चेहरे की रौनक बढ़ाने और चेहरे को सही आकर में रखने के लिए आज कल फेस टूल्स या ब्यूटी टूल्स का काफ़ी इस्तेमाल किया जा रहा है. टीनएजर से लेकर एडल्ट्स सभी इन टूल्स का प्रयोग करते हैं. ब्यूटी टूल्स का इस्तेमाल करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे चेहरे पर रौनक आती है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स अच्छे से आपकी स्किन में अब्सोर्ब होते हैं. आप अपनी स्किन को ग्लोइंग ओर जवां रखने के लिए ब्यूटी केयर टूल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये टूल्स अलग अलग प्रकार के हीलिंग स्टोन कि मदद से बनाए जाते हैं और हर टूल की अलग खासियत होती है. चलिए जानते हैं इन सभी ब्यूटी टूल्स के बारे में –

1). फेस रोलर (face roller)-

स्किन केयर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टूल फेस रोलर है. इसका इस्तेमाल करने से फेस का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे आपकी स्किन में किसी भी प्रोडक्ट को अच्छे से सोखने की क्षमता बढ़ जाती है और उन प्रोडक्ट्स का प्रभाव भी बढ़ जाता है. फेस रोलर के रोज़ाना इस्तेमाल से फाइन लाइन और रिंकल्स (झुर्रियां) जैसी समस्याएं भी धीरे धीरे खत्म हो जाती हैं. फेस रोलर कई प्रकार के मटेरियल से बने होते हैं जैसे कि जेड, रोज़ क्वार्ट्ज, अमेथिस्ट या मेटल. अपने स्किन प्रॉब्लम के अनुसार इनको खरीदा जा सकता है और इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. रोलर का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर सेरम या मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाएं और फिर दस मिनट तक मसाज करें.

ये भी पढ़ें- 4 TIPS: फेस एसिड से पायें खूबसूरती

2). गुआ शा (Gua sha)-

गुआ शा एक प्रकार का सपाट पत्थर होता है जो जेड पत्थर से बना होता है. यह पत्थर चेहरे के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है. जेड पत्थर काफी ठंडा होता है जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन रिलैक्स हो जाती है. यह पत्थर आपकी रंगत को सुधारने में भी फायदेमंद साबित होता है. गूआ शा का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. इसकी मदद से स्किन के बेजान स्किन सेल्स को निकाला जा सकता है और यह टूल आपके चेहरे की सूजन को कम करने में भी असरदार होता है. अपनी स्किन पर पहले सीरम या ऑयल लगाने के बाद आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपके फेस को लिफ्ट करने में भी मदद करता है, जिससे स्किन और भी जवां दिखती हैं.

3). कॉलेजन रोलर (Collagen roller)-

कॉलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है जो हड्डियों, मांसपेशियों और स्किन में पाया जाता है. चेहरे पर ग्लो के लिए कॉलेजन का होना बहुत ज़रूरी है. बढ़ती उम्र से साथ शरीर में कॉलेजन की मात्रा कम होती जाती है. स्किन की एजिंग कॉलेजन की कमी से होती है लेकिन इस टूल के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को यंग रख सकती हैं. कॉलेजन रोलर एक ऐसा फेस टूल है जो आपकी स्किन में कॉलेजन की मात्रा को बनाए रखने में लाभदायक होता है. इस रोलर में काफी सारी नुकीली सुइयां लगी होती हैं जो आपकी स्किन में पेनेट्रेट कर के कॉलेजन को बूस्ट करती हैं. कॉलेजन रोलर के इस्तेमाल से आप बेहद ख़ूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

4). आइस ग्लोब (ice globe)-

आइस ग्लोब्स स्किन को ठंडा रखने में मदद करते हैं. इस टूल के इस्तेमाल से चेहरे की रेडनेस और सूजन कम होती है. चेहरे से फाइन लाइन्स को हटाने में यह टूल काफी फायदेमंद साबित होता है. आंखों पर आइस ग्लोब को मसाज करने से थकावट दूर होती है और डार्क सर्कल्स भी कम हो जाते हैं. आइस रॉलिंग आपकी स्किन को टाईट रखती है जिससे स्किन जवां नजर आती हैं. ठंडा करके इस्तेमाल करने से आइस रोलर से होने वाला लाभ बढ़ जाता है. इसलिए, इस्तेमाल करने से 10 मिनट पहले आइस ग्लोब्स को फ्रिज में रख दें और फिर ठंडा होने के बाद पूरे चेहरे पर इससे मसाज करें.

ये भी पढ़ें- काजल लगाते समय रखें इन बातों का खयाल 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...