पहली बार वैक्सिंग कराने के बाद स्वैलिंग और स्किन का लाल होना आम बात है. इस से घबराएं नहीं, लेकिन कईं बार ये प्रौब्लम ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं. इसीलिए बिकिनी वैक्स करवाने के बाद इन बातों का ख्याल जरूर रखें. ताकि आपकी खूबसूरती बनी रहे.

1. औयल का करें इस्तेमाल

वैक्सिंग के बाद स्किन लाल हो जाती या फिर सूज जाती है. ऐसे में तेल से मसाज करने पर काफी राहत मिलती है.

2. बर्फ का करें इस्तेमाल

वैक्सिंग के बाद बर्फ से मसाज करने पर लालपन कम हो जाता है.

3. ढीले कपड़े पहनें: वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने से रगड़ से स्किन को नुकसान हो सकता है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने के बजाय ढीले और हवादार कपड़े पहनें ताकि स्किन भी सांस ले सके.

4. स्विमिंग से बचें: बिकिनी वैक्स कराने के 24 घंटों तक स्विमिंग से बचना चाहिए. वैक्सिंग के बाद स्किन सैंसिटिव हो जाती है और उसी दिन स्विमिंग करने जाने पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ने की वजह से आप को जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है.

5. साबुन का न करें इस्तेमाल: बिकिनी वैक्स के तुरंत बाद उस जगह साबुन का इस्तेमाल न करें.

6. रेजर के इस्तेमाल से बचें: अगर आप बिकिनी वैक्सिंग करवाती हैं, तो भूल कर भी रेजर का इस्तेमाल न करें. इस से आप को वैक्सिंग कराते समय काफी दर्द का सामना करना पड़ सकता है.

बिकिनी वैक्स के फायदों के बारे में भी जान लें

वैसे तो बिकिनी वैक्स सुंदर दिखने और प्यूबिक हेयर से होने वाली इरिटेशन से बचने के लिए कराई जाती है, लेकिन सेहत के हिसाब से देखें, तो यह सफाई के लिहाज से भी बहुत अच्छी है. बिकिनी वैक्स के बाद प्राइवेट पार्ट और उस के आसपास की स्किन साफ और मुलायम हो जाती है. इस के अलावा इस के ये भी हैं फायदे:

– बिकिनी वैक्स शेविंग की तुलना में ज्यादा बेहतर है. इस से स्किन ऐक्सफौलिएट हो जाती है और दोबारा आने वाले बाल कोमल हो जाते हैं, जिस से अगली बार वैक्स करने में आसानी होती है.

– पीरियड्स में हेयर की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है और फिर इन्फैक्शन होने का भी डर बना रहता है. ऐसे में बिकिनी वैक्सिंग से प्राइवेट पार्ट पूरी तरह क्लीन हो जाता है.

– बिकिनी वैक्स कराने के बाद वैजाइना और उस के आसपास के बालों को बारबार वैक्स करने की जरूरत नहीं होती. बिकिनी वैक्स का फायदा यह है कि इस से प्राइवेट पार्ट के बाल बहुत सौफ्ट हो जाते हैं, जिस से वे आप को असुविधा महसूस नहीं कराते.

– बिकिनी वैक्स में बाल आसानी से जड़ से निकल जाते हैं और उन्हें दोबारा आने में 2 महीने का समय लग जाता है, जो बारबार शेविंग के झंझट से बचाए रखता है.

– इस से आप को प्यूबिक एरिया पर कठोर बालों से छुटकारा मिलता है.

– बिकिनी वैक्स प्यूबिक एरिया पर कालेपन को कम करने में भी मदद करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...