जूलरी का क्रेज महिलाओं में हमेशा से ही रहा है. शादी की पार्टी में जाना हो या फिर बर्थ- डे पार्टी में, महिलाओं को हर फंक्शन में कुछ नया चाहिए. अब जबकि समय दिवाली पार्टी का है, तो इस मौके पर भला जूलरी को कैसे भूला जा सकता है. ऐसे में गोल्ड और सिल्वर जूलरी में हर बार नई वैरायटी पहनना तो संभव नहीं होता, इसलिए इस फेस्टिव सीजन में बाजार में मौजूद अफगानी जूलरी यूथ से लेकर महिलाओं की इस पसंद पर खरी उतर रही है. यह हर कलर, डिजाइन में मौजूद है. इतना ही नहीं हल्की से लेकर भारी हर वेट में यह आपको मिलेगी, जो दिखने में स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेंडी लुक भी देती है.

ईयररिंग्स में सबसे ज्यादा डिमांड

इन दिनों अफगानी ईयररिंग्स का क्रेज काफी बढ़ रहा है. ये मल्टीकलर और सिंगल कलर में भी आती है. एथनिक और फ्यूजन लुक के लिए ये बेस्ट हैं. हर तरह की ड्रेस के साथ ये मैच हो जाती हैं और हर लुक में आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं.

फेस्टिवल ड्रेस के साथ भी रहा क्रेज

अफगानी जूलरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकती हैं कि इस साल फेस्टिवल्स के दौरान हर तरह की ड्रेस के साथ यह जूलरी पसंद की गई है. दरअसल, इसमें वैरायटी तो खासी है ही, साथ ही ट्रडिशनल और मॉर्डन दोनों तरह की ड्रेस के साथ पहनी जा सकती है. जूलरी डिजाइनर तुषा कहती हैं कि अफगानी जूलरी का पैटर्न क्लासी लुक देता है. देखने में हैवी लगती है, लेकिन हैवी होती नहीं है. इसलिए इसे आप घंटों बिना किसी दिक्कत के आराम से कैरी कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...