अपनी स्किन को हेल्दी रखना किसे पसंद नहीं होता है. परंतु यदि आप अपनी स्किन को ऐसे ही जवान व चमकती रखना चाहतीं हैं तो आप को उसकी केयर भी करनी होगी और केयर के लिए आप को जरूरत होगी स्किन केयर प्रोडक्ट्स की. परंतु कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम एफोर्ड नहीं कर पाते. और यदि हम सस्ते प्रोडक्ट ले लेतीं हैं तो उनमें हमें गुणवत्ता पर शक होने लगता है कि कहीं इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा. अतः आज हम आप को कुछ ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप की स्किन भी स्वस्थ रहेगी, आप को उनसे पिंपल आदि भी नहीं होंगे व सबसे बढ़िया बात , वह प्रोडक्ट आप के बजट में भी आ जाएंगे.

एक बढ़िया क्लींजर :

आप की स्किन केयर का सबसे मुख्य स्टेप होता है आप के फेस को साफ करना जिस के लिए आप को एक क्लींजर की आवश्यकता होती है. आप किसी भी प्रकार के कठोर क्लींजर का प्रयोग न करें बल्कि ऐसा क्लींजर ढूंढे जो साबुन मुक्त हो, सल्फेट मुक्त हो और जिस का Ph लेवल भी सामान्य हो. इस प्रकार का क्लींजर आप की स्किन के लिए जेंटल है. इस का प्रयोग आप हर रोज सोने से पहले करें.

एक बढ़िया मॉइश्चराइजर :

मॉइश्चराइजर आप को अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए खरीदना चाहिए. यदि आप की ड्राई स्किन है तो आप को अधिक हाइड्रेशन की जरूरत होती है. इसलिए अधिक हाइड्रेशन देने वाला मॉइश्चराइजर खरीदें. और यदि आप की स्किन ऑयली है तो कोई ऑयल मुक्त मॉइश्चराइजर खरीदें. यदि आप की स्किन सेंसिटिव है तो आप अल्कोहल मुक्त और सुगन्ध मुक्त मॉइश्चराइजर का प्रयोग कर सकते हैं.

ये भी पढें- बिना पार्लर जाए घर पर इन 4 तरीकों से करें स्किन पौलिशिंग

सन स्क्रीन :

सन स्क्रीन भी आप की स्किन के लिए एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्टेप होता है. सूर्य की हानिकारक किरणे आप की स्किन को टेन कर सकती हैं. अतः उनसे बचने के लिए आप को सन स्क्रीन का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए. आप को कम से कम 30 या 50 एसपीएफ वाला सन स्क्रीन प्रयोग करना चाहिए.

एक्सफोलिएटर :

आप के स्किन पर गन्दगी व प्रदूषण के कारण डेड स्किन सेल्स इकट्ठी हो सकती हैं जो आप की स्किन को खराब करती हैं. उन्हें अपनी स्किन से निकालने के लिए आप को एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है. इसके लिए आप किसी स्क्रब का प्रयोग कर सकते हैं. अतः आप की स्किन के लिए एक्सफोलिएशन भी बहुत जरूरी होता है. इस स्टेप को भूल कर भी न भूलें.

एंटी एजिंग प्रोडक्ट :

हमारी स्किन पूरा दिन धूप, प्रदूषण व डस्ट आदि में रहने के कारण समय से पहले ही बूढ़ी होने लग जाती है और हमें फाइन लाइन आदि होनी शुरू हो जाती हैं. इससे बचने के लिए आप को एक एंटी एजिंग प्रोडक्ट की जरूरत है. आप ऐसे उत्पादों का प्रयोग कर सकते हैं जिन में विटामिन सी व रेटिनोल आदि मौजूद हो. यह दोनो चीजें आप की स्किन को बरकरार रखने के लिए बहुत लाभदायक माने जाते है और इनसे आप की स्किन का टेक्सचर भी निखरता है.

ये भी पढ़ें- बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स  

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...