विंटर सीजन अपने साथ खुशनुमा मौसम लाता है और साथ ही लाता है आप की त्वचा के लिए रूखापन और खिंचाव. जलवायु त्वचा की सब से बड़ी दुश्मन होती है. अगर उचित देखभाल नहीं की जाए तो चेहरे पर रूखापन आ सकता है.

जानिए कुछ नैचुरल फेस केयर टिप्स जो आप के चेहरे को ठंड के मौसम में भी कोमल और खूबसूरत बनाए रखने में आप की मदद करेंगे:

ऐलो वेरा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

ऐलो वेरा को चेहरे के लिए बहुत ही बेहतरीन मौइश्चराइजर माना जाता है. ऐलो वेरा स्किन रिजुविनेट करता है और साथ ही चेहरे को तरोताजा भी रखता है. यह चेहरे को मुलायम और सुंदर बनाए रखने में बहुत उपयोगी है. ऐलो वेरा में जैतून का तेल मिला कर रोजाना लगाने से चेहरे की त्वचा पर सर्दियों की वजह से आया खिंचाव व इरिटेशन दूर हो जाती है और चेहरा ग्लो करता है.

लाएं इस्तेमाल में खीरा

ठंड का मौसम अपने साथ लाता है बहुत सारी स्किन प्रौब्लम्स जिन की वजह से चेहरा बहुत ही अनाकर्षित और रूखा दिखने लगता है. सर्दियों में सब से बड़ी परेशानी रूखी और असामान्य स्किनटोन होती है. पर इस समस्या से निबटने के उपाय हैं. ये उपाय आप के किचन में ही हैं. जैसे कि खीरा एक बहु उपयोगी चीज है जोकि न सिर्फ आप की सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि आप की स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है. खीरे का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. इस के इस्तेमाल से चेहरे का रूखापन दूर होता है और आप की त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...