हर दिन नई-नई हेयरस्‍टाइल बनाना और खुद को हर किसी से अलग दिखाना हर कौलेज गोइंग लड़की का ख्‍वाब होता है. अगर आप भी अपने बालों के साथ कुछ नया हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहती हैं और हर किसी को अपना दिवाना बनाना चाहती हैं तो हमारा यह लेख पढें.

फ्रेंच ब्रेड

अगर आप नहीं चाहती की आप गर्मियों की वजह से आपके बाल तेलीय और पसीने से भर जाएं, तो यह हेयरस्‍टाइल अपके लिये बिल्‍कुल उचित है. यह काफी आरामदायक होती है और साथ ही आपको बार-बार कंघी करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा यह स्‍टाइल स्‍पोर्टी लड़कियों द्रारा भी अपनाया जा सकता है.

रफ लुक

बिखरे हुए बालों का अपना अलग स्‍टाइल होता है. अगर आप यह सोंच कर हर रोज परेशान हो जाती हैं कि आज कौलेज के लिये कैसी हेयरस्‍टाइल बनाएं, तो एक ब्रेक लें और 'आउट औफ बेड' टाइप का स्‍टाइल बनाएं. यह चिक और स्‍टाइलिश दोनों ही लगते हैं. लेकिन इस हेयरस्‍टाइल को बनाने के बाद आपको इसे कैरी भी करना आना चाहिये.

पोनीटेल

यह हेयरस्‍टाइल कौलेज जाने वाली हर लड़की पर सूट करती है. अगर आप जल्‍दी में हैं तो यह आसान और स्‍टाइलिश लुक वाली पोनीटेल बांध लें. पोनीटेल बांधने के कई तरीके हैं, जो आपके बालों की टाइप को देखकर बांधा जा सकता है. अगर आपके बाल सीधे हैं, तो बिल्‍कुल हाई पोनीटेल बांधे. वहीं पर अगर बाल कर्ली हैं, तो साइड में पोनीटेल आपको बिल्‍कुल चिक वाला लुक देगा.

ऐक्सेसरीज के साथ अपने बालों को खुला छोड़े

वे लड़कियां जिनके बाल मोटे और सीधे हैं,उन्‍हें अपने बाल खुले छोड़ने में कोई दिक्‍कत नहीं आनी चाहिये. बालों को आसानी से खुला छोड़ दें और चाहें तो कलरफुल बैंड या क्‍लिप लगा लें. कर्ली हेयर वाली लड़कियां भी मेटल हेयर बैंड और क्‍लिप लगा कर एक्‍सपेरिमेंट कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...