वीक डेज में फौर्मल और वीकैंड में कैजुअल मिस्टर हैंडसम के स्टाइल स्टेटमैंट हैं, लेकिन बात जब शादीविवाह या मैरिज फंक्शन की आती है तब न तो उन के फौर्मल आउटफिट्स काम आते हैं और न ही कैजुअल. शादीविवाह के खास मौके पर ट्रैडिशनल वियर ही बैस्ट हैं. इस मौके पर मिस्टर परफैक्ट नजर आने के लिए मिस्टर हैंडसम पहनें कौन से आउटफिट्स, चलिए जानें:
कुरता-पाजामा: कुरतापाजामा कभी आउट औफ फैशन नहीं होता, इसलिए इस बार भी शादी के मौके पर आप इसे पहन सकते हैं. प्योर ट्रैडिशनल लुक के लिए सिल्क फैब्रिक से बना कुरतापाजामा खरीदें. डीसैंट नजर आना चाहते हैं तो सिंगल शेड का प्लेन कुरतापाजामा खरीदें. लाइट शेड के बजाय औरेंज, रैड, यलो, नेवी ब्लू जैसे ब्राइट शेड्स चुनें. चाहें तो पाजामे की जगह सलवार भी पहन सकते हैं.
जोधपुरी पैंट: सुपर स्टाइलिस्ट नजर आने के लिए जोधपुरी पैंट से बढि़या औप्शन और कोई नहीं. इसे पहन कर आप सैंटर औफ अट्रैक्शन बन सकते हैं. जोधपुरी पैंट के साथ लौंग कुरता या फुल साइज कार्डिगन नहीं, शौर्ट लैंथ कुरता या वेस्टकोट पहनें. इस से जोधपुरी पैंट की खूबसूरती उभर कर नजर आती है. आप चाहें तो मोनोक्रोम शर्ट या बंद गला कुरता भी इस के साथ पहन सकते हैं. इस के ऊपर नेहरू जैकेट भी पहन सकते हैं.
वेस्टकोट: अगर आप शादी के खास मौके पर बहुत ज्यादा खर्च करने के मूड में नहीं हैं, तो कुरतापाजामा का पूरा सैट खरीदने के बजाय सिर्फ वेस्टकोट खरीदें और इसे अपने पुराने कुरते के साथ पहनें. फैस्टिव फील के लिए सिल्क या ब्रोकेड का वेस्टकोट खरीदें. अगर कुरता लाइट शेड का है तो डार्क कलर का वेस्टकोट खरीदें. चूंकि वेस्टकोट काफी मौडर्न नजर आता है, इसलिए इसे औफिशियल पार्टी में भी पहन सकते हैं.
डैनिम: शादी के मौके पर डैनिम पहनना चाहते हैं तो अपनी रैग्युलर जींस के
साथ खादी का कुरता पहन सकते हैं. सेमीकैजुअल लुक के लिए इस से बढि़या विकल्प और कोई नहीं. परफैक्ट पेयर के लिए लाइट ब्लू जींस के साथ डार्क शेड का नीलैंथ कुरता पहनें. बंद गले का फुललैंथ कुरता भी आप जींस के साथ पहन सकते हैं. यह आप को स्मार्ट लुक देगा.
पठानी: शादीविवाह के मौके पर कूल लुक के लिए आप पठानी भी ट्राई कर सकते हैं. मल्टी शेड से ज्यादा सिंगल शेड पठानी खूबसूरत नजर आती है, इसलिए इसे आप अपनी पहली पसंद बना सकते हैं. पठानी के लिए थिक, लेकिन फ्लो वाले फैब्रिक का चुनाव करें, तभी पठानी में आप की पर्सनैलिटी हाईलाइट होगी. कंप्लीट लुक के लिए पठानी की बांहें फोल्ड करना न भूलें.
चूड़ीदार: कुरतापाजामा और कुरतासलवार डीसैंट लुक के लिए बिलकुल परफैक्ट हैं, लेकिन अगर आप कुरता पहन कर स्टाइलिश नजर आना चाहते हैं तो कुरते के साथ पाजामा या सलवार पहनने की भूल न करें, बल्कि टाइट फिटिंग चूड़ीदार पहनें. फिटिंग आउटफिट्स बौडी कट्स को हाईलाइट करते हैं जिस से पर्सनैलिटी और भी आकर्षक नजर आती है. कंप्लीट लुक के लिए स्टोल कैरी करें.
धोती: प्योर ट्रैडिशनल लुक के लिए धोती सब से बैस्ट है. स्टाइल विद कंफर्ट का कौंबिनेशन सिर्फ आप को धोती ही दे सकती है. मार्केट में रैडीमेड धोतीपैंट्स भी मौजूद हैं, आप चाहें तो इन्हें भी ट्राई कर सकते हैं. लेकिन जो बात धोती ड्रैप कर के पहनने में है वह धोतीपैंट्स में नहीं. इसलिए तय कर लें कि आप क्या पहनना चाहेंगे. रौयल लुक के लिए सिल्क फैब्रिक चुन सकते हैं. धोती के साथ नीलैंथ कुरता पहनें.
स्मार्ट टिप्स
– ट्रैडिशनल वियर के साथ मोजड़ी या जूती पहनें.
– ऐक्स्ट्रा शइनी या हैवी ऐंब्रौयडरी वाले आउटफिट्स खरीदने से बचें.
– स्मार्ट लुक के लिए वेस्टकोट के लिए ज्वैल्ड बटन और कफ खरीदें.
– अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्रेसलेट जरूर पहनें.
– स्मार्ट स्टोल भी आप के लुक को कंप्लीट कर सकता है.