शरदकाल में आप की अलमारी में नई ताजगी तो आ ही जाएगी, साथ ही एसेसरीज में भी कई बदलाव आ जाएंगे. पिछले साल के मफलरों से इतर सोचिए और उन एसेसरी ट्रैंड्स को अपनाने को तैयार हो जाइए जो सर्दी के मौसम को मजेदार बना देंगे.
मौसम की भविष्यवाणी करने वालों के मुताबिक, चारों ओर चमक बिखरी है. गले के हार से ले कर अंगूठियों तक, हरेक चमक में मौसम का मिजाज छिपा है. लाइमरोड की इनहाउस स्टाइलिस्ट नताशा टेटे ने सब से ज्यादा फैशनेबल एसेसरीज की लिस्ट तैयार की है जिन में औटम अपील है.
शहरी हो गई पाजेब
अब पायल निकाल लीजिए. ये ट्रैंड कर रही हैं. हालांकि आप को मौजूदा कलैक्शन में कुछ चीजें जोड़नी होंगी :
रोज गोल्ड ग्लोरी : एंकलेट वर्ल्ड में समकालीन रंग सिर चढ़ कर बोल रहे हैं. पाउडर पिंक ड्रैस के साथ गुलाबी सुनहरी पायल पहनें तो इस औटम में आप के हलके रंग की पोशाकों के साथ एसेसरीज का जलवा देखते ही बनेगा.
चार्म्ड टू परफैक्शन : मनमोहक पायल तो रहनी ही रहनी है. ये सुंदर और शानदार हैं. इस ठंड में ये आप के कैजुअल काफतान और डेनिम अटायर्स को पूरी तरह अनोखा बना सकती हैं. आप चाहें तो इसे आदिवासी जनजीवन की प्रतिकृतियों वाली मैक्सी पोशाकों, टैटर्ड शौर्ट्स और टी डुओज के साथ भी पहन सकती हैं.
क्रिस्टल एड टू : टू रिंगकमएंकलेट तो सुपर ट्रैंडी है. अगर आप को इंडोवैस्टर्न लुक भाता है तो क्रिस्टल स्टडेड पायल निश्चितरूप से भाएगा. आप इसे कढ़ाई वाले ईवनिंग गाउन के साथ पहन सकती हैं. आप इसे सभी एथनिक अटायर्स के साथ भी पहन सकती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स