वह दिन गया जब पिंक, औरेंज और रेड लिपस्टिक के शेड काफी ट्रेंड में थे. आजकल लिपस्टिक के कई नए शेड्स ट्रेंड में हैं. तमाम ब्रैंड्स इन दिनों बाजार में अपने नए शेड्स लेकर आ रहे हैं. फैशनेबल दिखने की चाहत रखने वाली हर युवती इन लिप कलर को अपना कर अपने लुक को निखार सकती हैं फिर चाहे डेली रूटीन हो या शादी और पार्टी का मौका, ये शेड्स हर जगह अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बना रहे हैं.
कौपर शेड
शाम की पार्टी के लिए यह जीवंत और बोल्ड मटैलिक कलर है, जिसके ऊपर कोई भी रेगुलर मैट लिपस्टिक लगाई जा सकती है. ऐसा करने से आपके होंठों को पाउटी लुक मिलेगा और आप सबसे खास दिखाई देंगी. मटैलिक कौपर गोल्ड की यह खासियत है कि वह किसी भी लिपस्टिक पर अपनी चमकीली झिलमिलाहट छोड़ देता है. मटैलिक लिप शेड्स आपको '1970' के दौर में वापस ले जाते हैं. सिंपल लुक में इस शेड की लिपस्टिक लगाने से होंठों की खूबसूरती और उभरती है. रिफ्लेक्टिव इफेक्ट देने के लिए आप अपने लिप कलर पर लिप ग्लौस भी लगा सकती हैं.
पर्पल बेरीज शेड
अगर हम लिपस्टिक के शेड्स की बात करें तो इन दिनों कलर्ड बेरीज, डार्क वायलेट, बैंगनी और ब्लूबेरी इन हैं. देखने में ये कलर्स वेस्टर्न हैं लेकिन इंडियन स्किन पर भी बखूबी जंचते हैं. आज की मौडर्न लड़कियां, जिसे अपनी पर्सनैलिटी के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, इस शेड को अपने ब्यूटी किट में जरूर शामिल कर सकती है. बैंगनी (पर्पल) रंग की लिपस्टिक से होंठों को सजा कर आप इसके साथ मैंचिंग या मिक्स कलर के आउटफिट्स भी पहन सकती हैं. साथ ही इसी रंग से मिलता-जुलता या शाइनी आईलाइनर लगाने पर यह बोल्ड लुक देगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन