पिछले कुछ सालों में हम ने फैशन में बहुत परिवर्तन देखे हैं. आजकल लोग काफी ऐक्सपेरिमेंटल होते हैं और कुछ नया ट्राई करने के लिए हमेशा रेडी रहते हैं. आज के दौर में कुछ नया पहनना ही फैशन नहीं है, बल्कि एक सिंपल आउटफिट को अलग ढंग से कैरी करना ट्रैंड में है. आजकल कलर्स पर भी काफी ध्यान दिया जाता है और सीजन के हिसाब से लोग कलर सलैक्ट करते हैं.
फैशन स्टाइलिस्ट गोर्की पुरी के अनुसार 2017 में भी हम ने ऐसे काफी वैरिएशंस देखे फैशन में. फ्लोरल ड्रैसेस में पैचवर्क काफी इन रहा और 1980 से 1990 का फेमस कोल्ड शोल्डर से औफ शोल्डर का ट्रैंड भी लोग अभी तक पसंद कर रहे हैं. पुराना फैशन फिर से लौट कर आ रहा है और उस में वैरिएशंस कर के लोग कुछ नया ट्राई करना चाह रहे हैं. पेस्टल कलर भी आजकल बहुत फैशन में है और पहले की तरह सिर्फ 3, 4 कलर्स तक लोग अब सीमित नहीं हैं, बल्कि लाइट कलर्स भी पसंद करने लगे हैं.
फैशन के अलग अंदाज
लेयरिंग और 2 पीस ड्रैसेस भी आजकल काफी पसंद की जा रही है. कौंट्रास्ट से ज्यादा लोग सेम कलर कौंबिनेशन ज्यादा प्रैपर करने लगे 2017 में और 2018 में भी यह ट्रैंड कैरी फौरवर्ड होगा. फ्लेयर्स, बेल स्लीव्स, फ्रिल, फौल, केप ये सब चीजें बहुत देखी जाएंगी आने वाले साल में भी.
2018 भी काफी फैशनेबल रहेगा सब के लिए और काफी पहले के ट्रैंड अलग स्टाइल में वापस आते नजर आएंगे.
मेकअप
मेकअप आर्टिस्ट अंशू बेदी पटेल का कहना है कि मेकअप से चेहरा ही नहीं बल्कि आप का व्यक्तित्व भी आकर्षक हो जाता है और ऐसे व्यक्तित्व और सौंदर्य की हर कोई प्रशंसा करता है. आप भी हर दिन कुछ खास और अलग दिखना चाहती हैं तो आप को उचित मेकअप प्रसाधनों का चुनाव और मेकअप कला की विविधता को जानने और अपनाने की आवश्यकता है.
डेली सूफले
डेली सूफले या मौइश्चराइजर बेस फाउंडेशन भी इस मौसम के लिए बैस्ट है. शियर फाउंडेशन अप्लाई करें, इस से स्किन में खूबसूरत शाइन नजर आएगी.
सबसे पहले चेहरे पर अच्छी क्वालिटी का मौइश्चराइजर लगाएं, फिर फाउंडेशन लगाएं.
– हैवी पाउडर या कौम्पैक्ट लगाने से बचें. इस से स्किन पैची नजर आने लगेगी.
– अपनी मेकअप किट में सनस्क्रीन मौइश्चराइजर, फेस वाश, मेकअप क्लींजर और लिप बाम जरूर रखें.
– ब्राइट और बोल्ड कलर्स इस साल मेकअप में इन हैं.
इस के अलावा आइशैडो में मजेंटा, ग्रीन, ब्लू कलर्स भी ट्रैंड में इन होंगे. आईमेकअप के लिए नियौन के शेड्स चुनें. नियौन के ब्राइट शेड्स विंटर में खूबसूरत लगते हैं.
फाउंडेशन चुनें ऐसे
– फाउंडेशन के शेड चैक करने के लिए इसे अपनी जौ लाइन पर लगा कर देखें.
– अगर आप ने मेकअप किया है तो फाउंडेशन शेड चैक करने से पहले मेकअप हटा दें नहीं तो आप को सही शेड का पता नहीं चलेगा.
– अपनी स्किन से एक कलर हलके शेड वाला फाउंडेशन चुनें.
– फाउंडेशन टैस्टिंग के दौरान अपनी पिक्चर भी क्लिक कर सकती हैं ताकि आप यह देख सकें कि आप का मेकअप आप पर अच्छा लग रहा है या नहीं.
– मौसम के अनुसार भी फाउंडेशन का चुनाव कर सकती हैं. गरमियों के लिए औयल फ्री फाउंडेशन चुनें और सर्दियों के लिए मौइश्चर वाला फाउंडेशन सही रहता है.
– दिन व रात के मेकअप के लिए अलगअलग तरह के फाउंडेशन खरीदें. लाइट फौर्मूला वाला फाउंडेशन दिन के लिए और रात के लिए थिकर फौर्मूला फाउंडेशन चुनें. साथ ही यह भी जरूरी है कि वह आप को ग्लौसी लुक भी दे.
– फाउंडेशन को रात में खरीदने की गलती न करें. कृत्रिम रोशनी में सही शेड का पता नहीं चलता. फाउंडेशन हमेशा डे लाइट में ही खरीदें.
– फाउंडेशन खरीदने से पहले डिसाइड कर लें कि आप को किस तरह की कवरेज चाहिए. शीर कवरेज वाला फाउंडेशन लाइट कवरेज के लिए है और नैचुरल लुक देता है तो मीडियम कवरेज वाला फाउंडेशन काफी थिक होता है. यह चेहरे के दागधब्बों को छिपाने में मदद करता है. फुल कवरेज पिंपल मार्क्स को छिपाता है.
– आप की स्किन ड्राई है तो आप क्रीम बेस्ड फाउंडेशन यूज कर सकती हैं. चाहें तो आप इस में अलग से मौइश्चराइजर भी मिला सकती हैं.