मैं 20 वर्षीय छात्रा हूं. मुझे डार्क कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है. मैं सिर्फ लिपग्लौस लगाना पसंद करती हूं, लेकिन वह ज्यादा देर तक टिकता नहीं. कृपया ऐसा कोई उपाय बताएं, जिस से लिपग्लौस ज्यादा देर तक होंठों पर टिका रहे?
लिपग्लौस होंठों पर ज्यादा देर तक टिका रहे, इस के लिए पहले नैचुरल रंग की लिपपैंसिल से होंठों की आउटलाइन बनाएं और फिर नैचुरल कलर की ही लिपस्टिक से होंठों को फिल करें. ऐसा करने से होंठों पर एक बेस कोट बन जाता है. इस बेस कोट पर लिपग्लौस लगाने से वह ज्यादा देर तक टिकेगा.
*
मेरा रंग सांवला है, जिस की वजह से चेहरा खूबसूरत नहीं दिखता. ऐसा कोई उपाय बताएं, जिस से चेहरे की रंगत में निखार आने के साथसाथ वह ग्लो भी करे?
भारतीयों को गोरा रंग ज्यादा आकर्षित करता है. लेकिन सांवले रंग के साथ नैननक्श अच्छे हों तो चेहरा भी आकर्षक दिखता है. खानपान और पहनावे से भी सांवले रंग को आकर्षक बनाया जा सकता है. घरेलू उपाय के तौर पर चेहरे की रंगत निखारने के लिए आप 1 बड़े चम्मच दूध में पिसी हलदी मिला कर बनाया पेस्ट चेहरे पर लगाएं. सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें. और फिर सनस्क्रीन लगा लें आप चाहें तो जौ के आटे में अंडे की सफेदी, दही व गुलाबजल की बराबर मात्रा ले कर उस का पेस्ट बना कर भी चेहरे पर लगा सकती हैं. पेस्ट सूखने पर चेहरा धो लें. यह पेस्ट आप की त्वचा की रंगत निखारने में मदद करेगा.
*
मैं कालेजगोइंग गर्ल हूं. अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल्स व उस के बाद उन के दाग रह जाने से परेशान हूं. मैं ने उन पर कई तरह की क्रीमें लगाईं व अन्य उपाय कर लिए पर कोई फायदा नहीं हुआ. कृपया कोई ऐसा उपाय बताएं, जिस से पिंपल्स की परेशानी से छुटकारा मिल सके?
पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए दही के साथ हलदी व चंदन पाउडर मिला कर पैक बना लें. अगर आप स्क्रब जैसा पेस्ट बनाना चाहती हैं तो इस पैक में थोड़ी सी चीनी भी मिला सकती हैं. आंखों के आसपास के एरिया को छोड़ कर बाकी पूरे चेहरे पर इस पैक को लगा लें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इस पैक का प्रयोग सप्ताह में 1 बार करें. इस से पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा. जहां तक पिंपल्स के दागों की बात है तो आप दागों पर मेथी के पत्तों का फेसपैक लगाएं. चाहें तो उन पर कौटन की सहायता से नीबू का रस लगाएं और जब तक त्वचा नीबू का रस न सोख ले उसे लगा रहने दें. फिर कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. नीबू प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है और पिंपल्स के दागों को हलका करने में मदद करता है.
*
मेरी उम्र 23 साल है. मेरी त्वचा ड्राई व ग्लोरहित है. कोई घरेलू उपाय बताएं, जिस से चेहरे में चमक आ जाए?
जब त्वचा में पानी की कमी हो जाती है तो वह ड्राई हो जाती है और उस की चमक खो जाती है. ऐसे कई घरेलू नुसखे हैं, जिन से त्वचा न केवल मुलायम वरन ग्लोइंग भी हो जाती है. आप 4-5 बादाम पीस कर उस में 1 चम्मच शहद मिला कर पेस्ट बना लें और 15 मिनट तक उसे चेहरे पर लगाए रखें. बाद में पानी से चेहरा धो लें. त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए रात को सोते समय चेहरे पर बादाम का तेल लगाएं. तेल लगाते समय चेहरे की 5 मिनट तक हलके हाथों से मसाज करें. आप दूध में केसर की 1-2 धागे मिला कर उस से भी चेहरे की मसाज कर सकती हैं. सूखने पर चेहरे को धो लें. इस से न केवल रंगत में निखार आएगा वरन चेहरे की त्वचा भी मुलायम हो कर ग्लो करने लगेगी.
*
मेरे चेहरे की त्वचा बहुत औयली है, जिस के कारण उस पर ब्लैकहैड्स व ओपन पोर्स हो गए हैं. इन की वजह से चेहरा बहुत खराब दिखता है. क्या करूं जिस से ब्लैकहैड्स खत्म और ओपन पोर्स क्लोज हो जाएं?
औयली स्किन के साथ ओपन पोर्स व ब्लैकहैड्स एक आम समस्या है. ओपन पोर्स चेहरे पर अधिक तेल होने के कारण होते हैं और चेहरे पर मास्क न लगाने की वजह से यह समस्या और बढ़ जाती है. मास्क चेहरे को साफ कर स्किन से ऐक्स्ट्रा नमी को सोख लेता है. त्वचा के तैलीयपन को दूर करने के लिए ऐंटिसैप्टिक फेसवाश व टौनिक का प्रयोग करें. चेहरे पर केले, टमाटर और पपीते का पैक लगाएं. ये सभी उत्पाद स्किन को टाइट करते हैं. ब्लैकहैड्स से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में 1 बार चेहरे की स्क्रबिंग करें. ऐसा करने से त्वचा पर जमी धूलमिट्टी, अतिरिक्त तेल और मृत कोशिकाएं साफ हो जाती हैं. इस के अलावा आप बेसन व बादाम का पेस्ट भी नाक के आसपास लगा कर ब्लैकहैड्स से छुटकारा पा सकती है.
– समाधान ब्यूटी ऐक्सपर्ट मीनू अरोड़ा के सहयोग से