शादी के दिन लड़की रिश्ते की नई गांठ जीवनसाथी के साथ बांध कर सालों का सफर तय करने निकल पड़ती है. यही वह दिन होता है जब दुलहन सब से सुंदर और सब से खास दिखना चाहती है. वह चाहती है कि शादी में सब कुछ एकदम सटीक और आकर्षक हो. शादी के दिन सब से हट कर दिखने के लिए दुलहन को कई बातों का खयाल रखना पड़ता है. हेयरस्टाइल से ले कर मेकअप और शादी का लहंगा चुनने का मुश्किल काम उसे करना पड़ता है, जिसके लिए युवतियां हजारों रुपए खर्च कर देती हैं. शादी के जोड़े में ली हुई तसवीरें दुलहन के लिए जिंदगी भर की पूंजी की तरह होती हैं, जिन्हें देख कर वह मन ही मन मुसकराती है. लेकिन ब्राइडल वियर का चुनाव करते समय कई युवतियां यह नहीं समझ पातीं कि किस रंग, डिजाइन और पैटर्न का ब्राइडल वियर खरीदें.

beauty

मुंबई की ड्रैस डिजाइनर उन्नति गांधी कहती हैं कि शादी का दिन दुलहन के लिए खास दिन होता है. इसलिए सिर्फ यह बात जरूरी है कि वह कैसी दिखना चाहती है. लेकिन यह भी जरूरी है कि वह अपने ब्राइडल वियर का रंग और उस की डिजाइन अपनी बौडी शेप के हिसाब से चुने.

मुंबई की ड्रैस डिजाइनर नाचिकेत बर्वे का मानना है कि दुलहन का परिधान ऐसा होना चाहिए, जिसे वह बाद में भी इस्तेमाल कर सके. कई बार युवतियां अपनी शादी का जोड़ा ऐसा खरीदती हैं, जिसे बाद में नहीं पहना जा सकता. इसलिए दुलहन को कस्टमाइज लहंगे के बारे में भी सोचना चाहिए, जिसे मिक्स और मैच कर के बनाया गया हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...