प्रत्येक माह, मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर आता है. ऐसे में लुक को परफैक्ट बनाए रखना भी एक चुनौती है. पेश है, महीनेवार ब्यूटी कैलेंडर, जो आप के रूप को पूरा साल खूबसूरत बनाए रखेगा.

मार्च

रंगों वाले त्योहार का मजा अपनी त्वचा को भी देने के लिए नैचुरल कलर्स का इस्तेमाल करें. इस के अलावा स्किन को औयल व मेकअप के कोट से प्रोटैक्ट करें. इस से त्वचा पर रंगों की पकड़ हलकी रहेगी और नहाते समय रंग बड़ी आसानी से साफ हो जाएंगे.

अप्रैल

स्लीवलैस आउटफिट के साथ खुद को कंफर्टेबल फील करवाने के लिए आप पल्सड लाइट ट्रीटमैंट करवा सकती हैं. यह शरीर के अनचाहे बालों को हमेशा के लिए दूर करने की आसान व कारगर तकनीक है. इस से आप को बारबार वैक्स करवाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. अप्रैल तेज धूप वाला महीना है. अत: खुद को सुरक्षा की छतरी यानी सनस्क्रीन लोशन के कोट से कवर करें.

मई

चिपचिप गरमी के इस मौसम में अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करें. यदि लंबे अरसे से शौर्ट हेयर्स की तमन्ना दिल में छिपी है, तो इस महीने अपनी

इस आरजू को पूरा कर सकती हैं.

जून

वैकेशन के टाइम में सारा समय मेकअप में न निकालें. इस के लिए परमानैंट मेकअप की तकनीक को अपनाएं. आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए परमानैंट आईब्रोज, परमानैंट आईलाइनर और परमानैंट काजल है, तो होंठों को सैक्सी लुक देने के लिए लिपलाइनर व लिपस्टिक. ल्यूकोडर्मा के पैचेज को छिपाने के लिए परमानैंट कलरिंग के औप्शन भी मौजूद हैं. इस के अलावा नेल्स के लिए भी सेमीपरमानैंट सल्यूशन जैसे नेल ऐक्सटैंशन और नेल आर्ट जैसी तकनीक मौजूद है. इस मेकअप को अपनाकर आप ट्रिप पर अपना कीमती समय बचा सकती हैं.

जुलाई

यह टाइम कालेज का होता है, जब स्कूल के पासआउट स्टूडैंट्स कालेज की हवा को महसूस करना शुरू करते हैं. इस फेज में स्टाइलिश नजर आने के लिए स्ट्रीक्स कलर करवा

सकती हैं या फिर परमानैंट स्टाइलिंग जैसे स्ट्रेटनिंग या कर्लिंग करवा सकती हैं. गर्लिश लुक के लिए कलरफुल लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

अगस्त

भीगेभीगे मौसम में हरदम फ्रैश महसूस करने के लिए सुबह और शाम ऐरोमैटिक स्नान कर सकती हैं. बारिश में भीगने के बाद बालों को ऐसे ही न छोड़ें, बल्कि उन्हें किसी अच्छे शैंपू से वाश करें ताकि वे चिपके नहीं और डैंड्रफ का भी डर न रहे. दिन में कम से कम 2-3 बार फेस को स्किन टोनर की मदद से साफ करें, जिस से औयल कम होगा व ताजगी चेहरे पर बनी रहेगी.

सितंबर

जल्द ही दुलहन बनने वाली लड़कियां इस माह तक किसी भी अच्छे ब्यूटी क्लीनिक से प्रीब्राइडल ट्रीटमैंट शुरू कर सकती हैं.

अक्तूबर

दीपों से सजे त्योहार में अट्रैक्टिव दिखने के लिए ट्रैडिशनल लुक को अपना सकती हैं. इस के अलावा कार्ड पार्टी में सैंटर औफ अट्रैक्शन बनने के लिए आंखों पर स्मोकी मेकअप और नेल्स पर 3डी नेल आर्ट जरूर करवाएं.

नवंबर

शादी की यादों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए एअरब्रश मेकअप चुनें. यह बेहद हलका और स्मूद होता है, इस से स्किन बिलकुल बेदाग दिखती है. इस तकनीक में एअरगन के जरीए मेकअप किया जाता है. इस के औटोमैटिकली ब्लैंड हो जाने से चेहरे पर किसी तरह के निशान नहीं रहते.

दिसंबर

क्रिसमस के सैलिबे्रशन में शामिल होने के लिए कुछ कलरफुल अपनाएं. इस के साथ ही दमकती त्वचा के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए बौडी पौलिशिंग को अपनाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...