मौसम की मार सबसे ज्यादा हमारी त्वचा पर पड़ती है. सर्दियों में परेशानी बढ़ जाती है. सर्दियों में हमारी त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में हमें अपने चेहरे का खास ख्याल रखने की आवश्यकता होती है. त्वचा की सफाई, एक्ने-पिंपल की समस्या दूर करने और चेहरे की खोई चमक वापस पाने का सबसे आसान तरीका है फेस पैक का इस्तेमाल करना.

घर में फलों के रस और हर्बल चीजों से बने फेस पैक्स सबसे ज्यादा असरदार होते हैं. चलिए डालते हैं एक नजर उन फेस पैक्स पर जो आपकी त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं और जिन्हें घर पर आसानी से और कम खर्च में तैयार किया जा सकता है.

पपीते का फेस पैक

पपीते का फेस पैक बनाने के लिए पके पपीते और केले को बराबर मात्रा में पीसकर लें. इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे अपने चेहरे, गले और हाथों पर लगाएं, 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और इसके बाद सादे पानी से चेहरा साफ कर लें.

दूध-बादाम फेस पैक

एक चम्मच बादाम पाउडर में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं. 10 मिनट बाद मसाज करते हुए पानी से साफ करें. बादाम में मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड रूखापन दूर कर त्वचा को मुलायम बनाता है.

दूध और ग्लिसरीन

कच्चा दूध भी बहुत फायदेमंद है. रात को सोने से पहले दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं, सुबह धो लें. इससे चेहरे का रंग भी साफ होगा.

अंडे का फेस पैक

दो अंडों के पीले भाग में तीन-चार बूंदें जैतून तेल के मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरा पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद सादे पानी से साफ कर लें. आलिव आइल में नैचुरल एंटी-आक्सिडेंट्स, विटामिन ‘ई’ और ‘के’ होते हैं. वहीं अंडे की जर्दी यानी पीले भाग में विटामिन ‘ए’ होता है जो त्वचा का रूखापन दूर करने में सहायक है.

मसूर की दाल

ये पैक आपके चेहरे को कुदरती सुंदरता देने में कारगर है. इसे बनाने के लिए रात में मसूर की दाल को पानी में भिगो दें. सुबह इसे दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लेप की तरह लगाएं. 15 मिनट बाद सूख जाने पर धो लें.

हल्दी

हल्दी में बहुत से औषधीय गुण है. यह रक्त-शोधक का काम करती है. दही, बेसन में थोड़ा सा हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. इससे चेहरा दमक उठेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...