YRKKH : रोहित और अरमान का खुलेगा राज, पोद्दार परिवार के सामने आएगी सच्चाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लगातार बड़े ट्विस्ट एंड टर्न दिखाए जा रहे हैं, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में आज के एपिसोड में बड़ा धामाका देखने को मिलेगा. ये रिश्ता है में आप देखेंगे कि अभीरा बेहोश हो जाएगी. अरमान उसे ले जाएगा और वह स्वर्णा से रिक्वेस्ट करेगा कि उसे अभीरा के पास रहने दे, लेकिन वह उसक बात नहीं सुनेगी.

अरमान को कावेरी मारेगी थप्पड़

तो दूसरी तरफ कावेरी गुस्से में अरमान को एक थप्पड़ भी मारते हुए कहेगी कि उसने अभीरा की जिंदगी बर्बाद कर दी. शो में आगे दिखाया जाएगा कि रोहित अरमान से कहेगा कि वह अपनी पूरी सच्चाई परिवार को बता दे.

अरमाान का सीक्रेट सुनेगा मनोज

रोहित कहता है कि बातों को छिपाकर रखने से चीजें और खराब हो जाएगी. वह ये भी कहता है कि उसे बता देना चाहिए कि उसने ही अभीरा को दक्ष दिया था. लेकिन अ अरमान कहता है कि वह नहीं चाहता कि जब दक्ष बड़ा हो जाए, ये बात उसे पता चले और वह अपने पिता से नफरत करने लगे.दोनों के बीच की बातें मनोज सुन लेता है.

सीरियल में ये भी दिखाया जाएगा कि रूही दक्ष को नहीं संभाल पाती. तभी रोहित उससे कहता है कि बच्चे को अभीरा के पास ले जाना चाहिए. इस बात पर वह आग बबूला हो जाती है. तो वहीं अरमान के परिवार को लगता है कि दक्ष के साथ रूही घूलमिल नहीं पाई है.

अभीरा का नाम सुनकर आगबबूला होगी रूही

दूसरी तरफ मनोज सच्चाई बताने के लिए सोचता है. अभीरा का नाम सुनकर रूही चिढ़ जाती है. वह नहीं चाहती है कि दक्ष अभीरा के पास जाए और वह विद्दा से वादा लेती है कि अभीरा उसके बच्चे के पास कभी नहीं आएगी.

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि कावेरी विद्दा के फैसले की आलोचना करती है. दादी सा विद्दा से कहती है कि वह अभीरा को इस तरह की सजा न दें. तो दूसरी तरफ रूही कहती है कि हर बार सबको अभीरा का दर्द क्यों दिखता है, उसके दुख को कोई नहीं समझता….

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अपने बच्चे के खोने के गम में बौखलाएगी रूही, लेगी खुद की जान?

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) अपने नए ट्विस्ट एंड टर्न से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, शो की कहानी में फिलहाल अभिरा और रूही का ट्रैक चल रहा है. पोद्दार फैमिली में जश्न का महौल है, वे लोग आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

शो के बिते एपिसोड में अब तक आपने देखा कि कावेरी अभिरा और रूही के बेबी शावर का आयोजन करती है.दूसरी तरफ अरमान इतना ऐक्साइटेड है कि वह अपने भाई के साथ बच्चों के डायपर बदलना सीखता है.

गुस्से में रूही के साथ होगा बड़ा हादसा

शो में ये भी दिखाया गया इसी बीच अभिरा की तबियत खराब हो जाती है. परिवार के सभी लोग अभिरा का ख्याल रखने में लग जाते हैं, दूसरी तरफ रूही ये सब देखकर आगबबूला हो जाती है और वह घर छोड़कर चली जाती है. इतना ही नहीं रूही ये भी फैसला करती है कि वह अपने बच्चे की डिलीवरी अकेले करवाएगी. इसी बीच रूही के साथ एक हादसा होगा.

इलाज के दौरान अपने बच्चे को खो देगी रूही

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रास्ते में रूही का एक्सीडेंट हो जाएगा और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा. इलाज के दौरान रूही अपने बच्चे को खो देगी.

सीरियल में आएगा जनरेशन लीप?

जैसे उसे अपने बच्चे की मरने की बात पता चलेगी. वह बुरी तरह टूट जाएगी और परिवार को बड़ा झटका लगेगा. अपने बच्चे को खोने के बाद रूही अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लेगी. तो दूसरी तरफ मां बनने के बाद अभिरा काफी इमोशनल हो जाएगी. अरमान अभिरा का बहुत ख्याल रखेगे. सीरियल गौसिप के अनुसार शो के मेकर्स अभिरा की कहानी को खत्म करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरियल में जनरेशन लीप देखने को मिलेगा.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अभिरा की प्रेग्नेंसी की खबर से परिवार वाले बहुत खुश हैं. अरमान की मां विद्दा अपने बेटे और अभिरा की सलामती के लिए  दुआ करती है. वह अभिरा के आने वाले बच्चे के लिए चोरीछिपे एक स्वैटर भी बनाती है. दूसरी तरफ रूही अपने हरकतों से बाज नहीं आती और गुस्से में स्वैटर को बर्बाद कर देती है. इसके बाद वह अपने पति से भी झगड़ा करती है.

YRKKH : अभिरा अपनी प्रेग्नेंसी को रखेगी सीक्रेट, विद्दा अपनी बहू को करेगी बेइज्जत

टीवी का पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी में लगातार ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं. जिससे शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे सीरियल के दर्शकों का इस शो को लेकर इंट्रैस्ट बढ़ता ही जा रहा है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभिरा और अरमान अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं पोद्दार फैमिली अभिरा को अपनाने के लिए तैयार नहीं है.

कावेरी पर चाकू से किया हमला

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बिते एपिसोड में आपने देखा कि एक आदमी कावेरी को चाकू से वार कर भाग जाता है. दूसरी तरफ अभिरा और उसके परिवार के लोग कावेरी को अस्पताल में भर्ती करवाते हैं.

मनोज पर शक करेगी अभिरा

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा को मनोज पर शक होता है. इसी बीच कावेरी का औपरेशन सक्सेसफुल होता है और ठीक होने की उम्मीद बढ़ने लगती है. ये बात जानकर सब खुश होते हैं. दूसरी तरफ मनोज ही कावेरी के हमलावर को पकड़ने में मदद करता है. शो में ये भी देखेंगे कि जब अभिरा परिवार वालों से बहस करने लगती है, तो उसे अचानक से चक्कर खाकर गिर जाएगी. दूसरी तरफ डौक्टर उसका चेकअप करेंगे.

अभिरा अपनी प्रेग्नेंसी को रखेगी सीक्रेट

डौक्टर गुड न्यूज देती है, वह बताती है कि अभिरा मां बनने वाली है. ये बात सुनते ही अभिरा खुली आंखों से अरमान के साथ अपने बच्चे को लेकर सपना देखने लगती है. इसी बीच डौक्टर ये भी बताएगी कि गर्भ में पल रहे बच्चे की जान खतर में है. यह सुनते ही अभिरा घबरा जाएगी. ऐसे में वह फैसला लेगी कि वह अपने बच्चे की जान बचाकर रहेगी. वह अपनी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट ही रखेगी.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अभिरा की जीत की खुशी में कावेरी उसे मनोज का कैबिन दे देती है. दूसरी तरफ मनोज गुस्से से आग बबूला हो जाता है. शो में ये भी दिखाया गया कि अरमान के साथ अभिरा दांडिया खेली.

YRKKH : अभिरा और अरमान के बीच बढ़ रही हैं दूरियां, रूही बनने वाली है मां

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अरमान और अभिरी की शादी का ट्रैक चल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमैंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान की मां विद्या इस शादी से खुश नहीं है. शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में…

सीरियल में आएगा 3 साल का लीप

शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या ने अरमान को अपना बेटा मानने से मना कर दिया है. दूसरी तरफ रूही और रोहित अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सीरियल में मेकर्स नया लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं.अगर सीरियल में लीप दिखाया जाता है, तो अरमान, अभिरा और रूही की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आएंगे.

 अभिरा और अरमान के बीच बढ़ रही हैं दूरियां

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभिरा की शादी के बाद उन्हें कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों पतिपत्नी आपस में ठीक से बात भी नहीं कर रहे हैं. शादी के बाद अरमान की मां ने नया ड्रामा खड़ा कर दिया है, जिसके कारण वह अभिरा से दूरदूर रह रहा है. जिसके कारण अभिरा बहुत दुखी है, उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा है.

क्या अरमान को भूल जाएगी रूही

तो वहीं रूही अरमान को भूलकर रोहित के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, शो में तीन साल का लीप आएगा, जिससे शो में महाट्विस्ट दिखाया जाएगा. सीरियल गौसिप के अनुसार, अभिरा पोद्दार फर्म ज्वाइन कर लेगी, लेकिन वह अरमान से दूर हो जाएगी. दोनों शादी का सिर्फ फर्ज निभाएंगे. उनके बीच कई गलतफहमियां बढ़ेंगी.

रूही बनने वाली है मां?

शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या अपने बेटे अरमान और अभिरा को जमकर कोस रही है. जिससे दादी सा भड़की है. लेकिन इसी बीच दी सा अभिरा को पोद्दार फर्म ज्वाइन करने का औफर देगी. तो वहीं अभिरा परेशान होगी. वह दादी सा को मना करे या नहीं ? सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अरमान अपने पापा समझाएगा कि उसे अभिरा से दूर रहना होगा. दूसरी तरफ रूही परिवार को पता चलेगा कि रूही मां बनने वाली है. ये सुनकर सबके होश उड़ जाएंगे.

अभिरा और रूही करवाचौथ का रखेंगी व्रत

शो में करवाचौथ का ट्रैक भी दिखाया जाएगा. अभिरा और रूही शादी के पहली करवाचौथ की तैयारी करेंगे. हालांकि रूही रूही अरमान के लिए व्रत रखेगी. जैसे ही ये सच अभिरा के सामने आएगा. उसे बड़ा झटका लगेगा. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अभिरा और अरमान की जिंदगी में आया तूफान कैसे थमेगा?

YRKKH के लीड एक्टर्स अरमान और रूही को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानें वजह

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है. अब इस शो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने एक झटके में शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे की छुट्टी कर दी है.

इस शो में ये दोनों कलाकार अरमान और रूही का किरदार निभा रहे थे. इस खबर ने डेली सोप की टीम और फैंस को हैरान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों एक्टर्स के नखरों से परेशान होकर मेकर्स ने इन्हें शो से हटाने का बड़ा फैसला लिया है. तो दूसरी तरफ ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम श्रुति उल्तफ ने शहजादा धामी और प्रतिक्षा होनमुखे की हरकतों का खुलासा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHEHZADA DHAMI (@the__shehzadaaa)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार, उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है.  श्रुति ने शो से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को हटाने के फैसले पर कहा कि मेकर्स का ये फैसला बिल्कुल सही है. राजन शाही शांत स्वभाव के इंसान है, उन्होंने कई बार उन दोनों को मौका दिया है, लेकिन चीजों में कोई सुधार नहीं आया. जब पानी सिंर के ऊपर चला जाता है, तो फैसला लेना ही पड़ता है. यह उन सभी एक्टर्स के लिए एक सबक होगा जो अपने काम को नजरअंदाज करते हैं और हल्के में लेते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Panwar (@shrutiulfat)

 

श्रुति ने सेट से जुड़ी कई बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा होनमुखे-शहजादा धामी के बिहेव के बारे में भी बताया. सेट पर लंच-ब्रेक के दौरान  शहजादा और प्रतीक्षा को छोड़कर लगभग सभी कलाकार एक साथ खाना खाते थे. टीम के लिए  प्रतीक्षा होनमुखे-शहजादा धामी’ का व्यवहार हमेशा से ही एक परेशानी बना हुआ था.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शूटिंग करते हुए सेट पर रुही को लगी चोट, देखें वीडियो

टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. शो में आए दिन कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. टीआरपी के मामले मे ये सीरियल धूम मचा रहा है. इस सीरियल में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी के साथ प्रतिक्षा होनमुखे को भी पसंद किया जा रहा है. सीरियल में प्रतिक्षा रूही का किरदार निभा रही है, जो हमेशा अरमान के आगे पीछे घूमती रहती है. एक्ट्रेस शो के सेट पर काफी मस्ती करती नजर आती रहती है लेकिन इस बीच एक्ट्रेस को चोट लगने का ममला सामने आया है. इस बात की जामकारी एक्ट्रेस ने खुद ही शेयर की है. इस वीडियो के जरिए प्रतिक्षा ने उस सीन का भी जिक्र किया, जिसमें उन्हें काफी ज्यादा चोट लगी है.

प्रतिक्षा होनमुखे पैर में लगी चोट

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल की एक्ट्रेस प्रतिक्षा होनमुखे ने सेट से अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे अभिरा और रूही की मुंह दिखाई का सीन दिखाया गया. उस दौरान प्रतिक्षा को पैर में चोट लगने का सीन करना था, लेकिन एक्ट्रेस को असल मे चोट लग जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रतिक्षा जैसी ही भागकर जाती है, तो उसका पैर टेबल से टकरा जाता है. हर किसी को लगता है कि एक्ट्रेस सीन की अच्छे से कर रही हैं, लेकिन बाद में सबको असल में लगी चोट का पता चलता है. इसके बाद सेट पर मौजूद सभी लोग प्रतिक्षा होनमुखे की देखरेख में लग जाते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का पैर पर काफी सूजन भी दिख रही है. लेकिन, सभी लोग एक्ट्रेस के साथ मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट में प्रतिक्षा को फैंस शेरनी बता रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)

 

YRKKH: बड़े पापा ने किया अक्षरा को कॉल, अभिरा रोई फूटकर-फूटकर

टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. शो में आए दिन कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कृष, दादी-सा के कमरे से चुराई हुईं टॉफिया खाते-खाते उन सारे पलों को याद करेगा जब दादी सा ने घर के सदस्यों की तारीफ की थी. वह फिर काफी इमोशनल हो जाएगा और सोचेगा कि उसके अंदर कोई ऐसी क्वालिटी नहीं है जिससे इम्प्रेस होकर दादी-सा ने उसकी तारीफ करें. इसके बाद कृष अपने आपको लूजर समझने लगेगा. आगे सीरियल में अभिरा इंटर्नशिप के लिए लेट हो जाएगी. वह दौडकर आती है नीचे आएगी और टेबल पर नाश्ता न देखकर हैरान रह जाएगी. वह खुद से ही बड़बड़ाने लगेगी

अभिरा को दादी-सा करेंगी परेशान

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि दादी-सा, अभिरा की बातें सुन लेगी. वह अभिरा पर नाश्ता बनाने का दबाव डालेंगी. अभिरा कहेगी मैं सब कुछ कर लूंगी दादी-सा, वह कहेगी कल से शुरू करते हैं न प्लीज. दादी-सा कहेंगी ठीक है. कल तक व्रत रखते हैं. अभिरा कहेगी व्रत क्यों? दादी-सा बोलेंगी- क्योंकि तुम नाश्ता कल बनाओगी. दादी-सा और अभिरा की आवाज सुनकर सब बाहर आ जाएंगे. इसके बाद मनीषा दादी से पूछेंगी, ये क्या हो रहा है मम्मी-सा? दादी-सा कहेंगी, आज हमारी बहुरानी की इंटर्नशिप का पहला दिन है इसलिए सब व्रत रखेंगे. अभिरा भावुक हो जाती है. वह कहेगी आज कोई भुखे पेट नहीं जाएगा.

बड़े पापा का आएगा कॉल

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा के जाते ही रूही अरमान के लिए नाश्ता बनाएगी. वहीं दूसरी ओर बड़े पापा अभिर के तलाश में जुट जाएंगे. वह अक्षरा का नंबर ढूंढकर उसे कॉल करेंगे. रूही अरमान का नाश्ता बनाने के बाद अपने कमरे की तरफ जाती है तब उसे अभिरा के कमरे में जाने की आवाज आती है. वह अभिरा के कमरे में जाएगी. जब तक रूही फोन के पास जाएगी तब तक कॉल कट जाएगा. इसके बाद आगे बड़े पापा अभिर का नंबर रेस्टोरेंट मैनेजर से लेते है इसके बाद बड़े पापा खुश नजर आते है. वहीं अभिरा रोती हुई नजर आती है. दरअसल, अभिरा लेट ऑफिस जाती है जिस वजह से उसका मैनेजर उस पर चिल्ला देता है.

YRKKH Twist: अभिमन्यु का हुआ एक्सीडेंट, उजड़ जाएगी अक्षरा की जिंदगी

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आज भी दर्शकों के बीच छाया हुआ है. इसकी खासी पॉपुलैरिटी की वजह से कई सालों से ये टीवी सीरियल टीआरपी में आगे बना हुआ है. हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में जल्द ही लीप आने वाला है. हालांकि इससे पहले मेकर्स कई सारे नए ट्विस्ट लेकर आने वाले है. इस सीरियल में हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौड़ लीड रोल निभा रहे है. प्रणाली अक्षरा के किरदार में टेलीविजन पर छाई हुई हैं. इसी के साथ हर्षद चौपड़ा ने भी दर्शकों का दिल जीता है. वहीं इस शो का प्रोमो आया है सामने. एक पल में उजड़ जाएगी अक्षरा की जिंदगी.

नहीं होगी अक्षरा और अभिमन्यु की शादी

हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो की शुरुआत में अक्षरा- अभिमन्यु को वीडियो कॉल करती है. वह पूछती है, तुम लोग कहां हो?  इसके जवाब में अभिमन्यु कहता है कि, हम बस 15 मिनट में पहुंच जाएंगे. वहीं अबीर कहता है कि, हां मम्मा. आज आपकी शादी है. इस बात पर अक्षरा कहती है ‘शादी के बच्चे’! डैडा को ठीक से गाड़ी चलाने दो. वहीं 15 मिनट से 1 घंटा हो जाता है लेकिन अभिमन्यु और अबीर मंदिर नहीं पहुंचते है. ऐसे में पडित जी, अक्षरा से पूछते है ये लोग कहां रह गए. अक्षरा घबरा जाती है तभी पंडित जी बताते हैं कि घाटी वाले रास्ते में लैंड स्लाइड हुई है.

दौड़ते-भागते पहुंची अक्षरा अस्पताल

पंडित जी के बात सुनकर अक्षरा भागते हुए अस्पताल पहुंचती है. अस्पताल में अक्षरा, लैंड स्लाइड की वजह से जान गवाने वाले व्यक्ति का शव देखकर टूट जाती है. कहा जा रहा है लीप आने से पहले अभिमन्यु के साथ-साथ अबीर की मौत हो जाएगी. वहीं लीप के बाद रूही और अभिरा( अक्षरा और अभिनव की बेटी) की कहानी दिखाई जाएगी.

YRKKH: इस दिन आखिरी शूट करेंगी प्रणाली राठौड़, अक्षु की बेटी बनेंगी ये हसीना

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आज भी दर्शकों के बीच छाया हुआ है. इसकी खासी पॉपुलैरिटी की वजह से कई सालों से ये टीवी सीरियल टीआरपी में आगे बना हुआ है. हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में जल्द ही लीप आने वाला है. हालांकि इससे पहले मेकर्स कई सारे नए ट्विस्ट लेकर आने वाले है. इस सीरियल में हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौड़ लीड रोल निभा रहे है. प्रणाली अक्षरा के किरदार में टेलीविजन पर छाई हुई हैं. इसी के साथ हर्षद चौपड़ा ने भी दर्शकों का दिल जीता है. सीरियल में जल्द ही लीप आने के बाद ये दोनो कलाकर शो को अलविदा कह देंगे.

प्रणाली राठौड़ का आखिरी शूट

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जुडी तमाम खबरे सामने आ चुकी है. हर्षद चोपड़ा 30 अक्टूबर को अपना आखिरी एपिसोड शूट करेंगे. इसके साथ ही अभिमन्यु का चैप्टर इस शो से खत्म हो जाएगा और हर्षद चोपड़ा सीरियल से दूरी बना लेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरियल में प्रणाली राठौड़ की भी मौत होगी. दावा है कि प्रणाली राठौड़ 14 नवंबर के आसपास अपना आखिरी एपिसोड शूट करेंगी. इसके बाद वह भी सीरियल को अलविदा कह देंगी. प्रणलाी राठौड़ के बाद सीरियल प्रणाली की बेटी नायरा पर चलेगा. बता दें कि, इस किरदार के लिए मेकर्स ने कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया है. हालांकि खबरों के मुताबिक हैली शाह का नाम सामने आ रहा है, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक इस पर चुप्पी तोड़ी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

 

इन एक्टर्स को भी किया गया है अप्रोच

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शो के मेकर्स रणदीप राय के नाम पर विचार कर रहे हैं, इसी के साथ फहमान खान, हैली शाह, निहारिका चौकसे समेत कई एक्टर्स को अप्रोच किया है. दावा ये भी किया गया कि मेकर्स ने महिमा मकवाना को भी अप्रोच किया है लेकिन इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी और कहा ये सब झूठ है. वह इस सीरियल को ज्वाइन नहीं कर रही.

YRKKH: हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड़ का कटेगा पत्ता, ये होंगे नए लीड

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का ट्रैक चल रहा है. सीरियल मे ये दोनों अलग कर दिए जाएंगे. लेकिन इसमें भी ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले है. दावा किया जा रहा है कि अक्षरा और अभिमन्यु की शादी के बाद दोनों का चैप्टर खत्म हो जाएगा. इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है में नई कहानी शुरू होगी.

दरअसल, सीरियल में कम से कम 15 से 20 साल का जनरेशन लीप आने वाला है, जिससे सीरियल की कहानी के साथ-साथ कलाकार भी  बदल जाएंगे अब तक कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं. वहीं, अब दो लीड एक्टर्स के नाम भी सामने आ गए हैं.

ये होंगे सीरियल के नए लीड

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभी तक दर्शकों को प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे थे. वहीं अब ये दावा किया जा रहा है कि शो के मेकर्स रणदीप राय के नाम पर विचार कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक रणदीप राय का ऑडिशन और मॉक शूट नहीं हुआ है.  वहीं शो के मेकर्स इन दिनों ऑडिशन में ही बिजी है और जल्द ही रणदीप राय का ऑडिशन हो सकता है. रणदीप राय के अलावा, मेकर्स निहारिका चौकसे के नाम पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि निहारिका आखिरी बार सीरियल फालतू में दिखी थीं. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.

 

लीप से पहले सीरियल में आएगा ये ट्विस्ट

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही आएंगे कई सारे ट्विस्ट. शो में सबसे पहले अभिमन्यू को पता चलेगा कि अक्षरा अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए प्रोमो में दिखाया जाता है कि अभिमन्यु इस शादी से पीछे हट जाएगा. वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगा कि अक्षरा अभिनव के बच्चे को जन्म देगी. वहीं दूसरी ओर अक्षरा भी अभिमन्यू और बच्चे में से बच्चे को चुनेगी. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि लीप से पहले अभिमन्यु और अबीर का खतरनाक एक्सीडेंट होगा है. जिसमें अभिमन्यु की मौत हो जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें