सर्दियों का मौसम किसे सुहावना नहीं लगता. ठंडी ठंडी हवाओं में लौंग कोट के साथ स्कार्फ पहनने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन ये मजा तब फीका पड़ जाता है जब सर्दियों की शुष्क हवाएं चेहरे की नमी को खत्म करने के साथ ढेरों समस्याएं ले कर आती हैं. जैसे पैची स्किन, हाथ पैरों का रफ होना, फटे होठों की समस्या, रैड नोज आदि. विंटर सीजन में ये सभी समस्याएं आप के लिए परेशानी लेकर आती हैं.

लेकिन कहते हैं न कि जब समस्या आती है तो उस के सौल्यूशन भी होते हैं. यहां हम आप को ऐसे उपाय बता रहे हैं जिस से आप सर्दियों में अपनी स्किन की बेहतर केयर कर सकती हैं.

ड्राई व पैची स्किन

अगर स्किन ड्राई हो कर पपड़ी निकलने लगे तो चेहरे की सारी सुंदरता फीकी पड़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप माइल्ड मौइश्चराइजिंग क्लींजर्स का यूज करें क्योंकि ये स्किन को ड्राई बनाए बिना डैड सैल्स को रिमूव करता है. साथ ही स्किन में मौइश्चर को बनाए रखने के लिए आप रैगुलर सीरम व फेस क्रीम लगाने के बाद humectants, जैसे Hyaluronic ऐसिड, अप्लाई करें. फिर रात में हाइड्रेटिड नाइट क्रीम लगाना न भूलें.

 

इस के लिए नायका रिकमैंड करता है कि आप

03 + डीप कंसर्न 1 हाइड्रेटिंग मौइश्चर क्लींजर ड्राई कौंबिनेशन स्किन,

इट्स स्किन Hyaluronic ऐसिड मौइश्चर इमलशन,

इट्स स्किन केवियर डबल इफैक्ट क्रीम

का इस्तेमाल कर सकती हैं.

हाथ पैरों का रफ होना

चेहरे के मुकाबले हाथ व ऐड़ियों में कम औयल ग्लैंड्स होते हैं, जिसकी वजह से सर्दियों में ड्राईनेस की समस्या आती है. जिस के समाधान के लिए आप नौर्मल मौइश्चराइजर के साथ हाइड्रेटिड क्रीम हाथ व पैरों पर अप्लाई करें. और सोने से पहले हाथों व पैरों को ग्लव्स व मोजों से कवर करें. समय समय पर मैनीक्योर पैडीक्योर आप के हाथ पैरों को स्मूद व खूबसूरत बनाने का काम करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...