खुद का रूप निखारने और खुद को सुन्दर बनाएं रखने की चाहत हर महिला के दिल में होती है. कई बार महिलाएं अपना रूप निखारने के लिए महंगे उत्पाद का इस्तेमाल करती हैं, पर नतीजा कुछ और ही सामने आता है. कई बार इसका असर उल्टा भी हो जाता है. अगर आप के साथ भी ऐसा ही कुछ हो चुका है और बार बार निराशा ही हाथ लगी है तो इस बार आपको कुछ नया प्रयोग करने की जरूरत है. आप यह जानकर आश्चर्य करेंगी कि फलों के छिलकें और टमाटर सुन्दरता के लिए बेहद ही फायदेमंद है. फल और उसके छिलकें आपकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना रूप निखारने और उसे सुन्दर बनाने में मदद करते हैं.

फल-सब्जियों के छिलकों को हम बेकार समझकर फैंक देते है, जबकि ये छिलके भी स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी अनेक समस्याओं को दूर कर सकते है. आयुर्वेद में सौंदर्यवर्द्धन हेतु छिलकों के प्रयोग की पुरानी परंपरा रही है. यहां इस आर्टिकल में आज हम आपको इनके बारे में बतायंगे.

झाइयां खत्म करें संतरे और नींबू के छिलके

संतरे और नींबू के छिलकों को सुखाकर महीन पीस लें. इस चूर्ण में गाय का कच्चा दूध और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर उबटन की भांति लगाएं. सूख जाने पर पानी से चेहरा धो लें. इसके रोजाना प्रयोग से चेहरे पर पड़ी झाइयां हमेशा के लिए मिट जाएगी.

अनार और संतरे के छिलकों से मुहांसे का खात्मा

अगर आपके चेहरे पर मुहांसे या मुहांसो के दाग है और आप उससे हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती हैं तो अनार और संतरे के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं. इसके लिए अनार और संतरे के छिलकों को हल्दी के साथ पीस लें. इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर नियमित रूप से लगाएं. ऐस करने से मुहांसों में काफी लाभ मिलेगा.

जलने के निशान मिटायें पपीते

अक्सर महिलाएं किचेन में खाना बनाते समय जल जाती हैं और उसके निशान पड़ जाते हैं. इन निशानों पर पपीते के छिलकों को रगड़ने से ये धीरे-धीरे हमेशा के लिए मिट जाएंगे.

संतरे एवं नींबू के छिलकों से पायें स्वस्थ बाल

संतरे एवं नींबू के छिलकों का चूर्ण आंवले डाले हुए पानी में मिलाकर बालों को धोने से, बालों की रूसी खत्म हो जाती है और बाल लंबे व घने बनते हैं. इसका लगातार प्रयोग आपके बालों की सेहत के लिए लाभकारी होता है.

नाखूनों को बनायें दागरहित

कई महिलाओं के नाखून गंदे और चमकरहित होते हैं, जो देखने में बेहद ही बदसूरत लगते हैं. ऐसे में नींबू के छिलकों को नाखूनों पर रगड़ने से ये दागरहित, स्वच्छ और चमकीले हो जाते हैं. इसलिए आप जब भी नीबू का प्रयोग करें तो उसके छिलकों से अपने नाखून को स्वच्छ और सुन्दर बनाएं.

दांतों की चमक बढ़ाएं नींबू के छिलके

दांतों को चमकाने के लिए नींबू के छिलकों को सप्ताह में एक-दो बार दांतों पर रगड़ें. साथ ही इसके छिलके को सुखा एवं पीसकर इसमें थोड़ा-सा पिसा हुआ नमक मिलाकर इसे मंजन की भांति भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे दांत के कीड़े भी दूर होते हैं. ध्यान रहे कि नींबू दांतों और मसूड़ो के स्वास्थ्य के लिए उत्तम माना गया है.

टमाटर से कैसे सौंदर्य निखारें

टमाटर में त्वचा संबंधी कई प्रकार के विटामिन, साइट्रिक एसिड, खनिज, क्षार आदि मौजूद होने के कारण टमाटर एक प्रकार का सौंदर्यवर्धक है, जिसका प्रयोग करके सौंदर्य में निखार लाया जा सकता है.

टमाटर के सूप में काली मिर्च डालकर नियमित पीने से कब्जियत दूर होती है, जिससे चेहरे पर चमक और शरीर में चुस्ती बरकरार रहती है. टमाटर दूषित रक्त का शोधन करते है तथा चेहरे की त्वचा को गुलाबी आभा प्रदान करते है. इसके अलावा टमाटर की मोटी-मोटी फांके काट कर गालों और आंखों के नीचे रखने से झाइयां और आंखों के काले घेरे हमेशा के लिए मिट जाते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...