बेसन का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ चेहरे पर निखार और त्वचा को टोन करने के लिए भी आप कर सकती हैं. अगर आप बेसन का  नियमित तौर पर इस्तेमाल करेंगी तो आपके त्वचा संबंधी बीमारी भी दूर हो सकती हैं.

बेसन आपके चेहरे की गंदगी को काफी हद तक साफ करता है. इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा तरोताजा रहता है. आप बेसने को चेहरे के अलावा पूरे शरीर पर भी लगा सकती हैं. इससे आपके त्वचा में निखार आएगा. तो चलिए जानते हैं आपके त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है बेसन.

बेदाग त्वचा के लिए बेस्ट हैं ये घरेलू फेस मास्क

1. मुंहासे दूर करने में

बेसन कील मुंहासों को दूर करने में भी काफी फायदेमंद है. अगर बेसन को चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर लगाया जाए तो चेहरे के कील-मुंहासे बहुत तेजी से समाप्त होते है. अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के गहरे दाग और धब्बे हैं तो आप बेसन और चंदन के पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे भी डालकर चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे दाग हल्के होते है.

2. ड्राई स्किन के लिए

बेसन को दूध की मलाई के साथ मिलाकर लगाने पर आपके त्वचा को मौश्चराइज करती है जिससे त्वचा की नमी बनी रहती है और ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है. इस फेस मास्क का प्रयोग करने से आपकी त्वचा अधिक गोरी और चमकदार दिखती है.

गरमी के मौसम में ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

3. औयली स्किन के लिए

चार बड़े चम्मच बेसन में दो चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच शहद मिलाकर इसे चेहर और गर्दन पर लगाएं. पंद्रह मिनट के बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें. यह पेस्ट तैलीय त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इसके अलावा इससे स्किन पर प्राकृतिक निखार भी आती है.

4. स्क्रब के लिए

स्क्रब से चेहरे पर मसाज के बाद चेहरा बिल्कुल फ्रश दिखता है. आप बेसन का भी स्क्रब तैयार कर सकती हैं. बेसन में थोड़ा सा चावल का आटा, औयल, हल्दी, औलमंड और दही मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. यह चेहरे की मृत कोशिकाओं को दूर करने के लिए सबसे बढ़िया स्क्रब माना जाता है और इस बनाना भी काफी आसान है.

घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

5.  शरीर के बाल हटाने में

बेसन को पानी में मिलाकर उबटल बना लें और नहाते समय इस उबटन को पूरे शरीर में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इससे शरीर के बाल कम होते है. इस तरह आप बेसन का इस्तेमाल  उबटन के लिए कर सकती हैं.

posted by – Saloni

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...