हर साल नवरात्रि के मौके पर कुछ नए ट्रेंड दस्तक देते हैं और कुछ बाहर हो जाते हैं. अगर आप कन्फ्यूजड हैं कि इस साल कौन सी चीजें ट्रेंड कर रही हैं, तो जानिए 6 ऐसे ट्रेंड, जो बेहद पसंद किए जा रहे हैं.

  1. कच्छ कढ़ाई

गरबा में पहनी जाने वाली ट्रडिशनल ड्रेस (महिलाओं की चनिया चोली और पुरुषों की कोडिया) में छाई हुई है कच्छ की एम्ब्रायडरी और डिजाइंस. बड़े-बड़े पैचवर्क के इस्तेमाल से इन्हें हैवी लुक दिया गया है. खासतौर से बैकलेस कच्छ कढ़ाई वाले ब्लाउज और चोली काफी चलन में हैं. आप इन्हें साड़ी व लहंगे आदि किसी के भी साथ पहन सकती हैं.

  1. पीठ,गर्दन व कमर पर टैटू

बैकलेस ब्लाउज पहनने के बाद पीठ, गर्दन व कमर पर टैटू ट्रेंड कर रहा है. भले ही यह टेंपररी बनाया जा रहा है, लेकिन इसे बनाने आप चाहे तो स्थायी व अस्थायी टैटू बनवा सकती हैं.

  1. जूड़े में फूल

इस नवरात्रि ट्रडिशनल लेकिन क्लासी लुक वाले जूड़े ट्रेंड में हैं. जूड़े में फूलों का लगाना इस बार वापस ट्रेंड कर रहा है.

  1. चूड़ियां और कमरबंध

मल्टीकलर चूड़ियां और कमरबंध भी चलन में हैं. कमरबंध साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पहने जा सकते हैं.

  1. राजस्थानी और चिकन वर्क एक साथ

भारी लहंगों को छोड़ इस बार कुछ लाइटवेट लहंगे ट्राई करें, जो आप आराम से कैरी भी कर पाएंगी. बाजार में राजस्थानी वर्क के साथ चिकन वर्क में लहंगे हैं, जो काफी सुंदर और सिंपल है.

  1. कोल्हापुरी

कोल्हापुरी चप्पल और मोजड़ियां आपके ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ खूब जंचती हैं. इस नवरात्रि राजस्थानी कोल्हापुरी फुटवेयर ट्रेंड कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...