ब्यूटी प्रोडक्ट्स में सोने का महीन चूर्ण या सोने के कागज जैसे पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. त्वचा की कई समस्याएं दूर करने में सोने का महत्त्वपूर्ण योगदान है.
त्वचा और त्वचा की सुंदरता बढ़ाने में सोने का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है यह सवाल हर किसी के मन में उठ सकता है. इसीलिए आइए जानते हैं कि सोना हमारी त्वचा के लिए कितना और कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है.
दूर करे दाग और झुर्रियां: झुर्रियां और दागरहित त्वचा हर किसी की चाहत होती है. सोने से त्वचा का ढीलापन दूर होता है और त्वचा कसावदार और चमकदार नजर आती है. त्वचा की कोशिकाएं सक्रिय होती हैं, जिस से झुर्रियां और दाग दूर होते हैं.
रक्तसंचार में वृद्धि: स्वर्णमिश्रित प्रोडक्ट्स से त्वचा में रक्तसंचार बढ़ता है. सोने में मौजूद घटक त्वचा की कोशिकाएं और धमनियों को उत्तेजित करते हैं जिस से त्वचा खिल उठती है और तरोताजा नजर आती है.
बढ़ती उम्र कम करे: रूखी त्वचा की वजह से व्यक्ति समय से पूर्व ही बूढ़ा नजर आने लगता है. सोने में मौजूद घटक त्वचा का रूखापन कम कर के त्वचा नम बनाते हैं, जिस से त्वचा पर झुर्रियां जल्दी नहीं पड़तीं.
कोलेजन पर नियंत्रण: 25 साल की उम्र के बाद त्वचा में कोलेजन का स्तर धीरेधीरे कम होने लगता है. लेकिन त्वचा पर सोने का इस्तेमाल करने से त्वचा में स्थित कोलेजन के स्तर में नियंत्रण बना रहता है.
सूर्य की किरणों से बचाव: सूर्य की तेज किरणों की वजह से त्वचा काली पड़ने लगती है और त्वचा में स्थित मेलालिन का स्तर बढ़ जाता है लेकिन स्वर्ण पैक, क्रीम या मौइश्चराइजर लगाने से त्वचा में स्थित मेलालिन कम किया जा सकता है.