प्रसव के बाद मां को अपनी त्वचा का खास खयाल रखने की जरूरत होती है. तो थोड़ा सजग हो जाइए और अपने खूबसूरत चेहरे को भविष्य में भी खूबसूरत देखने के लिए लग जाइए. आइये आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताते जिसे आपनाकर आप पहले के ही तरह खूबसूरत और जवां दिख सकती हैं-
मां के पेट के स्ट्रेच माक्स
ये कभी पूरी तरह से नहीं जाएंगे लेकिन हल्के जरूर पड़ सकते हैं. इसे हटाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप चाहें तो बाजार में मिलने वालें एलोवेरा जेल को भी लगी सकती हैं. आपको कुछ ही महीने में फर्क दिखाई देने लगेगा. एलोवेरा त्वाचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. इसका कोई नुकसान नहीं है. लेजर थेरेपी भी आप करवा सकती हैं.
त्वचा की सामान्य केयर अवश्य करें
कौम्प्लिकेटेड स्किन केयर रुटीन को छोड़ दीजिए. एक अच्छे से फेसवाश, मौइश्चराइजर और सनस्क्रीन का ही प्रयोग काफी है. कभी-कभार बेबी लोशन ही लगा सकती हैं. यदि एजिंग से बचना है तो रात में रेटिनोल वाले मौइश्चराइजर का प्रयोग करें. एग्जीमा या एक्ने है तो डर्मेटोलौजिस्ट से बात करके सही सुझाव का पालन करें. किसी भी आम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचे. अभी आपमें हार्मोनल बदलाव हो रहे हैं. डर्मेटोलौजिस्ट से बात करके सही फेस लोशन का चुनाव करें, जो चेहरे पर दाग-धब्बे को आने से रोकें.
नेचुरल प्रोडक्ट ही अपनायें
बिना लेबल पढ़े कोई भी प्रोडक्ट न खरीदें. बेहतर तो होगा कि इस समय आप और्गेनिक, खादी, नौन-टौक्सिक प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें. यदि आपके हाथ पर लगा केमिकल वाला मौइश्चराइजर आपके नन्हे के मुंह में चला गया तो सोचिए क्या होगा..! इसलिए प्राकृतिक चीजों का ही प्रयोग करें.