अपने को परफैक्ट साबित करने के लिए लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं. अपने को परफेक्ट साबित करने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है और आत्मविश्वास के लिए काबिलियत के साथ पर्सनेलिटी भी दमदार हो, तो क्या बात है.
एक दमकता चेहरा आप की पर्सनेलिटी के लिए वो प्लस प्वाइंट है जिससे आप हर किसी को पहली नजर में प्रभावित कर सकती हैं. और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
मेकअप तो आप ने कर लिया लेकिन वह चेहरे पर टिका रहे, यह भी बेहद जरूरी है, इसलिए ध्यान रखें :
- मेकअप करने से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप घंटों तक चेहरे पर बरकार रहे, जिससे ग्लो बना रहे.
- चेहरे की बेस एकसार हो इसलिए सिंगल टोन मौइश्चराइजर लगाएं, चाहें तो बीबी क्रीम अप्लाई करें.
- चेहरे पर फ्रेशनेस दिखाने के लिए आंखों के नीचे के काले घेरे पर कंसीलर लगाएं.
- कंटूर किट अपने पास जरूर रखें. चिक्स और नाक को हाइलाइट करने के लिए यह मेकअप ट्रिक अपना सकती हैं, इस से चेहरे पर एक उजला प्रभाव आएगा.
- ब्लशर के इस्तेमाल से आप की रोजी चिक्स पर्सनेलिटी को और अच्छा बना देते हैं.
- आईलइनर से आंखें खूबसूरत लगती हैं तो मस्कारा पलकों को अच्छी वौल्यूम देता है.
- लिपकलर मेकअप में जान डाल देता है. गर्मियों में लाइट व सर्दियों में पेस्टल कलर यूज करें.