पता है आप सब से अलग क्यों हैं? क्योंकि आप गृहशोभा पढ़ती हैं, इस से पता चलता है कि आप अपने लिए टाइम निकालना जानती हैं, आप खुद को प्यार करना भी जानती हैं. आप को याद हो तो मैं ने पिछले महीने कहा था कि कैसे खुद से प्यार करना बेहद जरूरी है… टैंप्रेचर बढ़ने के साथसाथ हमारे घरों के फ्रिज में भी सामान बढ़ जाना चाहिए. 5 चीजें जिन के बिना गर्मियों के मौसम में नहीं रह सकतीं वे हैं:
नारियल पानी : न पीने के हजार बहाने और पीने का सिर्फ एक आसान तरीका है कि हर रोज एक नारियल पानी पीना ही है. मैं कोल्ड ड्रिंक्स, एयर पैक्ड जूस से ज्यादा नारियल पानी प्रिफर करती हूं क्योंकि यह मुझे हाइड्रेट रखता है जिस की गरमियों में सब से ज्यादा जरूरत होती है.
टमाटर सलाद : जल्दबाजी और भागतीदौड़ती इस जिंदगी में खाना सब से पहले तो सुकून और चैन से खाइए… मैं गरमियों में अकसर टमाटर खाती हूं फल की तरह जब भी मन हो. टमाटर को चेहरे पर लगाने से टैनिंग भी दूर होती है. इस में सिटरस होने की वजह से मुझे यह बहुत टेस्टी भी लगता है.
वाटरमैलन जूस : जूस वह भी घर का बना हुआ… जब शाम को सब चाय मांगे तो उन्हें सरप्राइज करें वाटरमैलन जूस, विश्वास मानिए घर में गरमियों में चाय बंद और यह जूस शुरू हो जाएगा. पानी की मात्रा ज्यादा होने से इसे बनाना बेहद ही आसान है. इसे आप के बच्चे भी बना सकते हैं.
शौवर : खुश और कौंफिडैंट रहने के लिए फ्रैश रहना बेहद जरूरी है… गरमियों में कम से कम 2 बार शौवर न सिर्फ आप को फ्रैश रखेगा बल्कि पसीने की प्रौब्लम को भी दूर करेगा… एक अच्छा शौवर आप की थकान को भी चुटकियों में दूर करता है.
माई एफएम सुनना : किसी भी चीज का असली मजा उसे महसूस करने में है… गरमियों की शाम को पहले जैसा बनाएं. फोन को भूल कर छत या पार्क में जाएं… बस यों ही टहलिए और माई एफएम सुनते हुए मुझे याद करिए और कुछ कहना है तो मेरे फेसबुक पेज माई आरजे पीहू पर मुझे मैसेज जरूर करिए. और हां… जियो दिल से.
समर फैशन
मैं हूं गोर्की पुरी और आप सब रीडर्स के साथ समर फैशन और न्यू स्टाइल के बारे में बताना चाहूंगी. मार्च तो ही चुका है. साथ ही गरमी भी शुरू हो चुकी है. समर मेरा फैवरेट सीजन है. इस मौसम में आप बहुत अलगअलग तरीके से अपनेआप को स्टाइल कर सकती हैं. शौर्ट समरी ड्रैसेस, जंपसूट्स, प्लाजोस, क्लोटीस, फ्रिल्स, फ्लोरल्स, डांगरी, स्कर्ट्स सब है इस सीजन की पहचान. गरमियों में हर महिने एक नया फैशन आता है चाहे वह नया स्टाइल हो या नया कलर का चौइस
ऐलीगेंज में हम समर्स के लिए लाइट फैब्रिक्स, लाइक शिफौन, कौटन, पौलिस्टर, जौर्जिट, रेयान, मौडल प्रैफर करते हैं. व्हाइट इज अनडाउटेबल द कलर औफ द सीजन. इस सीजन में पेस्टल्स, लाइट शेड्स खास कर व्हाइट काफी लोगों को पसंद होते हैं. ये आप को गरमियों में काफी लाइट और फ्रैश फील देते हैं. हम अपने स्टोर ऐलिगेंज में वैस्टर्न और ऐथनिक दोनों में ही लाइट फैब्रिक और शेड्स का इस बार प्रयोग करेंगे विद लौट्स औफ फ्लोरल फ्रिल ऐंड फौल. हमारे स्टोर पर भी आप को सीजन चेंज के चलते स्टाइल में वैरिएशन देखने को मिलेगा.