मैं 17 वर्षीय लड़की हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरे ऊपरी होंठ पर बहुत बाल हैं, जिन का रंग चेहरे के बालों से गहरा है. इस वजह से चेहरा बहुत खराब दिखता है. जब ऊपरी होंठ बनवाती हूं तो कुछ दिनों के लिए बाल छिप जाते हैं पर थोड़े दिनों में फिर दिखने लगते हैं. क्या करूं कि इन का रंग हलका हो जाए?
ऊपरी होंठ बनवाने के अलावा आप कटोरी वैक्स भी ट्राई कर सकती हैं. साथ ही ब्लीच भी बालों के रंग को हलका कर देगा. घरेलू उपाय के तौर पर आप कच्ची हलदी या पाउडर हलदी में दही व बादाम पाउडर मिला कर पेस्ट बनाएं और फिर उसे 20 मिनट तक ऊपरी होंठ पर लगाए रखें. ऐसा सप्ताह में 2 बार करें. बालों का रंग हलका हो जाएगा.
*
मेरी आयु 21 वर्ष है. मेरे चेहरे पर ब्लैकहैड्स की तरह सफेद रंग के छोटेछोटे दाने हो गए हैं. मैं स्क्रब, स्टीम वगैरह सब ट्राई कर चुकी हूं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. कोई उपाय बताएं, जिस से ये दाने हट जाएं?
चेहरे को धोने के लिए फेसवाश का प्रयोग करें और चेहरा पोंछने के लिए हमेशा पर्सनल तौलिए का प्रयोग करें. इस के अलावा चेहरा धोने के बाद चेहरे को तौलिए से हमेशा अपवर्ड मोशन में पोंछें, खासकर नाक के आसपास के एरिया को.
*
मैं 14 वर्षीय लड़की हूं. चेहरे को क्लीन लुक व पार्टी में बैस्ट लुक देने के लिए क्या करूं?
चेहरे की रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग व मौइश्चराइजिंग करें. इस से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है. पार्टी में बैस्ट दिखने के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. काजल से आंखों को डिफाइन करें. इस से ग्लैमरस लुक आता है. मैसी हेयरस्टाइल बनाएं, जो आजकल फैशन में है. यंग गर्ल्स पर पर्पल, ब्लू, ग्रीन और गोल्डन आईशैडो भी खूब फबता है. मेकअप द्वारा फीचर्स को उभारें. फुटवियर में हील पहनें.
*
मेरे चेहरे का रंग गोरा है, पर हाथों का सांवला. कृपया उन का रंग निखारने का कोई उपाय बताएं?
चेहरे की तरह हाथों की भी क्लींजिंग, टोनिंग व मौइश्चराइजिंग करें. इस के अलावा दही में हलदी व बादाम का पाउडर मिला कर 20 मिनट तक हाथों पर लगाएं. इस से हाथों के रंग में निखार आएगा. गरमी के मौसम में हाथों पर सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग करें. दोपहर की तेज धूप में निकलना हो तो दस्तानों से हाथों को कवर कर के निकलें. हाथों में हैंड लोशन लगाएं वरना ड्राईनैस व रिंकल्स से भी हाथ भद्दे व बदरंग दिखने लगते हैं.
*
मैं 20 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरे चेहरे पर बहुत बाल हैं. बहुत पहले चेहरे पर हुए मुंहासों के कारण दाग भी बन गए हैं. उन्हें हलका करने का कोई उपाय बताएं?
टमाटर के रस में मुलतानी मिट्टी और धुली उरद दाल का पाउडर मिला कर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं. इस से न केवल रंग साफ होगा वरन बालों का रंग हलका होने के साथसाथ मुंहासों के दाग भी हलके हो जाएंगे. चेहरे पर गरम पानी का प्रयोग न करें.
*
मैं 16 वर्षीय लड़की हूं. मैं चेहरे पर हो रहे मुंहासों से बहुत परेशान हूं. उन से छुटकारा पाने का कोई उपाय बताएं?
इस आयु में हारमोनल बदलाव के कारण मुंहासे अधिक होते हैं. इस के अलावा धूल, प्रदूषण, धूप, तलेभुने व मिर्चमसाले वाले भोजन से भी मुंहासे होते हैं. पानी अधिक से अधिक पीएं. फलों व जूस का सेवन करें. चेहरा धोने के लिए ऐंटीपिंपल फेसवाश का प्रयोग करें. सौंदर्य प्रसाधन औयल फ्री ही प्रयोग करें. चेहरे पर चंदन और मुलतानी मिट्टी के पैक का प्रयोग करें.
*
मैं 22 वर्षीय युवती हूं. मैं अपने चेहरे की स्किनटोन को ले कर बहुत परेशान हूं. चेहरे की त्वचा कहीं डार्क तो कहीं लाइट है. कृपया बताएं कि क्या करूं जिस से चेहरे की त्वचा एकजैसी हो जाए?
चेहरे की असमान स्किनटोन को पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता. हां, गहरी रंगत वाले स्थान को थोड़ा हलका अवश्य किया जा सकता है. इस के लिए वहां पर टमाटर के रस में मुलतानी मिट्टी व धुली उरद की दाल का पाउडर मिला कर पेस्ट बना कर लगाएं. सूखने के बाद धो लें. जरूर फर्क आएगा. इस के अलावा मेकअप के तौर पर डार्क टोन पर डार्क बेस का प्रयोग करने के बाद फिर लाइटनर टोन का प्रयोग करें. लाइटर टोन पर लाइटर बेस का प्रयोग करें व अच्छी तरह मर्ज करें.
*
मेरा रंग सांवला है. यह देखने में बहुत खराब लगता है. इस में निखार लाने के लिए कोई घरेलू उपाय बताएं?
मिल्क पाउडर में शहद व दही मिला कर पेस्ट बनाएं व चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें. इस से रंग तो साफ होगा ही, चेहरे पर ग्लो भी आएगा.
– समस्याओं के समाधान ब्यूटी ऐक्सपर्ट परमजीत सोही द्वारा प्राप्त किए गए हैं.