एक समय था नौट्स काफी चलन में था. अब एक बार फिर से यह स्टाइल फैशन में है. जी हां, 90 के दशक का फैशन स्टाइल नौट्स एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है. लेकिन हां इतना जरूर है कि इसबार बदले जमाने के हिसाब से इस नौट्स का अंदाज जरा हटके है.

नौट्स काफी ट्रेंड में है लेकिन अगर आपको नौट्स बांधना पसंद नहीं है, तो आप इसकी जगह रिबन का इस्तेमाल कर सकती हैं और फैशनेबल दिख सकती हैं, क्योंकि अब आपको ड्रेस में रिबन वाले नौट्स का भी विकल्प मिलेगा. आइये जानें इसके बारें में यहां.

नौट की जगह रिबन

नौट्स फैशन स्ट्रीट स्टाइल के तौर पर 90 के दशक में बहुत फैमस था. लड़कियां अपनी लूज फिट शर्ट को जींस के साथ पहनते वक्त कमर की तरफ से नौट बांध लेती थीं. यह स्ट्रीट ट्रेंड अब वापस आया है, जिसमें शर्ट के वेस्ट वाले हिस्से से रिबन निकाले गए हैं, ताकि उन्हें नौट किया जा सके. यानी अब पहले की तरह आपको शर्ट को नीचे से बांधने की जरूरत नहीं.

स्लीव्स, बेल्ट और नेकलाइन में

नौट सिर्फ शर्ट में ही नहीं, बल्कि स्लीव्स, बेल्ट और नेकलाइन में भी आ रहा है. इतना ही नहीं फैंसी टौप के साथ बैक में भी नौट्स आ रहे हैं जो आपको जरा दूसरो से हटकर और आकर्षक लुक देते हैं. इससे ड्रेस को थोड़ा वौल्यूम भी मिलता है. डेनिम शर्ट के साथ भी नौट का कौम्बिनेशन अच्छा लगता है. आपके इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि यह स्टाइल हर किसी के ऊपर फबता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...