मेरे फेस पर अचानक एक व्हाइट स्पाट दिखाई देने के कारण मैं बहुत परेशान हूं?

सवाल-

मेरे फेस पर अचानक एक व्हाइट स्पाट दिखाई देने के कारण मैं बहुत परेशान हूं. कृपया बताएं कि इस के लिए मैं क्या करूं?

जवाब-

सब से पहले एक अच्छे स्किन स्पैशलिस्ट से इस के बारे में सलाह लें क्योंकि यह ल्यूकोर्डमा का पैच हो सकता है. यदि उन की जांच में ऐसा डायग्रोज होता है ता प्रौपर दवा लीजिए. इस के बाद कुछ दिनों तक लिए गए ट्रीटमैंट से अगर आप का पैच बढ़ नहीं रहा तो परमानेंट मेकअप के द्वारा आप को ट्रीटमैंट दे कर उस व्हाइट स्पौट को सामान्य बनाया जा सकता है.

इस ट्रीटमैंट में व्हाइट स्पौट में स्किन से मिलताजुलता कलर भर कर उसे आसपास की स्किन के रंग का बता दिया जाता है.

यदि आप का व्हाइट स्पौट ल्यूकोर्डमा का पैच नहीं है तो आप घरेलू उपाय अपना सकती हैं. इस के लिए पानी और सेव के सिरके को

2:1 के अनुपात में मिला लें. इसे कुछकुछ देर में धब्बों पर लगाते रहिए. ऐसा करने से धब्बे जल्दी साफ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 

त्वचा संबंधी बीमारियों में से एक सफेद दाग अब आसानी से ठीक हो जाने वाली बीमारी है और अगर आप इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर पर ही मौजूद कुछ आसान सी चीजों से इसे हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है.

आइए जानें, सफेद दाग को ठीक करने के ये घरेलू तरीके…

1. हर घर में आसानी से मिलने वाला नारियल तेल इस समस्या का सबसे बड़ा इलाज है. यह त्वचा संक्रमण बचाता है और अगर इससे दाग प्रभावित त्वचा पर दिन में 2 से 3 बार मसाज की जाए तो फर्क जल्द ही नजर आने लगता है.

2. तांबा तत्व, त्वचा में मेलेनिन के निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है. इसके लिए तांबे के बर्तन में रातभर पानी भरकर रखें और सुबह खाली पेट पिएं.

3. नीम एक बेहतरीन रक्तशोधक और संक्रमण विरोधी तत्वों से भरपूर औषधि है. नीम की पत्त‍ियों को छाछ के साथ पीसकर इसका लेप बनाकर त्वचा पर लगाएं. जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे धो लें. इसके अलावा आप नीम के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- तो कम हो जाएंगे सफेद दाग

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें