वाइट टॉप के लिए आपको यह ध्यान रखने की ज़रूरत है कि आप वाइट टॉप को अपने अवसर के हिसाब से स्टाइल करें, वाइट टॉप आपके पूरे लुक को काफी ब्राइट और वाइब्रेंट बनाने में आपकी मदद करता है. आज हम आपको बतायंगे की आप एक सिंपल वाइट टॉप को कैसे स्टाइल कर सकते है.
1. वाइट टॉप और मिड लॉन्ग स्कर्ट
वाइट टॉप को आप एक स्लिवर प्लेटेड मिड लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकते है. अपने इस लुक को ओर क्लासी बनाने के लिए आप इसके साथ सिल्वर या फिर गोल्डन वर्क चोकर पहन सकते है, और अपने बालों को आप एक मेस्सी बन में टाई करें. यदि आपका चोकर हैवी है तो आप कान और हाथों में कुछ भी न पहनें बस एक हॉट रेड लिपस्टिक के साथ अपने इस लुक को पूरा करे. इस तरह के लुक में आप मीडियम हाई-हील सैंडल को पहनें.
ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल
2. वाइट टॉप और गोल्डन पैन्ट्स
शिम्मरी गोल्डन पैन्ट्स के साथ भी आप अपने वाइट टॉप को स्टाइल कर सकते है, यदि आप किसी ऑफिस पार्टी में जा रहीं है तो आपके लिए यह लुक परफेक्ट है. शिम्मरी गोल्डन पैन्ट्स में आप बेल बॉटम पैंट को चूज़ कर सकती है. अगर हेयर स्टाइल की बात की जाए तो आप अपने बालों को लूज़ कर्ल्स में भी स्टाइल कर सकती हैं. ज्वेलरी में आप एक सिंपल सी रिंग और लाइट डबल लेयर चेन पहनकर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती है.
3. वाइट टॉप और एथनिक स्कर्ट
आप वाइट टॉप / वाइट शर्ट को एथनिक स्कर्ट या फिर लहंगे के साथ पेयर कर सकती है . यदि आप किसी फॅमिली फंक्शन में जा रही हैं तो यह इंडो-वेस्टर्न लुक आपके लिए बेहरतीन ओप्शंस में से एक है. इसके साथ आप जूती और साथ में एथनिक एयरिंग पहनकर अपने लुक को इंडो-वेस्टर्न बना सकती है. अपने बालों को आप एक फ्लैट साइड बन में स्टाइल कर सकती हैं. अपने लुक को सेक्सी बनाने के लिए आप माथे पर एक छोटी बिंदी लगाकर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.
4. वाइट शर्ट और हाई-वैस्ट ड्रेस
ऑफिस में भी आप अपनी मनपसंदीदा वाइट शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं. वाइट शर्ट को आप हाई-वैस्ट, बेल्ल-बॉटम डेनिम जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इसमें आप हाई पोनी बना सकती हैं, ज्वेलरी की बात की जाए तो आप इसमें राउंड शेप की मीडियम साइज इयरिंग पहन सकती हैं और एक या दो रिंग के साथ अपना लुक पूरा करें. यह लुक आपको एक बूसी फील ज़रूर देगा .यदि आपको हील्स पहनना पसंद है तो आप हाई हील सैंडल भी पहन सकती हैं.
5. वाइट टॉप विद डेनिम जैकेट
वाइट टॉप के साथ डेनिम जैकेट कैरी कर के देंखें. साथ में डेनिम जींस भी वियर करें. स्टाइलिश दिखने के लिए अपने लुक में थोड़ा सा मैटेलिक टच दें और कोई नए तरह की लॉन्ग या शॉट हेयर असेसरीज कैरी करें.
ये भी पढ़ें- बूटकट फैशन में बौलीवुड स्वैग
6. व्हाइट टॉप और कलरफुल स्कार्फ
व्हाइट टॉप के साथ किसी भी रंग या मल्टीकलर दुपट्टा या फिर स्कार्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा. आपकी फैशनेबल और कुछ फंकी सी लुक सबको अपनी ओर खींचेंगी.