हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में यह आसान काम नही है. हाल ही किए गए एक सर्वे के मुताबिक एक औफिस जाने वाली महिला मेकअप के लिए 55 मिनट देती है. इसीलिए अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए और अपने डेली रूटीन को बदलने के लिए इन टिप्स को जरूर फौलो करें…

1. रात को कर लें प्लानिंग…

रात को ही सुबह की प्लानिंग  करते हुए अपने सामान को व्यस्थित रखें, इससे सुबह आप को फैसला लेने में कम वक्त के साथ सामान ढूंढ़ने में भी समय नही लगेगा.

2. बालों के लिए माइक्रोफाइबर टौवेल का इस्तेमाल…

रोजाना इस्तेमाल होने वाले टौवेल के मुकाबले माइक्रोफाइबर टौवेल ज्यादा जल्दी पानी सोखता है. यह न केवल आप के ड्रायर से बाल सुखाने का समय आधा करता है, बल्कि आप के बालों को लगने वाली गरमी की मात्रा भी कम करता है.

ये भी पढ़ें- 16 टिप्स: गरमी चुरा ना ले स्किन की रंगत

3. बीबी या सीसी क्रीम…

रोजाना इस्तेमाल होने वाली बीबी या सीसी क्रीम में एसपीएफ होता है. यह आप की त्वचा को नमी देने के साथ कोमल बनाती है. साथ ही धूप से बचाते हुए चमकदार बनाती है. इसे लगाने के बाद आप को कंसीलर, फाउंडेशन, मौइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नही पड़ती है.

4. क्विक फिक्स की करें तलाश

अगर आप का नेलपेंट टूट रहा है या सुबह बाल बहुत ज्यादा चिकने हो गए हैं तो क्विक फिक्स की तरह नेलपेंट री-टचिंग या ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें. लेकिन अगर आप नाखूनों पर पेंट लगाने बैठ गईं या बालों को धोने लगीं तो देर होनी तय है.

5. लास्ट में करें मेकअप…

सुबह कपड़े पहनकर रेडी होने के बाद ही मेकअप करें. समय न होने पर थोड़ा बहुत मेकअप भी चल जाता है, क्योंकि बाद में समय होने पर मेकअप री-टच भी किया जा सकता है.

6. कराएं सही हेयरकट…

अगर आप का हेयरकट सही है तो आप अपने 30 मिनट रोज बचा सकती हैं. अपने बालों का ऐसा हेयरस्टाइल रखें कि जिस से उन्हें मेंटेन करने में ज्यादा वक्त न लगे. इसके लिए अपनी हेयर स्टाइलिस्ट से बात करें.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: रूसी से पाएं नैचुरली छुटकारा

7. टाइम मैनेजमेंट है जरूरी…

त्वचा की देखभाल या ब्यूटी रिजीम से बचने के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है, जैसे आईब्रो प्लक करना, क्यूटिकल्स को क्लिप करना या एक्सफोलिएटिंग. यह काम वीकेंड के लिए रख सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...