बालों के कमजोर होने के बहुत कारण होते हैं. उम्र, हारमोनल गड़बड़, तनाव, थिन ब्लड, दवा, अचानक कम होता वजन, पर्यावरण में बदलाव हीट जैनरेटिंग उत्पादों का इस्तेमाल इत्यादि से बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं.

बालों को खराब न होने दें. इन की परेशानियों के लिए पेश हैं आसान से समाधान:

गुलाबजल: गुलाब के पानी का पीएच बालों के पीएच के करीब होता है. इस का मतलब है कि यह बालों के तेल को कम कर सकता है और उन की नैचुरल चमक को भी निखार सकता है. गुलाबजल बालों के लिए बहुत ही अच्छा मौइश्चराइजर है. पानी में गुलाबजल मिला कर बालों को धोएं.

आंवला: बालों को झड़ने से बचाने का एक बेहतर इलाज आंवला भी है. अपने बालों की आंवले के तेल से मालिश करने से खोपड़ी के रोम मजबूत होते हैं, जिस से बालों को ताकत और चमक मिलती है.

आंवले में विटामिन सी होता है. इसलिए यह न केवल समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करता है, बल्कि खुजली वाली खोपड़ी के लिए भी सब से अच्छा उपचार है. यह एक आला दर्जे का हेयर कंडीशनर है, जो खोपड़ी के अंदर तक पोषण देने की क्षमता रखता है.

अमला और शिकाकाई का पेस्ट बना कर 30 मिनट तक बालों में लगा कर रखें फिर धो लें.

आलू: आलू में विटामिन बी, विटामिन सी, जिंक और आयरन होता है, जो स्कैल्प को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है.

शैंपू के बाद बालों में आलू का रस लगाएं और थोड़ी देर तक लगा रहने दें. फिर साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. बड़े बालों के लिए 1 कप और छोटे बालों के 1/2 कप आलू का रस पर्याप्त रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...