मैं 20 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरे चेहरे की त्वचा पर ओपन पोर्स हैं, जिन की वजह से त्वचा खराब दिखती है और मेकअप भी अच्छा नहीं दिखता है. मैं ऐसा क्या करूं, जिस से मेरी समस्या का समाधान हो?
त्वचा पर ओपन पोर्स की समस्या ज्यादा स्क्रबिंग की वजह से होती है. स्क्रबिंग के बाद अगर त्वचा के ओपन पोर्स को क्लोज करने के लिए पैक न लगाया जाए तो त्वचा पर ओपन पोर्स हो जाते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए आप 1 चम्मच टमाटर का रस, 1 चम्मच मैदा और थोड़ा सा गुलाबजल मिला कर चेहरे पर लगाएं. जब पैक सूख जाए तो पानी से मसाज करते हुए चेहरे को धो लें.
मैं 35 वर्षीय महिला हूं. मेरे चेहरे पर बहुत झांइयां हैं. मैं ने कई उपाय कर लिए पर कोई फायदा नहीं हुआ. कोई घरेलू उपाय बताएं जिस से मेरे चेहरे की झांइयां कम हो जाएं?
चेहरे पर झांइयां होने का कारण खानपान में पौष्टिक तत्त्वों की कमी के अलावा धूप में अधिक घूमना भी हो सकता है. आप अपने भोजन में आयरन की मात्रा अधिक से अधिक लें. हरी पत्तेदार सब्जियां भोजन में शामिल करें. इस के अलावा घरेलू उपाय के तौर पर सब को कद्दूकस कर के चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने पर धो लें. अगर सेब न मिले तो केले का पैक भी चेहरे पर लगा सकती हैं. इस पैक को रोजाना चेहरे पर लगाएं. धीरेधीरे झांइयां हलकी पड़ जाएंगी.
मेरी त्वचा सांवली है और साथ ही औयली भी है, जिस की वजह से चेहरे पर रौनक नहीं दिखती. कृपया त्वचा की रंगत निखारने का कोई उपाय बताएं?
किसी का गोरा या काला होना जीन्स पर निर्भर करता है. फिर भी घरेलू उपायों से चेहरे की रंगत को थोड़ा निखारा जा सकता है. आप बेसन में दही व शहद मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. पेस्ट के सूखने के बाद उसे पानी से मसाज करते हुए धो लें. बेसन जहां चेहरे के औयल को कम करेगा, वहीं शहद रैशेज होने से बचाव करेगा. इस के अलावा आप बादाम के पाउडर में मिल्क पाउडर और रोजवाटर मिला कर पैक बना कर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर कच्चे दूध की सहायता से धो लें. यह पैक भी आप के चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करेगा.
मैं स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा हूं. मैं ने समाचारपत्रपत्रिकाओं में पढ़ा है कि त्वचा की खूबसूरती बनाए रखने के लिए उस की नियमित क्लींजिंग करनी चाहिए. मैं जानना चाहती हूं कि क्या नियमित क्लींजिंग करने से कोई साइड इफैक्ट तो नहीं होगा? साथ ही यह भी बताएं कि अगर रोजाना क्लींजिंग करनी हो तो किस चीज से करें?
त्वचा की खूबसूरती बनाए रखने के लिए रोजाना क्लींजिंग करनी चाहिए खासकर सोने से पहले अवश्य करनी चाहिए. आप चाहें तो माइल्ड फेसवाश या कच्चे दूध में नीबू का रस मिला कर उस से भी क्लींजिंग कर सकती हैं. इस का कोई साइड इफैक्ट नहीं होता. अगर आप की त्वचा रूखी है तो आप गुलाबजल से भी क्लींजिंग कर सकती हैं.
मैं 23 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरे चेहरे पर मुंहासे होते हैं और बाद में उन के निशान रह जाते हैं, जिस से चेहरा बहुत भद्दा दिखता है. मैं ने बहुत कुछ ट्राई किया पर कोई फायदा नहीं हुआ. उलटे चेहरा सांवला दिखने लगा है. कृपया कोई घरेलू उपाय बताएं?
मुंहासों के बाद चेहरे पर उन के दाग रह जाना एक आम समस्या है. दागों से छुटकारा पाने के लिए खीरे के रस में मिल्क पाउडर और मुलतानी मिट्टी मिला कर मुंहासों के निशानों पर लगाएं. सूखने पर पानी से धो लें. नियमित ऐसा करने से मुंहासों के दाग धीरेधीरे हलके पड़ जाएंगे.
मेरी उम्र 26 वर्ष है. अगले साल विवाह होने वाला है. मेरी समस्या मेरे बालों को ले कर हैं. मेरे बाल सफेद होने लगे हैं. मैं मेहंदी लगाती हूं तो सफेद बाल लाल दिखते हैं. क्या बालों को कुदरती रूप से काला करना संभव है? साथ ही सिर की त्वचा में खुजली भी होती है और बाल बेजान, शुष्क व कमजोर भी हो रहे हैं. मुझे हेयर केयर के टिप्स बताएं जिन से कि मेरे बाल मजबूत और चमकदार हो जाएं?
सफेद बालों को कुदरती रूप से काला नहीं किया जा सकता. मेहंदी से बालों को अस्थाई रूप से काला करने के लिए उस में आंवला पाउडर मिलाएं और साथ ही मेहंदी को लोहे की कड़ाही में भिगोएं. इस से मेहंदी लगाने के बाद बाल कम लाल दिखेंगे. साथ ही बालों की नियमित औयलिंग करें. सिर की त्वचा पर खुजली की समस्या के समाधान व मजबूत, चमकदार बालों के लिए एक हेयर पैक बनाएं, जिस में मेथी पाउडर में काले तिल का पाउडर बराबर मात्रा में मिला कर उस में दही मिलाएं और फिर इस पेस्ट को बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो कर शैंपू कर लें. नियमित ऐसा करने से बाल घने, मजबूत व चमकदार हो जाएंगे.
मैं 23 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या मेरे काले होंठ हैं, जिन पर कोई भी लिपस्टिक सूट नहीं करती. मैं चाहती हूं कि मेरे होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी हो जाएं. उपाय बताएं?
होंठों का कालापन दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यों को पीस कर उस में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला कर इस लेप को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं. होंठ गुलाबी हो जाएंगे. इस के अतिरिक्त दही के मक्खन में केसर मिला कर होंठों पर लगाने से भी लाभ होगा.
-समाधान ब्यूटी ऐक्सपर्ट परमजीत सोई के सहयोग से