मेरे हसबैंड चाहते हैं कि मैं उनके दोस्त के साथ सैक्स करूं…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी शादी को 15 साल हो गए, हम हाल ही में लखनऊ शिफ्ट हुए हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए हमें गांव से इस शहर में आना पड़ा. पति को नई जौब भी मिल गई और एक आदमी से उनकी गहरी दोस्ती भी हो गई है. दोनों एकदूसरे के घर आते-जाते हैं. लेकिन समस्या यह है कि मेरे पति ने एक दिन मुझसे कहा कि मैंने अपने दोस्त की बीवी के साथ सैक्स किया है, वह भी तुम्हारे साथ सैक्स करने के लिए किसी दिन आएगा. ये सुनकर मेरे होश उड़ गए है. मैं उन पर बहुत चिल्लाई कि आपकी हिम्मत कैसे हुई, दोस्त की बीवी के साथ सैक्स करने की, तो उन्होंने कहा कि ये आजकल नौर्मल बात है. तुम भी मेरे दोस्त के साथ सैक्स कर लेना. वह मेरी कोई भी बात समझने को तैयार ही नहीं है… अब मैं उनकी हरकतों के कारण उनसे अलग होना चाहती हूं, कुछ समझ नहीं आ रहा कैसे क्या करूं?

जवाब

आपके हसबैंड ने सबसे बड़ी गलती की, अपनी दोस्त की बीवी के साथ सैक्स किया, अब वह आपसे डिमांड कर रहे हैं कि आप भी उनके दोस्त के साथ सैक्स करें, यह बहुत ही गलत है. अभी आप अलग होने की बात न सोचें… आप पहले आराम से अपने पति को समझाएं, अगर वह आपकी बात नहीं मानते हैं, तो आप अपने परिवार वालों से मदद ले सकती हैं. शायद किसी दूसरे व्यक्ती के कहने पर वह ये बात समझ जाएं कि उन्होंने खुद गलत किया और आपसे भी गलत डिमांड कर रहे हैं.

अगर वह अपनी गलत आदत नहीं छोड़ते हैं, तो आप उनसे तलाक ले सकती हैं. शादी में हसबैंड-वाइफ को एक दूसरे की सम्मान करना बेहद जरूरी है. यह बराबरी का रिश्ता है, सिर्फ पति का आदेश मानना जरूरी नहीं है, महिलाओं का भी उतना ही हक जितना कि एक पुरुष का..

पत्नी कोई प्रौपर्टी नहीं है कि अदलबदल कर उसे एक दूसरे को इस्तेमाल करने के लिए दिया जा सके. ऐसा पति कभी भरोसे लायक नहीं होगा, यह याद रखें.

ये भी पढ़ें-

प्यार कितना भी गहरा हो पर कोई भी कपल हर समय एकदूसरे के प्यार में डूबे नहीं रहते. उन्हें अपनी जिम्मेदारियां भी निभानी होती है. कामकाज पर जाना पड़ता है. जिंदगी के उतारचढ़ाव सहने पड़ते हैं. मगर इन वजहों से प्यार का एहसास नहीं घटता. जब भी मिलते हैं उतनी ही शिद्दत से प्यार महसूस करते हैं.

मगर कभीकभी ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं जब अपने प्रेमी या पति के करीब हो कर भी आप को प्यार महसूस न हो. करीब हो कर भी वे आप को दूर लगें. अगर ऐसा है तो समझ जाइए कि वह  वाकई आप से दूर जा रहे हैं यानी आप का ब्रेकअप होने वाला है.

पहले से इस बात का आभास रहे तो इस दर्द को सहना थोड़ा आसान हो जाता है. ध्यान दीजिए आप के करीब रहने पर उन की कुछ खास शारीरिक गतिविधियों पर.

जब आप किसी के साथ रिलेशन में होते हैं या प्यार करते हैं तो रातदिन उसे ही देखना और महसूस करना चाहते हैं. मगर जब कोई आप का दिल तोड़ जाता है या उस के लिए आप के मन में प्यार नहीं रह जाता तो उस का सामना करने या उस की तरफ देखने से भी कतराने लगते हैं.

प्यार में इंसान करीब जाने और बातें करने के बहाने ढूंढता है मगर दूरी बढ़ने पर एकदूसरे से दूर जाने के बहाने ढूंढने लगता है. कपल्स जो इमोशनली जुड़े होते हैं उन की बौडी लैंग्वेज ही अलग होती है. जैसे कि अनजाने ही एकदूसरे की ओर सर झुकाना, गीत गुनगुनाना, केयर करना और एकदूसरे की बातें ध्यान दे कर सुनना आदि.

मगर जब रिश्ता बैकअप के कगार पर पहुंच चुका होता है तो वे बातें कम और बहस ज्यादा करने लगते हैं. एकदूसरे के बगल में बैठने के बजाय आमनेसामने बैठते हैं और केयर करने के बजाए इग्नोर करने लगते हैं.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

फैस्टिवल की तैयारी में लें पति की मदद, इस तरह समझाएं काम का महत्व

अकसर यह देखा जाता है कि घर के काम विशेष रूप से किचन का काम, महिलाओं की जिम्मेदारी मान ली जाती है. त्योहार का सीजन आने पर महिलाओं पर घर के दूसरे कामों के साथसाथ किचन में पकवानों के बनाने की दोहरी जिम्मेदारी भी आ जाती है. ऐसे में त्योहार का मजा बाकी घर के लोग तो उठा लेते हैं लेकिन महिलाएं घर और किचन से ही फ्री नहीं हो पातीं.

पति और पत्नी दोनों कामकाजी हों या नहीं, घरेलू जिम्मेदारियों को मिल कर साझा करना एक खुशहाल और संतुलित रिश्ते की कुंजी हो सकता है. आज के समय में जब महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं और अपनी प्रोफैशनल जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं तो घर के कामों में भी साझेदारी की उम्मीद होना स्वाभाविक है.

एक संतुलित और स्वस्थ रिश्ते के लिए यह जरूरी है कि पतिपत्नी दोनों मिल कर घर की जिम्मेदारियों को बांटें खासकर वर्किंग महिलाओं के लिए किचन का काम अकेले संभालना थकान भरा हो सकता है. ऐसे में पति को किचन में मदद के लिए तैयार करना एक सकारात्मक कदम हो सकता है.

संवाद से करें शुरुआत

सब से पहले पति से इस मुद्दे पर खुलकर बात करें. अपने विचारों और भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें कि किचन का काम सिर्फ एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए.

चाहिए बल्कि यह साझेदारी का काम है. उन्हें बताएं कि एक वर्किंग महिला के रूप में आप के पास समय और ऊर्जा की सीमाएं होती हैं और उन की मदद से काम जल्दी और आसानी से निबट सकता है. यह बातचीत शिकायत या नाराजगी के बजाय समझदारी और सहयोग पर आधारित होनी चाहिए.

समझदारी से जिम्मेदारी का महत्त्व बताएं

घर के काम केवल महिला की जिम्मेदारी नहीं होते. यह जरूरी है कि आप का पति यह सम?ो कि घर और किचन का काम दोनों की जिम्मेदारी है. यह साझेदारी न केवल आप के काम को हलका करेगी बल्कि आप दोनों को एक टीम की तरह काम करने में भी मदद मिलेगी. इस से आप दोनों को एकदूसरे के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा जो रिश्ते को भी मजबूत बनाएगा.

काम बांटने की योजना

अपने पति के साथ मिल कर किचन के कामों को बांटने का एक व्यवस्थित तरीका बनाएं. उदाहरण के लिए आप दोनों इस बात पर सहमत हो सकते हैं कि एक दिन आप खाना बनाएंगी और दूसरे दिन आप के पति सब्जियां काटेंगे या सफाई करेंगे, त्योहार के पकवानों को बनाने से पहले की तैयारी में पति सहायता करेंगे. इस से किचन का बो?ा सिर्फ आप पर नहीं पड़ेगा और दोनों अपनीअपनी जिम्मेदारियों को संतुलित कर सकेंगे.

शेयर है केयर

कभीकभी पति किचन में काम करने से घबराते हैं क्योंकि वे इसे मुश्किल या समय लेने वाला मानते हैं. इसलिए शुरुआत में छोटे और सरल कामों से शुरू करें जैसे बरतन निकालना, सब्जियां धोना या टेबल लगाना. जब वे इन कामों में सहज हो जाएंगे तो धीरेधीरे बड़े कामों में भी मदद करने के लिए तैयार हो सकते हैं.

प्रशंसा जरूर करें

जब भी पति किचन में मदद करें उन की सराहना जरूर करें. चाहे वे कितना ही छोटा काम क्यों न करें उन की मदद की प्रशंसा करने से उन्हें और मदद करने की प्रेरणा मिलेगी. उदाहरण के लिए अगर पति ने कुछ अच्छा किया हो तो उन्हें बताएं कि उन की मदद ने आप का काम कितना आसान कर दिया. सकारात्मक फीडबैक हमेशा प्रेरणा का काम करती है.

काम को मजेदार बनाएं

किचन के काम को उबाऊ न होने दें. आप इसे एक मजेदार गतिविधि बना सकती हैं जिस में आप दोनों साथ में म्यूजिक सुनते हुए या हंसीमजाक करते हुए काम करें. इस से किचन का काम बो?िल नहीं लगेगा और आप के पति भी इसे बोझ की तरह नहीं लेंगे बल्कि एक अच्छा अनुभव मानेंगे.

संतुलित जीवन का महत्त्व समझाएं

एक वर्किंग महिला के रूप में संतुलित जीवन जीना बहुत जरूरी है. यह बात अपने पति को भी सम?ाएं कि अगर दोनों मिल कर घर और किचन का काम करेंगे तो आप के पास एकदूसरे के साथ समय बिताने और अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को भी संतुलित रखने का मौका होगा.

इस से न केवल घर का काम सुचारू रूप से चलेगा, बल्कि दोनों के बीच समझ और आपसी सहयोग भी बढ़ेगा. जब पति को यह एहसास होता है कि किचन में मदद करना उन के परिवार की भलाई और सुखशांति के लिए है तो वे इसे बिना किसी दबाव के करने को तैयार होते हैं.

रूटीन बनाएं

अगर आप अपने पति को यह दिखा सकें कि रूटीन और टाइम मैनेजमैंट से किचन का काम जल्दी और प्रभावी ढंग से किया जा सकता है तो वे इसे करने के लिए अधिक इच्छुक हो सकते हैं. उदाहरण के लिए आप किचन में समय बचाने के लिए आसान और जल्दी बनने वाली रैसिपी आजमा सकते हैं या फिर एक दिन आप के पति सब्जी काट सकते हैं और आप खाना बना सकती हैं. इस से न केवल काम जल्दी निबट जाएगा बल्कि दोनों को यह भी महसूस होगा कि यह उन की साझ जिम्मेदारी है.

रोल मौडल्स का उदाहरण दें

कभीकभी अपने आसपास के उदाहरण दिखा कर भी आप अपने पति को प्रेरित कर सकती हैं. अगर आप के आसपास ऐसे कपल्स हैं जहां पति भी किचन के काम में मदद करते हैं तो आप उन उदाहरणों को सा?ा कर सकती हैं. यह दिखाने से कि समाज में ऐसे भी परिवार हैं जो घर के कामों को सा?ा कर के एक खुशहाल जीवन जीते हैं, उन्हें प्रेरणा मिल सकती है.

धैर्य और समर्थन

अपने पति को किचन के काम में पूरी तरह शामिल करने में समय लग सकता है. हो सकता है कि शुरुआत में वे ?ि?ाकें या काम में कम रुचि दिखाएं लेकिन धैर्य और लगातार समर्थन से वह धीरेधीरे इस जिम्मेदारी को अपनाने लगेंगे. उन्हें दोषी महसूस कराने के बजाय सहयोग और समर्थन दें ताकि वे इसे स्वाभाविक रूप से अपनाएं. अपने पति को किचन में मदद करने के लिए तैयार करना एक सकारात्मक और संतुलित घरेलू जीवन की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है.

कई बार समाज और पारंपरिक सोच के कारण पुरुष किचन के काम में हाथ नहीं बंटाते लेकिन बदलते समय के साथ यह धारणा भी बदल रही है. जब पतिपत्नी दोनों घर के कामों में मिल कर हाथ बंटाते हैं तो न केवल घर का माहौल सुखद होता है बल्कि रिश्ते में भी एक गहरी समझ और सहयोग का भाव विकसित होता है. इस उत्सवी सीजन से ही इस बेहतरीन काम को शुरू करें और आपसी रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं.

मेरी पत्नी का संबंध किसी गैर मर्द के साथ है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी शादी को 5 साल हो गए. मेरे दो बच्चे भी हैं. लेकिन मुझे कुछ दिनों पहले पता चला कि मेरी पत्नी का संबंध किसी दूसरे लड़के के साथ है. ये सुनने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा, मैं उससे क्या बात करूं? हालांकि ये जानने के बाद मैं अपने घर भी नहीं गया हूं, कुछ दिनों से मैं अपने दोस्त के साथ रह रहा हूं. आप ही बताएं, इस स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए ?

जवाब

देखिए आपको इस तरह से घर नहीं छोड़ना चाहिए. पहले आप अपनी पत्नी से बात करें. अगर आपने खुद देखा है कि आपकी पत्नी का संबंध किसी गैर मर्द से है, तो इसमें सच्चाई है, लेकिन अगर किसी दूसरे शख्स ने आपसे कहा है, तो उस पर भरोसा न करें. आप खुद अपनी पत्नी से इस बारे में बात करें. कई बार लोग अफवाह भी फैलाते हैं, जिससे किसी की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाए.

कोई भी कदम उठाने से पहले आप बात की तह तक जाएं और पत्नी से खुल कर बात करें. अगर आपकी पत्नी ये बात ऐक्सैप्ट करती है कि उनका संबंध किसी गैर मर्द के साथ है, तो ही आप दोनों अपने रिश्ते के बारे में फैसला करें. समाज में लोग क्या कहेंगे आप ये मत सोचें. आपकी जिंदगी का फैसला आपके हाथ में है.

तलाक के बाद डेटिंग की कर रही हैं प्लानिंग, तो बड़े काम के हैं ये टिप्स

  • अगर तलाक के बाद किसी को डेट करने के लिए आप इमोशनली तैयार हैं, तो घर से बाहर निकलें, मन न भी हो तो भी बाहर निकलें. नए लोगों से मिलें. आर्ट, डांस, कुकिंग, कौमेडी, टैनिस, गोल्फ, पार्टी, कहीं भी जाएं, अपनी रुचि के अनुसार ही इन जगहों पर आप का नए लोगों से मिलना होगा.
  • छोटी-छोटी हल्कीफुल्की बातें करना शुरू करें. इस से आगे की बातचीत आसान हो जाती है. थोड़ी बहुत आम विषयों पर बात कर के आगे की बातचीत का आधार बन जाता है.
  • बौडी लैंग्वेज बहुत महत्त्वपूर्ण है. मुसकराएं पर स्वाभाविक रूप से. ऐसा कुछ न करें कि उसे लगे कि आप तो फर्स्ट डेट में ही गले पड़ रही हैं और फिर वह कभी आप से मिलना न चाहे.
  • अगर आप हंसमुख स्वभाव की हैं, तो आप के लिए कई हल्कीफुल्की बातें करना आसान होगा. अगर आप को जोक्स सुनाना पसंद है, तो सुनाएं पर अश्लील न हों, सिचुएशन में फिट बैठते हों.
  • आंखें मिला कर बात करें. आप ने दूसरी डेटिंग वैबसाइट्स पर भी कुछ किया हो तो उस की बात न करें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी गर्लफ्रैंड की शादी हो चुकी है, लेकिन वह मेरे बच्चे की मां बनने वाली है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी गर्लफ्रैंड की शादी 1 महीने पहले हुई. लेकिन हमारे बीच पहले फिजिकल रिलेशन था. अब कह रही है कि वह प्रेग्नेंट है और मैं उस बच्चे का पिता हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा, मैं क्या करूं ?

Unhappy depressed Indian woman holding head in hands sitting alone on couch at home stressed young female worried about bad relationship

जवाब

देखिए अब आपकी गर्लफ्रैंड की शादी हो चुकी है. और ये बात बाहर आती है, तो शादी तो टूटेगी, इसके अलावा आपको भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में बेहतर है कि आप अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड को समझाएं और उनसे कहें कि ये बच्चा किसका है, इस बात का भूल से भी अपने पति से जिक्र न करें. शादी के बाद जाहिर सी बात है उन दोनों पतिपत्नी का संबंध बना ही होगा, लेकिन ये बात सिर्फ एक लड़की ही जान सकती है, उसके बच्चे का पिता कौन है. इसी में भलाई है कि आप अपने गर्लफ्रैंड को कहें कि वह अपने शादी पर ध्यान दें और प्रेग्नेंसी एंजौय करें.

लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इस तरह बढ़ाएं प्यार

Happy couple embracing and smiling

  • भले ही आप दोनों नौकरी, पढ़ाई या परिवार की वजह से अलगअलग शहर में रहते हैं, लेकिन हमेशा एकदूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहें. अगर आपको लगे कि आपके पार्टनर को पैसे या इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है, तो  बेझिझक आप अपने पार्टनर की सपोर्ट करें. जब उसे जरूरत हो, तो बिना कहे उसके पास चले जाएं.
  • आजकल मोबाइल का जमाना है, जब चाहे बात कर सकते हैं. इसके अलावा आप दिन में एक-दो बार वीडियो कौल जरूर करें. वीडियो कौल पर आप अपने प्यार का इजहार करें. ऐसे में आप दूर होते हुए भी एकदूसरे को महसूस कर पाएंगे.
  • आप दूर रहते हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप एकदूसरे के पसंद के बारे में कम ही जानते होंगे. ऐसे में आप फोन पर अपने पार्टनर की पसंदनापसंद के बारे में पता करें और उनकी इच्छानुसार गिफ्ट भिजवाएं, इससे आप दोनों की दूरियां कम होंगी और आपके बीच प्यार बढ़ेगा.
  • इन दिनों सोशल मीडिया ने रिश्ते में आई दूरियों को कम कर दिया है. ऐसे में आप कहां घूमने जा रहे हैं, क्या स्पेशल खा रहे हैं, इन सभी की फोटोज आप इन एप्स के जरिए आप अपने पार्टनर को शेयर कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे Husband को लगता है कि औफिस में बौस के साथ मेरा चक्कर चल रहा है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं 38 साल की शादीशुदा महिला हूं. मुझे बचपने से ही पढ़लिख कर जौब करने का बहुत शौक था. लेकिन जब ग्रेजुएशन पूरा किया, मेरी शादी हो गई फिर उसके बाद बच्चे हो गए, तो उनकी देखरेख में लग गई. अब बच्चे स्कूल जाने लगे हैं, तो मुझे भी टाइम मिल जाता है.

Thinking bored and woman in office with laptop for career burnout sad and ideas for future rest Depression tired and corporate girl with thoughts for mental health and business fail or mistake

इसलिए मैंने 1 साल से जौब करना शुरू किया है, मेरा प्रमोशन होने वाला है. जब मैंने ये बात अपने पति (Husband)  को बताई तो वो खुश नहीं हुए. उन्होंने रिएक्ट किया और कहा कि तुम्हें इतनी जल्दी प्रमोशन कैसे मिल रही है, मैं तो 5 सालों से जौब कर रहा हूं, मुझे आज तक प्रमोशन नहीं मिली. जरूर तुम्हारा चक्कर बौस के साथ चल रहा है, इसलिए वो तुम्हें प्रमोट कर रहा है.

पति की ये बात सुनकर मेरे होश उड़ गए. मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो मेरी बात नहीं मान रहे हैं. उन्होंने साफसाफ मना कर दिया है कि जौब छोड़ दो पर मैं अपने सपनों को ऐसे नहीं तोड़ सकती. समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

Worried laptop computer sitting

जवाब

अगर कोई महिला आगे बढ़ती है, तो पीठ पीछे कई तरह की बातें होती है. कुछ लोगों की ये सोच ही बन चुकी है कि किसी लेडी को प्रमोशन मिल रहा है, तो कई उसका चक्कर होगा. ऐसे लोगों की सोच को हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, पर हां हम आपको यह सलाह देंगे कि आप अपने काम पर फोकस करें.
आपके पति आपके बारे में ऐसा सोचते हैं, तो उन्हें यकिन दिलाएं कि आपने मेहनत किया है, कंपनी को फायदा हुआ है, इसलिए वो आपको प्रमोट कर रहे हैं. आप उन्हें ये भी समझाएं कि जौब करने का मतलब ये नहीं होता है कि महिलाएं बाहर जाकर गलत संबंध बनाती है. अगर आप समझदारी से काम लेंगी, तो आप जौब पर भी फोकस करेंगी और पति भी आपके बात समझेंगे.

जैसा कि आपने बताया कि आपके बच्चे स्कूल जा रहे हैं, तो आपके खर्चे आने वाले दिनों में बढ़ने ही वाले है. आप अपने हसबैंड से ये भी कहें कि आज के टाइम में पतिपत्नी दोनों का वर्किंग होना जरूरी है. लाइफस्टाइल, पढ़ाई के खर्चे सब बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में आपदोनों एकदूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनेंगे और फाइनेंशियली आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं एक शादीशुदा शख्स से प्यार करती हूं, लेकिन वह मुझे पसंद नहीं करता है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी उम्र 30 साल है, अभी मैं सिंगल हूं, स्कूल टीचर हूं, वहां एक एक सीनियर टीचर ने ज्वाइन किया है. वो हमें ट्रेनिंग देते हैं. मैं उन्हीं के साथ रोजाना लंच करती हूं, वो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं, मैंने उनसे अपने मन की भी बात बताई. लेकिन उन्होंने कहा कि मैं शादीशुदा हूं और दो बच्चों का बाप हूं. आप जो भी मेरे बारे में सोचती हैं, वो ख्याल अपने मन से निकाल दें. आइन्दा मैं आपसे बात भी नहीं करूंगा.

इसके बाद अब वो मेरे साथ लंच भी नहीं करते. वो अपने केबिन में ही खाना खा लेते हैं. मैं उनके पास जाती भी हूं, तो वो ये कहकर टाल देते हैं कि काम में मैं बिजी हूं. ट्रेनिंग में सबके साथ आपसे मिलता हूं. वो अब मेरे साथ सख्ती से पेश आते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं? उन्हें कैसे मनाऊं?

Spend time at cozy home. Portrait cute sad young woman in white shirt deep thinking

जवाब

आप उनसे प्यार करने लगी हैं, इसलिए चाहती हैं कि वह आपसे नाराज न रहें. जैसा कि आपने बताया आपके सीनियर पहले ही बता चुके हैं, उनकी पत्नी है और दो बच्चों के पिता है और वो आपसे सख्ती से पेश आ रहे हैं. ऐसे में आपको समझदारी से काम लेनी होगी. आप उनके पीछे मत भगिये.

कुछ समय के लिए आप उनसे दूर ही रहे तो बेहतर है. आपके भी मन में जो उनके प्रति फीलिंग्स हैं. उससे बाहर निकलना बहुत जरूरी है. इसलिए दूरी बनाना सही है. रही बात प्यार की तो लाइफ में न चाहते हुए भी हम ऐसे शख्स से प्यार कर बैठते हैं, जो हमारे लिए सही साबित नहीं होता.

आजकल लोग प्यार की आड़ में लड़कियों की जिंदगी खराब करते हैं. ये तो उस शख्स की ईमानदारी है कि उसने अपने रिश्तों के बारे में आपसे कुछ नहीं छिपाया और वह इसलिए आपसे दूरी बना रहे हैं कि आपक मन में जो भी उनके लिए भावनाएं हैं, उससे आप बाहर निकलें. ऐसे में आप अपने कैरियर पर फोकस करें. आप टीचर हैं, बच्चों को पढ़ाने के साथ उनसे मजेदार ऐक्टिविटीज भी करवाएं, इससे बच्चे भी इंट्रैस्ट लेंगे और आप भी अपने काम में पूरी तरह व्यस्त रहेंगी. आप अपने सीनियर से प्रोफैशनली रिलेशन रखें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे हसबैंड शक्की स्वभाव के हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी शादी को 3 साल हुए हैं. मेरे पति मुझसे प्यार करते हैं, लेकिन उनकी यह समस्या है कि मैं घर में उनके भाई या किसी रिश्तेदार से भी बात कर लूं, तो वह मुझ पर शक करने लगते हैं. मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन उनकी यह रवैय्या मुझे अच्छी नहीं लगती है. यहां तक कि किसी का फोन भी आता है, तो वो पूछते रहते हैं कि किस का फोन आया था, किससे बात कर रहे थे. ये मुझे अच्छा नहीं लगता है. मैं अपनी जिंदगी ऐसे नहीं बिता सकती. आप ही बताएं, इस स्थिति में मैं क्या करूं ?

जवाब

देखिए, शक की कोई दवा नहीं होती. अगर आपके पति आप पर शक करते हैं, तो यह बहुत ही छोटी सोच है. लड़का-लड़की आपस में बात करें, तो इसका मतलब ये नहीं होता है वो गलत संबंध में है. आजकल तो लड़के-लड़कियां कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और आपके हसबैंड की सोच कुछ और ही है.

हालांकि आप अपने हसबैंड की शक्की स्वभाव को बदल सकती हैं. आप उन्हें यकिन दिलाएं कि आप सिर्फ उनसे प्यार करती हैं. जहां विश्वास होता है, वहां शक की गुंजाइश नहीं होती. आप उनकी तारिफ करें. आप उनसे ये भी कहे कि आप उनके अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकती हैं. हो सकता है आपका व्यवहार उनके शक्की स्वभाव को बदल सकता है.

जब हसबैंड हो शक्की, तो फौलो करें ये टिप्स

  • पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं.
  • आप उन्हें अपने फ्रैंड्स के ग्रुप में भी शामिल कर सकती है.
  • पार्टनर जब आप पर शक करता है, तो उस पर गुस्सा करने के बजाय प्यार से उसकी जवाब दें.
  • हसबैंड को अपने फ्रैंड्स से मिलवाएं. उन्हें समझाएं कि वे आप के फ्रैंड्स हैं और आप के लिए महत्त्वपूर्ण है.
  • अगर हसबैंड आप के फ्रैंड्स को समझेंगे उतना ही कम शक करेंगे.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

शादी बाद भी मेरे पति का अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड से संबंध है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

हाल ही में मेरी शादी हुई है. मेरे पति काफी सपोर्टिव हैं, लेकिन वे अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड से बात करते हैं और वह घर भी आती है. हालांकि मेरे हसबैंड कहते हैं कि अब वह सिर्फ मेरी दोस्त है और मेरा उस से कोई संबंध नहीं है, लेकिन जब वह घर आती है, तो मेरे हसबैंड सारा काम छोड़ कर उस से बातें करने लगते हैं और उन का ध्यान मेरे से ज्यादा ऐक्स गर्लफ्रैंड पर रहता है. वे उस के घर तक भी छोड़ने जाते हैं. मुझे लगता है कि मेरे हसबैंड मुझे धोखा दे रहे हैं। वे अभी भी अपने ऐक्स गर्लफ्रैंड से प्यार करते हैं और मुझ से शादी हो गई है तो जबरदस्ती मेरे साथ रहते हैं. मैं क्या करूं?

Distressed woman on couch indicating relationship tension or emotional crisis

जवाब

आप की समस्या बहुत ही उलझनभरी है. एक तरफ आप के पति ने शादी कर ली है, मगर फिर भी अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड से भी मिलते हैं. यहां तक कि वह आप के घर भी आती है.

आप ने यह भी बताया है कि आप के हसबैंड सपोर्टिव हैं. इस स्थिति में आप को बहुत समझदारी से काम लेना होगा.

सब से पहले आप अपने हसबैंड पर प्यार से हक जताएं और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप उन से बेहद प्यार करती हैं. बातों ही बातों में हसबैंड को समझाएं कि शादी के बाद ऐक्स गर्लफ्रैंड से मिलनाजुलना सही नहीं है. इस से आपदोनों के वैवाहिक रिश्तों में खटास पैदा होगी.

आप अपने हसबैंड से यह भी कहें कि ऐक्स गर्लफ्रैंड को घर पर न बुलाएं. अगर यह बातें आप के हसबैंड मान लेते हैं, तो आप के रिश्ते के लिए ग्रीन सिग्नल है.

रिश्ते को इस तरह बनाएं रोमांटिक

कई बार समय की कमी के कारण कपल एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाते हैं, ऐसे में आप घर पर ही डिनर टेबल को अच्छे से डैकोरेट करें. बाहर से अपना मनपसंद खाना और्डर करें. आप का समय भी बचेगा. आप अपने पार्टनर को समयसमय पर एहसास दिलाएं कि आप उन के लिए बहुत खास हैं.  कई बार लोग रिश्ते में बोरियत फील करने लगते हैं. आजकल तो मोबाइल का जमाना है, आप मैसेज या वीडियो के जरीए अपने दिल की बात पार्टनर से कह सकते हैं। उन के लिए यह सरप्राइज भी होगा और रिश्ते में रोमांस बरकरार रहेगा.

शादी के बाद रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए हैल्दी फ्लर्टिंग जरूर करना चाहिए. आप अपने पार्टनर के लुक, फैशन सेंस की तारीफ करें. ऐसा करने से आप के पार्टनर को गुड फील होगा और रिश्ते में नयापन बना रहेगा. लाइफ में रोमांस भरने के लिए साथ बैठ कर पोर्न मूवी देखें, इस से आप का सैक्सुअल लाइफ भी स्ट्रौंग होगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

शादी के बाद मुझे किसी और से प्यार हो गया है?

सवाल-

मैं कालेज टाइम में किसी लड़के से बहुत प्यार करती थी. मगर कभी उस से अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकी. बाद में मेरी अरेंज्ड मैरिज हो गई. पति काफी अंडरस्टैंडिंग और केयरिंग नेचर के हैं. मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश थी, मगर एक दिन अचानक जिंदगी में तूफान आ गया. दरअसल, फेसबुक पर उसी लड़के का मैसेज आया कि वह मु  झ से बात करना चाहता है. मेरे मन में दबा प्यार फिर से जाग उठा. मैं ने तुरंत उस के मैसेज का जवाब दिया. फेसबुक पर हमारी दोस्ती फिर से परवान चढ़ने लगी. मैं अपना खाली समय उस से बातें करने में गुजारने लगी. धीरेधीरे शर्म और संकोच की दीवारें गिरने लगीं. फिर एक दिन उस ने मु  झे अकेले में मिलने बुलाया. मैं उस के इरादों से वाकिफ हूं, इसलिए हिम्मत नहीं हो रही कि इतना बड़ा कदम उठाऊं या नहीं. उधर मन में दबा प्यार मु  झे यह कदम उठाने की जिद कर रहा है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

यह बात सच है कि पहले प्यार को इंसान कभी नहीं भूल पाता, मगर जब जिंदगी आगे बढ़ चुकी हो तो लौट कर उस राह जाना मूर्खता होगी. वैसे भी आप को कोई अपने पति से शिकायत नहीं है. ऐसे में प्रेमी से रिश्ता जोड़ कर नाहक अपनी परेशानियां न बढ़ाएं.

उस लड़के को स्पष्ट रूप से ताकीद कर दें कि आप उस से केवल हैल्दी फ्रैंडशिप की उम्मीद रखती हैं, जो आप के जीवन की एकरसता दूर कर मन को सुकून और प्रेरणा दे. मगर शारीरिक रूप से जुड़ कर आप इस रिश्ते के साथसाथ अपने वैवाहिक रिश्ते के साथ भी अन्याय करेंगी. इसलिए देर न करते हुए बिना किसी तरह की दुविधा मन में लिए अपने प्रेमी से इस बारे में बात कर उसे अपना फैसला सुनाएं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ननद के कारण शादीशुदा लाइफ में प्राइवेसी नहीं मिल रही, मैं क्या करुं?

सवाल-

मैं 19 वर्षीय पटना की रहने वाली विवाहिता हूं. विवाह हुए 6 महीने हुए हैं. पति दिल्ली में कार्यरत हैं. इसी महीने पति के साथ दिल्ली शिफ्ट हुई हूं तो ससुराल वालों ने मेरी अविवाहित ननद को उस के लिए लड़का देखने की जिम्मेदारी के साथ हमारे साथ भेज दिया. उस के साथ से अनजान शहर में मुझे पति की गैरमौजूदगी में सहारा तो मिलता है पर दिक्कत भी है. सिनेमा जाएं या कहीं और हर जगह उसे साथ ले कर जाना पड़ता है. इस से हमें प्राइवेसी नहीं मिलती. बताएं क्या करें?

जवाब-

ननद के रूप में आप को एक सहेली मिल गई है. इस से नए माहौल में आप को ऐडजस्ट करने में मदद मिली है वरना पति के औफिस जाने के बाद दिनभर आप बोर हो जातीं. जहां तक प्राइवेसी की बात है, तो पति का साथ तो वैसे भी आप को रात को ही मिलता. इस वक्त भी शयनकक्ष में आप की प्राइवेसी में खलल डालने वाला कोई नहीं है. इसलिए जितना भी समय पति के साथ आप को मिलता है उसे भरपूर जीएं. वह आप का क्वालिटी टाइम होना चाहिए. फिर ननद विवाह योग्य है. आज नहीं तो कल उस का विवाह हो जाएगा. तब आप अपनी प्राइवेसी को जी भर कर ऐंजौय करेंगी.

ये भी पढ़ें- 

प्रथा नहीं जानती थी कि यों जरा सी बात का बतंगड़ बन जाएगा. हालांकि अपने क्षणिक आवेश का उसे भी बहुत दुख है, लेकिन अब तो बात उस के हाथ से जा चुकी है. वैसे भी विवाहित ननदों के तेवर सास से कम नहीं होते. फिर रजनी तो इस घर की लाडली छोटी बेटी थी. सब के स्नेह की इकलौती अधिकारी… उस के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए ये जरा सी बात बहुत बड़ी बात थी.

‘हां, जरा सी बात ही तो थी… क्या हुआ जो आवेश में रजनी को एक थप्पड़ लग गया. उसे इतना तूल देने की क्या जरूरत थी. वैसे भी मैं ने किसी द्ववेष से तो उसे थप्पड़ नहीं मारा था. मैं तो रजनी को अपनी छोटी बहन मानती हूं. रजनी की जगह मेरी अपनी बहन होती तो क्या इसे पी नहीं जाती. लेकिन रजनी लाख बहन जैसी होगी, बहन तो नहीं है न. इसीलिए तांडव मचा रखा है,’ प्रथा जितना सोचती उतना ही उल झती जाती. मामले को सुल झाने का कोई सिरा उस के हाथ नहीं आ रहा था.

दूसरा कोई मसला होता तो प्रथा पति भावेश को अपनी बगल में खड़ा पाती, लेकिन यहां तो मामला उस की अपनी छोटी बहन का है, जिसे रजनी ने अपने स्वाभिमान से जोड़ लिया है. अब तो भावेश भी उस से नाराज है. किसकिस को मनाए… किसकिस को सफाई दे… प्रथा सम झ नहीं पा रही थी.

हालांकि ननद पर हाथ उठते ही प्रथा को अपनी गलती का एहसास हो गया था. लेकिन वह जली हुई साड़ी बारबार उसे अपनी गलती नहीं मानने के लिए उकसा रही थी. दरअसल, प्रथा को अपनी सहेली की शादी की सालगिरह पार्टी में जाना था. भावेश पहले ही तैयार हो कर उसे देर करने का ताना मार रहा था ऊपर से जिस साड़ी को वह पहनने की सोच रही थी वह आयरन नहीं की हुई थी.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए- जरा सी बात: क्यों ननद से नाराज थी प्रथा

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें