अक्सर ऐसा होता है, जब आप लिपस्टिक लगाती हैं तो आपके दातों पर लग जाती है. लिपस्टिक को दांतों से दूर रखना काफी मुश्किल लगता है. तो आइए आज आपको कुछ उपाय बताते हैं, जिससे आप लिपस्टिक को अपने दांतों से दूर रख सकती हैं.

  1. लिप लाइनर : लिप लाइनर लगाने से लिपस्टिक लाइन के बाहर नहीं जाती और दांत में भी नहीं फैलती.

2. मैट लिपस्टिक : मैट लिपस्टिक इधर-उधर नहीं फैलती है. अगर आपके दांतों में लिपस्टिक लग जता है तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप क्रीम और सैटिन लिप कलर्स से दूर रहें.

3. होठ को रगड़ लें: लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों को अच्छी तरह से रगड़ लें. अगर होंठ चिकने नहीं है तो लिपस्टिक बह जाती है.

teeth-lipstick

ये भी पढ़े- 5 टिप्स : ऐसे करें अपने बालों को स्‍ट्रेट

4. लिप ब्रश : लिप ब्रश से एकदम अच्छे से लिपस्टिक लगती है और दांत में दाग भी नहीं लगते.

5. टिश्यू का : दांतों पर लिपस्टिक जाने से रोकने के लिए होठों के बीच टिश्यू पेपर रखें. इससे दांतों पर लिपस्टिक का दाग नहीं लगता.

gallery_nrm

6. लिक्विड मैट लिपस्टिक : मैट से भी अच्छा लिक्विड मैट होता है. इस लिपस्टिक में शाइन होता है और यह लंबे समय तक रहता है.

7. उंगली से बाहर निकालें लिपस्टिक: दांतों में लिपस्टिक लग जाने के बाद मुंह में कोई भी उंगली डालें. इससे फैली हुई लिपस्टिक उंगली से बाहर आ जाती है.

ये भी पढ़े- औयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये 3 होममेड फेस मास्‍क

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...