विवाह के अवसर पर संबंधों की एक ऐसी मजबूत नींव तैयार की जाए, जो बड़ी से बड़ी आपदा को भी आसानी से झेल ले, यह जरूरी है. जैसे किसी भी इमारत को बनाने के लिए मजबूत पिलर्स की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह हमारा हाउस औफ लव भी प्यार, विश्वास, सम्मान और आपसी समझदारी जैसे 4 पिलर्स की मजबूती पर टिका होता है. अगर इन में से कोई भी एक पिलर मजबूत नहीं होगा तो संबंधों में अस्थिरता आ सकती है. साथ ही यह भी सच है कि कोई भी पिलर दूसरे पिलर का विकल्प नहीं बन सकता है, इसलिए इन चारों पिलर्स का अपनेअपने स्थान पर मजबूती से खड़े रहना बहुत जरूरी है.
पिलर औफ लव
खुद से प्यार करना भी बहुत फायदा पहुंचाता है. आप के जीवन में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिन की मौजूदगी में आप खुद के बारे में सोच सकती हैं, क्योंकि आप उन पर विश्वास करती हैं, उन की सुरक्षा के कारण आप अपना सुरक्षा कवच छोड़ कर उन की मौजूदगी का आनंद उठाती हैं.
चूंकि हम सामाजिक प्राणी हैं, इसलिए यह बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि कौन हमें स्वीकारता है और कौन नहीं. कारण अलगअलग होते हैं, लेकिन उस का दर्द भलीभांति पता होता है. यही वजह है कि हमारे लिए यह ज्यादा महत्त्वपूर्ण हो जाता है कि हम संबंधों में ऐसे व्यक्ति से जुडे़ं, जो हमारी रुचियों और मूल्यों को बेहतर ढंग से समझे, हमें हतोत्साहित न करे.
किसी की केयर करने का मतलब है कि आप के दिल में उस के लिए खास जगह होगी और अपनी केयर की सचाई बताने के लिए आप त्याग करने में भी पीछे नहीं रहते, हालांकि यह सच है कि किसी व्यक्ति के लिए त्याग करना हमेशा संभव नहीं होता और बिना त्याग के आप अपनी केयर को दूसरे व्यक्ति को बता भी नहीं सकते. लेकिन इस में भी ऐसा न हो कि आप सिर्फ त्याग ही करते जाएं.