शादियों का सीजन हो और ऐसे में फ्रैंड की शादी में जाना पड़े तो खूबसूरत दिखना तो बनता ही है. ऐसे में कुछ भी पहन लेने या कैसा भी मेकअप कर लेने से काम नहीं चलेगा बल्कि परफैक्ट दिखना होगा ताकि आप महफिल की शान बन पाएं और देखने वाले बस यही कहें कि ब्यूटी हो तो ऐसी. और अगर आप भी यही सुनने की चाह रखती हैं तो Beyu कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स से खुद को संवार कर बनें सैंटर औफ अट्रैक्शन.
खास तभी डिमांड में
भले ही मार्केट में ढेरों कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स की लाइन लगी हुई हो लेकिन जो बात Beyu प्रोडक्ट्स में है वह किसी और में नहीं क्योंकि एक तो आप इन्हें अफोर्ड कर सकती हैं और दूसरा ये स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. और खास बात यह है कि ये हर तरह की स्किन को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं ताकि हर कोई Beyu प्रोडक्ट्स का लुफ्त उठा सके.
वैडिंग सीजन के लिए कैसा हो डे लुक
पार्टी में जाना हो और बिना कुछ किए फेस पर डायरैक्ट फाउंडेशन अप्लाई कर लेने से फेस पर वो चमक नहीं आ पाती जो आनी चाहिए. तो इसलिए अगर आप परफैक्ट पार्टी लुक चाहती हैं तो सब से पहले अपनी स्किन पर मौइश्चराइजर लगा कर अच्छे से मसाज करें ताकि फेस पर ड्राईनैस न रहे और फिर लौंग टाइम ग्लो के लिए फेस पर Beyu स्टे मैट मेकअप बेस लगाना न भूलें. क्योंकि यही आप के मेकअप को बेहतर बनाने का काम करेगा.
एक बार जब अच्छे से मेकअप बेस लग जाए तो फिर आंखें, जो पूरे चेहरे की रौनक बढ़ाती है, उन्हें और खूबसूरत बनाने के लिए Beyu आई बेस लगाएं और फिर अप्लाई करें हाइड्रोmiracle कंसीलर शेड नंबर-4 जिस से आंखों के आसपास की ड्राईनैस दूर हो सके वरना आप की सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है.