धूप की तपिश और गरम हवाएं आप की त्वचा को ही नहीं, केशों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गरमी के मौसम में उन की देखभाल के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी होता है.

यहां मेकओवर ऐक्सपर्ट आशमीन मुंजाल आप को बता रहे हैं कि कैसे इस मौसम में भी केशों को रखें मुलायम और चमकदार;

क्लोरीन से बचाएं

गरमी से राहत पाने के लिए स्विमिंग पूल से बेहतर भला और क्या हो सकता है? मगर पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन केशों के लिए बेहद हानिकारक होता है. ऐसे में पूल का मजा लेने से पहले केशों में हेयर औयल जरूर लगाएं और स्विमिंग कैप का इस्तेमाल करना न भूलें.पूल से निकलने के बाद शैंपू का इस्तेमाल किए बगैर शौवर से नहाएं. यदि आप अकसर स्विमिंग के लिए जाती हैं तो कभीकभी हेयर स्पा भी कराएं ताकि आप के केश हमेशा स्वस्थ रहें.

जब सिर की त्वचा हो तैलीय

यदि आप की स्कैल्प औयली है तो कंडीशनर का इस्तेमाल न करें. यह आप के केशों को और भी औयली बना सकता है. कंडीशनर का प्रयोग करना ही है, तो वाटर बेस्ड कंडीशनर चुनें. केशों से औयल को कम करने के लिए पानी में थोड़ा सा नीबू का रस मिला कर केशों को धोएं. केशों को चमकदार बनाने के लिए उन पर ऐस्ट्रिंजैंट स्प्रे कर के कंघी करें.

रूखे केश

केशों में रूखेपन की समस्या सर्दी के मौसम में होती है पर गरमी में यह समस्या और भी बढ़ जाती है, क्योंकि हम ज्यादा समय एअरकंडीशनर वाले बंद कमरों में बिताते हैं. ऐसे में केशों की नमी समाप्त हो जाती है और वे रूखे हो जाते हैं.

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लीव इन सीरम का स्प्रे करने के बाद कंघी करें. इस के अलावा कुछ समय के अंतराल पर हेयर औयलिंग अवश्य करें. केशों की हलकी स्टीमिंग और बनाना हेयर मास्क का प्रयोग भी रूखेपन को समाप्त करता है.

बेजान केश

केशों का बेजान होना तो किसी भी मौसम में समस्या है. इस से आप का लुक खराब होता है. इस समस्या को दूर करने के लिए केशों को कोकोनट मिल्क से धोएं. हेयर ऐक्सपर्ट से आप टैक्सचरिंग भी कर सकती हैं.

आजकल बाजार में केशों को चमकदार बनाए रखने के लिए कई उत्पाद मौजूद हैं. ये

2-3 महीनों तक टिकते भी हैं तो इन का प्रयोग कर सकती हैं.

रंगे केशो के लिए

गरमी और उमस से बच पाना इस मौसम में संभव नहीं होता. घर से बाहर निकलने से पहले स्कार्फ से केशों को अच्छी तरह से कवर कर लें. यदि आप को ज्यादा समय तक घर से बाहर धूप के संपर्क में रहना पड़ता है, तो शाम को शौवर जरूर लें, शौवर हमेशा ठंडे पानी का ही लें क्योंकि ठंडा पानी हेयरकलर को नुकसान नहीं पहुंचाता.

ठंडा पानी केशों में क्यूटिकल को लौक करता है जिस से वे दिखते हैं हमेशा चमकदार. केशों पर हेयर सनस्क्रीन एसपीएफ 10 भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

चिपचिपे केश

चिपचिपे केशों को धोने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें. घरेलू उपाय के तौर पर नीबू के रस में अंडे का सफेद भाग मिला कर घोल तैयार करें और उस से केशों को धोएं. सप्ताह में 3 बार ऐसा करने से केशों का चिपचिपापन कम हो जाएगा. शिकाकाई का प्रयोग भी गरमी के मौसम में केशों के लिए उपयोगी है.

पतले केश

केशों का पतला होना आम समस्या है. इस से बचने के लिए 30-40 दिनों में 1 बार केशों को ट्रिम कराएं. इस से केशों की ग्रोथ तो बढ़ेगी ही, दोमुंहे केशों से भी छुटकारा मिलेगा. मुलायम ब्रिसल्स वाली कंघी का इस्तेमाल करें और यदि केश उलझ जाएं तो जबरदस्ती सुलझाने के बजाय हलके हाथों से कंघी कर के सुलझाएं.

अगर आप भी चाहती हैं कि सभी आप के केशों की तारीफ करें तो अपनाएं ये उपाय और केशों की समस्या को करें बायबाय.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...