुरी नहीं

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कहानियों में परिवर्तन के बारें में पूछे जाने पर वह कहती है कि आज कल इंटररिलेशनशिप पर अधिक फिल्में बन रही है. आज परिवारों के अकार छोटे होते जा रहे है. वही चीजे फिल्मों और टीवी शोज में देखे जा रहे है. बड़े परिवार और गांव के शोज कम है, जबकि शहरों से सम्बंधित शो अधिक दिखाए जाते है. मैन स्ट्रीम में शहरों पर आधारित शो को अधिक महत्व दिया जाता है. इन्ही शो को वे डबिंग करवाकर बाहर के देशों में भी रिलीज़ करते है, इसलिए कहानियों के बीच अधिक गैप नहीं रख पाते. पहले डीडी मेट्रो के जो शोज थे, उनका दौर काफी अलग था. उपन्यासों पर शोज बनते थे, जो अब नहीं बनते, क्योंकि पढने की आदत बच्चों में कम हो गयी है, वे किताबे नहीं पढ़ते वे सिर्फ देखते है. इसके अलावा इंटरनेशनल लेवल पर किसी चीज को ले जाने के लिए कहानियां वैसी ही होनी चाहिए, ताकि सभी इससे जुड़ सकें. समाज में बदलाव जरुरी है, लेकिन ये बदलाव हमेशा अच्छाई के लिए हो, जरुरी नहीं.

किताबों का पढना है जरुरी

वह आगे कहती है कि पढने का कल्चर मेन्टेन रहना चाहिए, किताबों का जो कल्चर चला गया है वह ठीक नहीं. अब लोग सिर्फ मोबाइल पर सब देखते है. ऐसे में लेखक और उन्हें छापने वालों का क्या होगा? ये मस्तिष्क को एकाग्र रखने का एक अच्छा माध्यम है. किताब खोलकर पढने का चाव है, उसका मजा अलग है. मोबाइल पर खोलकर पढने से उसकी स्पिरिट खोती हुई दिखाई पड़ती है. साथ ही आज के बच्चे बाहर जाकर खेलते नहीं समय नहीं होता, हर जगह एक प्रतियोगिता है, हर जगह पर काम के लिए मारधाड़ लगी हुई है. बच्चे को भी उसी रेस में जाना पड़ेगा. मैं इसे अच्छा और पॉजिटिव विकास नहीं मानती.

सीखा है सबसे

हर अभिनय में सहजता लाने के बारें में अनन्या का कहना है कि मैंने एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. मैंने कोई कोर्स भी नहीं किया है, जितना मैंने काम किया है, उतना ही मैंने सीखा है, इसमें मैंने छोटे-बड़े जैसी किसी को नहीं देखा , सभी से कुछ सीखने को मिलता है. इसके अलावा मेरे पिता काफी टैलेंटेड थे. वे पत्रकार थे, उन्होंने हिंदी और मराठी में बहुत लिखा है. उनकी क्रिएटिविटी मुझे किसी रूप में आई है. मेरे दादा भी सितार बजाते थे.

45 की उम्र में इतनी बोल्ड हुई अनुपमा, देखे लैटस्ट फोटोशूट

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में लीड रोल निभाने वाली अदाकारा रूपाली गांगुली ने नया फोटोशूट कराया जिसमें उन्होंने बोल्ड अंदाज दिखाया है. अपने नए फोटोशूट में रूपाली गांगुली ब्राउन कलर की वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं. हमेशा साड़ी में स्क्रीन पर नजर आने वाली रूपाली गांगुली का ये अंदाज देख उनके चाहने वाले और लाखों फैंस दंग रह गए हैं

ब्राउन कलर की ड्रेस में फोटोशूट करवा कर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा Dare to try!! You don’t know how far you can go, unless you try… और फैंस ने जमकर प्यार दिया और खूब कमेंट्स कर के अपना प्यार दिखाया. अनुपमा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 17 घंटे में इस तस्वीर को 74 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं फैंस ने लव इमोजी बनाकर कमेंट किया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा सीरियल में ट्विस्ट एण्ड टर्न दिखते है

अनुपमा में अब एक और नई एंट्री होने वाली जो कि अनुपमा और अनुज की जिंदगी में तूफान लाने वाली है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में ‘माया’ (Maya) नाम के किरदार की एंट्री होने वाली है, जो कि छोटी अनु (Anu) के बेहद करीब आने की कोशिश कर रही है. वहीं अनु भी उसे अपना सबसे अच्छा दोस्त बता रही है. इस बात से अनुज और अनुपमा (Anuj and Anupama) को शक होने लगा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aastha (@mylove_gauravkhannaa)

शाह परिवार की परेशानी बढ़ी

 वहीं दूसरी ओर शाह परिवार पारितोष (Paritosh) की वजह से काफी परेशान और दुखी नजर आने वाला है. जहां वनराज किंजल से खुद पारितोष से दूर हो जाने के लिए कहेगा और कहेगा कि वो उसे कभी माफ न करे. साथ ही ये भी कहेगा कि उसे अपने आप पर शर्म आने लगी है और वो मर जाना चाहता है. इन सब से अलग पाखी का एक नया रूप देखने को मिलेगा, जहां वो अपने परिवार को इमोशनल सपोर्ट करती नजर आएगी. वहीं किंजल दुखी होकर अनुपमा को फोन लगाएगी लेकिन उससे कुछ बताएगी नहीं, जिसकी वजह से अनुपमा को शाह परिवार में कुछ गड़बड़ होने की आशंका हो जाएगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aastha (@mylove_gauravkhannaa)

होगी नई एंट्री

वहीं दूसरी ओर अनुज, अनुपमा और अनु तीनों डेयरी फार्म में घूम कर घर वापस आ जाते हैं. तीनों साथ में बेहद खुश नजर आते हैं. इन सब के बीच छोटी अनु लगातार ‘माया’ के नाम की रट लगाएगी. जिससे अनुपमा और अनुज थोड़े परेशान हो जाएंगे. अनुज को अनु के पास एक कार्ड मिलेगा, जहां माया ने लिखा है कि वो और छोटी अनु हमेशा साथ रहेंगे. इस बात से अनुज और अनुपमा को शक होने लगेगा। वहीं जब छोटी अनु माया को कॉल करेगी तो अनुपमा भी माया से बात करना चाहेगी लेकिन माया की तरफ से कॉल कट हो जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें