मेरी उम्र 20 वर्ष है. मैं अपने बालों को ले कर बहुत परेशान हूं. उन में स्पिलिट एंड्स हैं, जिन की वजह से बाल बिलकुल रूखे लगते हैं. जो भी हेयरस्टाइल बनाऊं खराब दिखता है. कृपया कोई उपाय बताएं ताकि मैं भी मनचाहा हेयरस्टाइल बना सकूं?
दोमुंहे बालों की समस्या से नजात पाने के लिए आप नियमित हेयरकट कराएं और बालों को सन ऐक्सपोजर से बचाएं. घर से बाहर निकलते समय स्टोल या स्कार्फ का प्रयोग करें. बालों में हेयर ड्रायर का प्रयोग ज्यादा न करें. उन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें. इस के अलावा चाहें तो ब्यूटीपार्लर जा कर स्पिलिट एंड्स निकलवा भी सकती हैं.
*
मैं कालेज में पढ़ती हूं. मेरे घुटनों और कुहनियों का रंग शरीर के अन्य अंगों की अपेक्षा अधिक गहरा है. इस वजह से मुझे स्लीवलेस व शौर्ट ड्रैसेज पहनने में हिचक होती है. बताएं क्या करूं जिस से घुटनों और कुहनियों का रंग साफ हो जाए?
घुटनों व कुहनियों के रंग को साफ करने के लिए इमली के पानी में 2 चम्मच पिसी कलौंजी, 2 चम्मच दही, 2 चम्मच ओट्स व 2 चम्मच चावल का आटा मिला कर पेस्ट बना लें. फिर इस से घुटनों व कुहनियों की स्क्रबिंग करें. इस से इन जगहों की टैनिंग दूर होगी और वहां की त्वचा का रंग साफ हो जाएगा.
*
मैं स्कूल की छात्रा हूं. मैं जब भी वैक्सिंग कराती हूं, तो मेरी बांहों व पीठ पर छोटेछोटे दाने हो जाते हैं. इन दानों की वजह से हाथ और पीठ भद्दी दिखती है. कृपया सुझाव दें कि मैं क्या करूं जिस से वैक्सिंग के बाद बांहों और पीठ पर दाने न हों?
कुछ लोगों की त्वचा अत्यंत संवेदनशील होती है. इस वजह से उन की त्वचा पर वैक्सिंग के बाद दाने हो जाते हैं. वैक्सिंग के बाद त्वचा पर दाने न हों, इस के लिए 200 मिलीलिटर पानी में 3-4 बूंदें टी ट्री औयल डाल कर घोल बना लें और फिर वैक्सिंग के बाद इस का त्वचा पर स्प्रे करें. ऐलर्जी और दाने नहीं होंगे.
*
मैं स्कूल टीचर हूं. मुझे हमेशा प्रैजैंटेबल दिखना पड़ता है. मुझे लिपस्टिक लगाने का कोई ऐसा तरीका बताएं जिस से होंठों पर लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहे. साथ ही मेरे प्रोफैशन को मैच भी करे?
बाजार में लौंग लास्टिंग 7-8 घंटों तक टिकने वाली कई ब्रैंड्स की लिपस्टिक उपलब्ध हैं. आप उन का प्रयोग कर सकती हैं. इस के अलावा लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर कौंपैक्ट पाउडर जरूर लगा लें. उस के बाद ही लिपस्टिक लगाएं. इस से लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी और आप प्रैजैंटेबल भी दिखेंगी.
*
मेरी उम्र 35 वर्ष है. मेरी समस्या बालों को ले कर है. मेरे बाल बहुत ही कमजोर और रूखे हैं. उन में कतई चमक नहीं है. इस वजह से कोई भी हेयरस्टाइल मुझ पर नहीं फबता है. क्या करूं जिस से बालों में चमक आने के साथसाथ वे मजबूत भी हो जाएं?
कमजोर व रूखे बालों के लिए आप इन नुसखों को नियमित रूप से आजमाएं – 4 केले, 2 अंडे, 2 छोेटे चम्मच मेथी पिसी और 2 छोटे चम्मच औलिव औयल मिला कर पैक बना लें. फिर इस पैक को बालों में लगा कर आधे घंटे के बाद शैंपू कर लें. बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे और साथ ही उन्हें मजबूती भी मिलेगी.
*
मेरी उम्र 40 वर्ष है. मेरी समस्या यह है कि मेरे चेहरे की त्वचा पर ओपन पोर्स हैं. इस वजह से गरमी के मौसम में मेरी त्वचा अत्यधिक औयली हो जाती है, जिस से चेहरा कांतिविहीन सा लगता है. कृपया कोई उपाय बताएं?
त्वचा में ओपन पोर्स होने का कारण त्वचा की बारबार स्क्रबिंग करना है. स्क्रबिंग करने से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं. लेकिन स्क्रबिंग के बाद टोनिंग न करने से पोर खुले रह जाते हैं. इसलिए जब भी स्क्रबिंग करें टोनिंग अवश्य करें. इस के अलावा ओपन पोर्स को बंद करने के लिए टमाटर का जूस निकाल कर त्वचा पर लगाएं. सूखने के बाद धो लें. फिर ऐस्ट्रिंजैंट लगाएं. 200 एमएल पानी में 3-4 बूंदें टी ट्री औयल मिला कर स्प्रे बोतल में भर लें. फिर दिन में 3-4 बार त्वचा पर स्प्रे किया करें. इस से औयलीनैस भी खत्म होगी व पिंपल्स भी नहीं होंगे.
*
मैं एक कामकाजी महिला हूं. मेरे चेहरे पर ऐजिंग के निशान दिखने लगे हैं, साथ ही त्वचा पिग्मैंटेड भी है. मैं घरेलू उपाय के तौर पर क्या करूं जिस से मुझे आराम मिले?
नारियल पानी को ठंडा कर के उस में रुई का फाहा डुबो कर हलका सा निचोड़ें और उसे पूरे चेहरे पर मलें. नारियल पानी का यह कोल्ड क्रंपै्रशन पिग्मैंटेशन और ऐजिंग से छुटकारा दिलाने में मददगार होगा.
*
मैं 32 वर्षीय सेल्सगर्ल हूं. मेरी समस्या यह है कि गरमियों में मेरे होंठ ड्राई हो जाते हैं. उन में पपड़ी सी आ जाती है. खून भी निकलने लगता है. मैं क्या करूं जिस से होंठ मुलायम रहें?
स्किन में ड्राइनैस की वजह से होंठ ड्राई हो सकते हैं. गरमियों में हवा में खुश्की के कारण भी ऐसा होता है. अत: होंठ नरम व मुलायम रहें इस के लिए नाभि पर नारियल तेल लगाएं. होंठों पर क्रीम बेस्ड लिपस्टिक या लिपबाम लगाएं. दिन में थोड़ीथोड़ी देर में आप पानी पीती रहें. फलों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें.
– समाधान ब्यूटी ऐक्सपर्ट मीनू अरोड़ा के सहयोग से