त्योहारों का मौसम आ चुका है. त्योहार के मौसम में हर कोई सुंदर दिखना चाहत है. लेकिन त्योहार के समय बढ़ते काम के कारण आप ना तो पार्लर जा पाती हैं और ना ही अपनी त्वचा का ख्याल रख पाती हैं. ऐसे में घर के काम से कुछ समय निकाल कर आप अपनी त्वचा की रंगत बदल सकती हैं.
घर पर बनाए गए फेस मास्क त्वचा में निखार लाने के लिए सबसे उपयुक्त होते हैं. प्राकृतिक सामग्री जैसे केला, पपीता, जौ, एलोवेरा, शहद, आदि चीजें आपकी त्वचा में चमक व निखार लाते हैं. घर पर फेस मास्क बनाने के ये नुस्खे जरूर जान लें.
- आप शहद और केले से फेस मास्क बना सकती हैं. आधे पके केले को मसल लें, उसमें दूध, एक बड़ा चमम्च चंदन पाउडर और आधा बड़ा चम्मच शहद मिला लें. अब इस मास्क को 20-25 मिनट तक चेहरे पर लगाए रहें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह मास्क तैलीय तव्चा के लिए लाभदायक है. आपको बता दें कि चंदन पाउडर त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाता है, जबकि केला त्वचा में नमी बनाए रखता है.
- गुड़हल या जावाकुसुम के फूलों को एक से छह की अनुपात में रातभर ठंडे पानी में रख दें. अगले दिन फूलों को पीस लें. इसे छान लें और पानी रखे रहें. फूलों में तीन छोटा चम्मच जौ, दो बूंद टी ट्री औयल और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल करें. गुड़हल का फूल त्वचा की सफाई करने के साथ ही रंग भी साफ करता है.