आज हर महिला सुन्दर और आकर्षक दिखने की चाहत रखती हैं. किसी भी महिला को खूबसूरत दिखाने में बालों का अहम रोल होता है. आपका हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाता है.

ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देना चाहती हैं तो परमानेंट सेटिंग आपके लिए बेस्ट औप्शन है. इस समय परमानेंट सेटिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है.

ड्रायर, रोलर और जैल का इस्तेमाल बालों को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक तो देता है, मगर इसे करवाने मे समय भी लगता है. ऐसे में समय की कमी, रोलर, हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से बालों को बचाने के लिए और अच्छे लुक के लिए इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.

आप लंबे समय तक बालों को किसी खास शेप में रखना चाहती हैं तो परमानेंट सेटिंग करवा सकती हैं. यह प्रक्रिया बेहद सरल होने के साथ सुरक्षित भी है.

beauty

क्या है परमानेंट सेटिंग

बालों को एक ही शेप में लंबे समय तक रखने की तकनीक को ही परमानेंट सेटिंग कहते है. परमानेंट सेटिंग से हम कर्ली बालों को स्टेट बालों की शेप दे सकते है और स्टेट बालों को कर्ली बालों की शेप. इसका मतलब ये है कि आप अपने बालों को कुछ समय तक बेहद ही आसानी से एक ही शेप मे रख सकती हैं और नया लुक पा सकती हैं.

परमानेंट हेयर सेटिंग की प्रक्रिया

परमानेंट सेटिंग में बालों की साफ सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए.

बालों में शैंपू के पश्चात अच्छे से तेल लगाना चाहिए. तत्पश्चात कैमिकल शैंपू से बालों को धो दिया जाता है, फिर बालों की प्रेसिंग की जाती है.

बालों में से वेब को हटाना है तो ड्रायर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल के बाल बिल्कुल सीधे हो जाते है.

बालों में लोशन लगाकर 3 से 4 मिनट तक छोड़ दिया जाता है. शैंपू के पश्चात बालों को नरिसिंग ट्रीटमेंट दिया जाता है.

दोबारा बालों को प्रेस करके कैमिकल लोशन लगाया जाता है. अंत में बालों में शैंपू करके उसे प्रेस कर दिया जाता है.

परमानेंट सेटिंग से पहले

अगर आप परमानेंट सेटिंग की सोच रही हैं तो इससे पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, जैसे-

बालों में अच्छी किस्म का शैंपू करें.

बालों में रूसी, झड़ने और गंजेपन की शिकायत होने पर एक्सपर्ट को बताएं.

परमानेंट सेटिंग से पहले अपने बालों के बारे में सारी जानकारी एक्सपर्ट को बताएं.

beauty

परमानेंट सेटिंग के बाद

परमानेंट सेटिंग किसी प्रशिक्षित व्यक्ति से ही करवानी चाहिए, जिसके बारे में उसे पूरी जानकारी हो.

बालों में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट अच्छे किस्म और क्वालिटी का होना चाहिए.

अच्छे सेंटर से ही सेटिंग करवाएं. पैसे को लेकर किसी तरह का समझौता न करें ऐसा न हो पैसा बचाने के चक्कर में बाल खराब हो जाएं.

एक्सपर्ट के बताए शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

बालों में नियमित रूप से तेल का इस्तेमाल करें और 15 दिनों में एक बार हेयर स्पा भी लें.

अलग अलग बालों की सेटिंग के लिए लगता है अलग अलग समय

ड्राई : ड्राई बालों में 2 या 3 बार एंटी ब्रोक्रैज ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है. इसके इस्तेमाल से टूटे फूटे या कमजोर बाल कम होते है. अगर बाल मोटे होने के साथ स्वस्थ भी है तो 2 से 3 मिनट का समय और बाल ड्राई होने के साथ पतले भी हैं तो 1 से 15 मिनट का समय लगता है.

नौर्मल : नौर्मल बालों के लिए खास मेहनत की जरूरत नहीं होती. अगर बाल मोटे और कर्ली है तो स्ट्रांग शैंपू इस्तेमाल किया जाता है. शाइनी और घने बालों के लिए हल्के माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रक्रिया में 2 से 3 मिनट तक का समय लगता है.

कर्ली : कर्ली बालों के लिए परमानेंट सेटिंग कुछ कठिन होता है. ऐसे बालों की 2 या 3 बार सीटिंग लेनी पड़ती है. अगर बाल बहुत ज्यादा कर्ल है तो 3 से 4 मिनट का समय लगता है. पूरी प्रक्रिया में 3 से 4 घंटे तक का समय लग जाता है.

beauty

 

बाल कितने समय तक परमानेंट

परमानेंट हेयर 6 से 8 महीनों तक स्थायी रहते है. उसके पश्चात नए बाल आने लगते हैं. जो अपने पहले की शेप में होते है. इन सभी बालों को दोबारा सेट करवाने के लिए परमानेंट सेटिंग करवानी पड़ती है. आप बालों की सेटिंग बदलना चाहती हैं तो बिना किसी परेशानी के उसे दूसरी शेप में सेट करवा सकती हैं.

दुष्प्रभाव

परमानेंट सेटिंग वैसे तो काफी सुरक्षित और लाभदायक है, लेकिन सही ट्रीटमेंट न करवाने से कुछ दुष्प्रभाव दिखाई पड़ते है.

बालों की जड़े कमजोर हो जाती है, जिससे वो टूटकर गिरने लगते है.

बालों में रूखापन और डैंड्रफ हो जाता है.

कैमिकल को बालों से सही दूरी पर रखकर नहीं लगाने से सिर की त्वचा जल सकती है और एलर्जी भी हो सकती है. परमानेंट हेयर सेटिंग करवाते समय कैमिकल को सिर की त्वचा से 1 से 1.5 इंच की दूरी पर रखकर ही बालों पर लगाना चाहिए. नहीं तो त्वचा जल सकती है.

VIDEO : रोज के खाने में स्वाद जगा देंगे ये 10 टिप्स

ऐसे ही मजेदार वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...