सुन्दर दिखना हर किसी की दिली चाहत होती है, लेकिन इसके लिए ये जरूरी नहीं है कि आप सुंदर दिखने के लिए मंहगे उत्पाद का उपयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें. चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने और इसे बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास ख्याल रखें. आइए जानते है कुछ आसान उपाय जो चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने में आपकी मदद करते है.
पपीता
आपके चेहरे कि डेड हो चुकी स्किन को फिर से जान, मुलायम और चमक लाने के लिए पपीता बहुत ही कारगर साबित हो सकता है. क्योकि पपीते में पपेन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो नेचुरल यानि प्राकृतिक तरीके से मृत हो चुकी त्वचा की परत को हटाता है.
शहद और नींबू
शहद में नींबू के रस की दो चार बूंदे डाल कर अपने चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें. अपने एंटी-बैक्टीरियल गुण से आपकी त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है. जबकि साइट्रिक एसिड युक्त नींबू आपकी त्वचा को चमकाने यानि फिर से गोरापन बनाने का काम करता है.
चन्दन, बेसन और दूध का उबटन
अपनी त्वचा को फिर चमकाने और उसे फिर से गोरा करने के लिए हल्दी, चन्दन, बेसन और दूध के मिश्रण से उबटन तैयार करें. और इसका इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार अवश्य करें. चन्दन और हल्दी में मौजूद एंटी औक्सीडेंट गुण त्वचा में कसावट लाते हैं और बेसन से आपकी त्वचा को प्रोटीन मिलता है. जबकि दूध से त्वचा में गोरापन और निखार आता है.
सोने से पहले मेकअप को अच्छे से हटा दें