आप जब बालों का स्टाइल कट कराने जाती हैं तो आप के लिए सिर्फ यही जानना काफी नहीं है कि आप के बालों का टैक्स्चर कैसा है और आप को कितने लंबे या छोटे बाल चाहिए. कोई भी हेयरकट लेने से पहले अपने चेहरे के आकार को भी ध्यान में रखना चाहिए. ऐसा करने से हेयरस्टाइल आप पर हर तरह से जंचेगी, क्योंकि आप ऐसा तो चाहेंगी नहीं कि आप का चौड़ा माथा और चौड़ा लगे या आप का गोल चेहरा और गोल लगे. आखिर अपने बैस्ट फीचर्स को हाईलाइट करना ही तो ब्यूटीफुल दिखने का सीक्रेट है. कौन से फेस शेप पर किस तरह का हेयरस्टाइल सूट करता है, आइए जानते हैं:
हार्ट शेप फेस: ऐसे चेहरे पर क्राउन पर टौप नौट सुंदर दिखती है. सैंटर फ्लिक और सैंटर पार्टिंग भी ऐसे चेहरे पर जंचती हैं. गालों के दोनों तरफ ऊंचे कर्ल या फ्लिक (जो चिन को कवर न करें) ऐसे फेस पर जंचते हैं और चेहरा ओवल नजर आता है. जहां सैंटर पार्टिंग यानी बीच की मांग चौड़े फोरहैड पर ध्यान ले जाती है, वहीं बिना फेस फ्रेमिंग लेयर्स के लंबे बाल पतली चिन को हाईलाइट करते हैं, इसलिए इन से दूर रहें.
ओवल फेस: यह एक परफैक्ट फेस है. ऐसे चेहरे पर कोई भी हेयरस्टाइल अपनी पसंद के अनुसार किया जा सकता है. अगर आप एजी क्रौप हेयरकट कराने की सोच रही हैं तो बेझिझक ट्राई करिए. आप लौंग या शौर्ट कट में लेयर्स, बैंग्स, ब्लंट जैसा कोई भी स्टाइल कैरी कर सकती हैं. इस के अलावा हेयरस्टाइलिंग के लिए पोनी, कर्ल्स को भी अपना सकती हैं. फ्रैंच नौट, मैसी बन, डच ब्रेड और साइड पोनी बना कर आप जहां एक तरफ अपने चेहरे के फीचर्स को खूबसूरती के साथ हाईलाइट कर सकती हैं, वहीं दूसरी तरफ हर दिन एक नए अवतार में नजर भी आ सकती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन