मैं 22 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या मेरे चेहरे के कीलमुंहासों को ले कर है. इन की वजह से मेरा चेहरा बेहद खराब दिखता है. मैं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्रयोग कर चुकी हूं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. कृपया कोई घरेलू उपाय बताएं, जिस से मेरी इस समस्या का समाधान हो जाए?
कीलमुंहासों का कारण जहां कई बार धूलमिट्टी, प्रदूषण होता है, वहीं कई बार शारीरिक समस्या भी होती है जैसे खून में खराबी, पेट का साफ न होना, पेट में कीड़े होना आदि. कीलमुंहासों से छुटकारा पाने के लिए सब से जरूरी है कि चेहरे को साफ रखा जाए ताकि उस पर धूलमिट्टी न जमे. इस के लिए दिन में चेहरे को कम से कम 2 बार मैडिकेटिड साबुन से धोएं. इस के अलावा नीबू के रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल डाल कर मिश्रण तैयार करें और उसे चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं. उस के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें. मुंहासों के दागों को हटाने के लिए मुंहासों पर आलिव औयल की मसाज करें. मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाउडर व गुलाबजल का पैक भी चेहरे पर लगाना फायदेमंद रहता है.
*
मैं 40 वर्षीय महिला हूं. मेरे चेहरे पर बहुत झांइयां हैं, जिस से चेहरा बेरौनक दिखता है. मैं ने झांइयों को हटाने के लिए कई ब्यूटी ट्रीटमैंट्स लिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चेहरे से झांइयों को हटाने का कोई घरेलू उपाय बताएं?
झांइयां अकसर बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती जाती हैं, जिस से चेहरा खराब दिखता है. झांइयों का कारण तेज धूप व स्वास्थ्य ठीक न होना भी हो सकता है. इन से छुटकारा पाने के लिए कच्चे आलू को घिस कर चेहरे पर लगाएं. कच्चे टमाटर को पीस कर चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद रहता है. इस के अलावा केले के पल्प को चेहरे पर पैक की तरह लगाने से भी झांइयां कम होती हैं.
*
मैं 25 वर्षीय युवती हूं. मैं अपने चेहरे की सांवली रंगत से बहुत परेशान हूं. कुछ ही दिनों बाद मेरा विवाह होने वाला है. मैं चाहती हूं कि मैं अपने खास दिन पर खूबसूरत दिखूं. चेहरे को नैचुरल रूप से गोरा करने के घरेलू उपाय बताएं?
त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हलदी, चंदन पाउडर, बेसन और दूध का लेप त्वचा पर लगाएं. ऐंटीऔक्सीडैंट के गुणों से भरपूर हल्दी और चंदन त्वचा में कसाव लाते हैं और बेसन मृत त्वचा को हटा कर त्वचा का प्रोटीन उपलब्ध कराता है तो दूध त्वचा की रंगत को निखार कर उसे मुलायम बनाता है. इस के अलावा आप चीनी, नीबू का रस व औलिव औयल को मिला कर स्क्रब तैयार करें और चेहरे पर लगाएं. इस से भी चेहरे की रंगत में निखार आएगा.
*
मैं 22 वर्षीय युवती हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं और साथ ही वे बेजान और शुष्क भी हो गए हैं. कृपया बालों की केयर का तरीका बताएं ताकि मेरे बाल घने व मुलायम हो जाएं.
बाल झड़ने का कारण शारीरिक रूप से स्वस्थ न होना भी हो सकता है. कई बार खानपान में पोषक तत्त्वों की कमी भी बालों की ग्रोथ पर असर डालती है. उन्हें झड़ने से बचाने के लिए मेथी के बीजों को रात को पानी में भिगो दें और सुबह पीस कर पेस्ट को बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें. इस के अलावा आंवला पाउडर में 2 चम्मच नीबू का रस मिला कर पेस्ट बनाएं और उसे बालों की जड़ों यानी स्कैल्प में अच्छी तरह लगाएं. पेस्ट के सूखने के बाद कुनकुने पानी से धो लें. ये उपाय यकीनन आप के बालों को घना व मुलायम बनाने में मददगार होंगे.
*
सनटैनिंग की वजह से मेरी त्वचा डार्क हो गई है. टैनिंग हटाने का घरेलू उपाय बताएं?
कच्चा दूध या कच्चे दूध की क्रीम सनटैन वाली त्वचा के इलाज में मददगार होती है. इस के अलावा कच्चा आलू भी सनटैन से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है. कच्चे आलू को कद्दूकस कर उस के रस को प्रभावित त्वचा पर अच्छी तरह लगा कर आधे घंटे तक सूखने दें. इस के बाद त्वचा को ताजे पानी से धो लें. चाहें तो इस रस में नीबू की कुछ बूंदें भी मिला लें. इस से टैनिंग हटने में मदद मिलेगी, क्योंकि नीबू ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है. कई बार टैनिंग की वजह से त्वचा लाल भी हो जाती है. इस के लिए दही को प्रभावित जगह पर लगाएं. दही त्वचा को ठंडक देने के साथसाथ त्वचा की लाली को भी कम करता है.
*
मेरी आंखें छोटी हैं. मुझे आईलाइनर व काजल लगाने की तकनीक बताएं ताकि आंखें बड़ी दिखें?
आंखें छोटी हैं तो आईलाइनर ऐसे लगाएं कि आईब्रोज पतली दिखें. आईशैडो आईलिड के साथसाथ नीचे की आईलैशेज पर भी लगाएं. काजल आंखों के ऊपर व नीचे दोनों तरफ लगाएं.
*
मैं अपने दोमुंहे बालों से परेशान हूं जिस की वजह से मुझे बारबार बालों की ग्रूमिंग करानी पड़ती है. कोई घरेलू उपाय बताएं जिस से मेरी समस्या का समाधान हो?
दोमुंहे बालों के लिए पपीता लें और छील कर बीज निकाल दें और उसे मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें. पेस्ट में दही मिला लें और बालों व स्कैल्प पर लगाएं. आधे घंटे बाद कुनकुने पानी से धो लें.
– समाधान ब्यूटी ऐक्सपर्ट संगीता सभरवाल के सहयोग से.